राजस्थान बूंद बूंद सिंचाई योजना| ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म

बूंद बूंद कृषि कनेक्शन राजस्थान|बूंद बूंद कृषि कनेक्शन 2022|बूंद बूंद कृषि कनेक्शन| राजस्थान बूंद बूंद सिंचाई योजना ऑनलाइन फॉर्म|Rajasthan bund bund sinachi yojana in hindi

राजस्थान के प्यारे वासियों आज हम अपनी साथी कल में बूंद बूंद सिंचाई जानकारी लेकर आए हैं| राजस्थान की सरकार ने  बूंद बूंद सिंचाई योजना की शुरुआत की है| इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार राजस्थान बूंद बूंद सिंचाई योजना का लाभ ले सकते हैं|

राजस्थान के किसानों को राहत पहुंचाने के मकसद से ‘बूंद-बूंद सिंचाई योजना’ के तहत अब बिजली के बिल में कमी करने का निर्णय लिया है। सरकार की इस घोषणा के बाद जिन किसानों ने पूर्व में अपने खेतों में बूंद-बूंद सिंचाई योजना के तहत कनेक्शन ले रखा है|उन्हें अब सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी के बाद 2.10 रुपए के स्थान पर महज 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिल भरना पड़ेगा|

बूंद बूंद कृषि कनेक्शन 2022

राजस्थान के प्यारे वासियों राजस्थान बूंद बूंद सिंचाई योजना 2022 के तहत आप कृषि कनेक्शन लेकर बूंद बूंद सिंचाई योजना का लाभ उठा सकते हैं| राजस्थान सिंचाई योजना के लिए राजस्थान सरकार भारी सर्व सिटी दे रही है ताकि राजस्थान के किसान खेती के स्तर को ऊपर ले जा सके इसलिए राजस्थान सरकार ने बूंद बूंद सिंचाई योजना की शुरुआत की है|

इस योजना के तहत राजस्थान योजना में को ध्यान से पढ़िए हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार राजस्थान बूंद बूंद सिंचाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| इस योजना के तहत आपके खेतों में नालियां नालियां ड्रिफ्ट खेतों में बिछा दी जाएंगी सिंचाई खुद होगी इस योजना से आपकी पानी की बचत होगी|

राजस्थान बूंद बूंद सिंचाई योजना ऑनलाइन आवेदन

  • राजस्थान बूंद बूंद सिंचाई योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद राजस्थान बूंद बूंद सिंचाई योजना का एक लिंक दिखाई देगा|
  • उस लिंक पर क्लिक करिए|
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद सिंचाई योजना का एप्लीकेशन फॉर्म  दिखाई देगा|
  • एप्लीकेशन  फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक से भरिए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
  • राजस्थान बूंद बूंद सिंचाई योजना 2022 में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं|

प्यारे दोस्तों राजस्थान बूंद बूंद सिंचाई योजना 2019 की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इस योजना से संबंधित प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिसे आप राजस्थान की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|

31 thoughts on “राजस्थान बूंद बूंद सिंचाई योजना| ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म”

  1. इस कनेक्शन का भारी बिल कब तक भरना पड़ता ह ?
    अतार्थ कनेक्शन के कितने साल या महीने बाद साधरण श्रेणी में बदल जाता ह ?

    Reply
  2. महज़ इस योजना का बिल कितने रुपए पर यूनिट आता है

    Reply

Leave a Comment