पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम|Punjab Kisan Credit Limit Scheme

पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना|किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम|Punjab Kisan Credit Limit Scheme|Punjab Kisan Credit Limit yojana

प्यारे दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल में पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम की जानकारी देने जा रही है| हम आपको बताएंगे कि किसान क्रेडिट लिमिटेड स्कीम क्या है| आप किस प्रकार Punjab Kisan Credit Limit Scheme लाभ उठा सकते हैं|राज्य के पशु पालक भी अब कृषि करने वाले किसानों की तरह किसान क्रेडिट लिमिटें बना सकेंगे। पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि अब पशु पालन के पेशे के साथ जुड़े किसानों को अपने कारोबार चलाने के लिए रोज़ाना के होने वाले खर्चे, जैसे कि पशूओं की ख़ुराक, दवाएँ, मज़दूरी, बिजली पानी के बिलों आदि का खर्चा चलाने के लिए बहुत ही कम दरों पर बैंक लिमिटों की सुविधा की शुरुआत की गई है।

बताया कि हरेक पशु पालक अपनी सुविधा के मुताबिक यह लिमिटें बना सकता है। इस स्कीम के अंतर्गत पशु पालक को प्रति परिवार 3 लाख रुपए की राशि 4 प्रतिशत ब्याज पर बैंकों से दिलाई जाएगी। इसका छोटे और भूमि रहित पशु पालकों को लाभ होगा, क्योंकि 1.60 लाख रूपए तक की राशि लेने के लिए ज़मीन आदि की सिक्योरिटी की ज़रूरत नहीं होगी, उसके पास सिफऱ् पशूओं का होना ही ज़रूरी है।

पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना

उन्होंने साथ ही बताया कि पशु पालकों को अपेक्षित राशि उसको जारी किए हुए कार्ड से समय-समय पर निकलवा सकते हैं और किसान क्रेडिट कार्ड की तरह साल के एक दिन पूरी लिमिट वापस करके नई लिमिट बना सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लिमिट बनाने के लिए किसी किस्म की कोई फीस आदि बैंक द्वारा नहीं ली जाएगी।

Punjab Kisan Credit Limit Scheme Highlights

Contents

योजना का नाम पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम 
इनके द्वारा शुरू की गयी पंजाब मुख्यमंत्री जी के द्वारा
लॉन्च की तारीक 1 जुलाई 2020 को
लाभार्थी पशुपालन
उद्देश्य लोन प्रदान करना 

किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम योजना के लाभ

इस स्कीम के अंतर्गत पशु पालक को प्रति परिवार 3 लाख रुपए की राशि 4 प्रतिशत ब्याज पर बैंकों से दिलाई जाएगी।

प्रति पशु लिमिट की राशि भी निर्धारित कर दी गई है, जो कि भैंस और विलायती गाय के लिए 61,467/- रुपए,

देसी गाय के लिए 43,018/- रुपए,

भेड़/बकरी के लिए 2,032/- रुपए,

मादा सूअर के लिए 8,169/- रुपए,

बॉयलर के लिए 161/- रुपए

अंडे देने वाली मुगऱ्ी के लिए 630/- रुपए प्रति पशु प्रति 6 महीने के लिए है।

Kisan Credit Limit Scheme के लिए पात्रता

  • क्योंकि 1.60 लाख रूपए तक की राशि लेने के लिए ज़मीन आदि की सिक्योरिटी की ज़रूरत नहीं होगी|
  • उसके पास सिफऱ् पशूओं का होना ही ज़रूरी है।
  • आवेदन करने वाला पंजाब का होना चाहिए|
  • इस योजना का लाभ पशुपालन करने वाले लोगों को मिलेगा|

Kisan Credit Limit yojana जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटो
  • बैंक खाते का नंबर

पंजाब कर्ज माफी योजना

पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम आवेदन कैसे करें

  • आवेदन कैसे करें दोस्तों किसान क्रेडिट लिमिट भाग लेना चाहते हैं|
  • तो आपको मैं जाना होगा जहां आपका किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया है|
  • उसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं|

Leave a Comment