पंजाब बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन|punjab berozgari bhatta online registration in hindi

 पंजाब बेरोज़गारी भत्ता योजना

Contents

कैप्टन बेरोज़गारी भत्ता योजना को पंजाब राज्य सरकार ने बेरोज़गारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की है। इस योजना के द्वारा राज्य के बेरोज़गार युवक- युवतियों को प्रति माह राशि के रूप में आर्थिक सहायता की जाती है। यह योजना राज्य के गरीब विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है।

 पंजाब बेरोज़गारी भत्ता योजना का उद्देश्य

* इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि उनके वित्तीय बोझ कम हो जाए और नौकरी पाने में सक्षम हो सकें।

* ये योजना विशेष रूप से पंजाब राज्य के बेरोजगार युवकों के लिए है।

* बोरोजगारी भत्ता योजना वित्तीय सहायता के रूप में लाभ प्रदान करती है ताकि युवाओं को वित्तीय बोझ कम किया जा सके।

* पंजाब सरकार ने बोरोजगार भत्ता कम से कम मध्यवर्ती योग्यता वाले युवाओं को 2500 रुपये प्रति माह  3 साल मुहैया कराया है।

* विकलांग बेरोजगार युवकों को भी बेरोजगारी भत्ता रु 2500 प्रति माह 3 साल की अवधि के लिए मुहैया कराया है।

* ये योजना युवाओं को बेहतर आजीविका प्रदान करेगी और उनकी जिंदगी आसान बना देगी।

* बेरोजगार युवा, जिनके पास नौकरी नहीं है, इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

 पंजाब बेरोज़गारी भत्ता योजना के लिए योग्यता

* इस योजना में के 12वीं पास, स्नातक और स्नातकोत्तर बेरोजगार युवाओ को पात्र बनाया गया है।

* इस योजना का लाभ आवेदक को नौकरी नहीं मिलने तक प्रदान किया जाएगा।

* एक वर्ष से रोजगार के आदान-प्रदान में पंजीकृत होने वाले आवेदक इस योजना के लिए पात्र हैं।

* आवेदक की पारिवारिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 पंजाब बेरोज़गारी भत्ता योजना के लिए दस्तावेज

* दो पासपोर्ट साइज की तस्वीरें।

* आय प्रमाण पत्र।

* पिछले तीन वर्षों के लिए निवास प्रमाण (वोटर पहचान पत्र, राशन कार्ड, बिजली बिल)।

* आधार कार्ड।

* आयु का प्रमाण (जन्म प्रमाणपत्र / मतदाता पहचान पत्र / स्कूल प्रमाण पत्र)।

* शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण (10 वी के बाद)।

* विशेष रोजगार विनिमय पंजीकरण कार्ड।

* बैंक डिटेल्स।

 पंजाब बेरोज़गारी भत्ता योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

* बेरोज़गारी भत्ता योजना में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करना होगाhttp://hargharcaptain.com/

* अब आप अपने आप को Register करें।

* ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सबधाणी पूर्ण भरें।

* अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को “Submit and Proceed” करें।

दोस्तों आपको पंजाब बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|

66 thoughts on “पंजाब बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन|punjab berozgari bhatta online registration in hindi”

  1. Splz sir meinu job bhut lod hai mere ghar vich bht problem chl rhi hai mere ghr vich 5 member ne 2 bro and mere papa mami mami house wife ne papa leber ne do brother ne ovi free ne papa v drinker ne sade ghr vich kine kine din bhuke rehna pe janda hai mein bht muskil na +2 kiti sarkari vich sacoloship de krke age v study Krna chahni hai meri b.a v bht muskil nal puri ho ri but mere ghr di kandisions bht khraab hai so plz koi job mil jawe ta tuhada bht dhsnwaad. Hove ga mein is karan dukhi ho k kisi vala susiyet krn di v kosis kiti mere ghr che mere mom g v bht bimàr rhnde ne smj nhi andi ghr che brother v vehle rhnde ne na koi job krde na kuj papa v puri trha khrcha ni de pande te mami v mansik tbiyat kharaab hoon karn meinu koi hall ni mil riha sade tuc ghr a k jdo mrji chk kr skde kichn che v ki sade problem chl ri so plz benti kragi job da hall kro thnku

    Reply

Leave a Comment