प्रवासी राहत मित्र एप डाउनलोड|Pravasi Rahat Mitra App Download

प्रवासी राहत मित्र एप|prawasi rahat mitra app|prawasi rahat mitra app download|parvasi rahat mitra app|UP प्रवासी राहत मित्र ऐप|

प्यारे दोस्तों आज हम अपने इसआर्टिकल में प्रवासी राहत मित्र एप की जानकारी देने जा रहे हैं| हम आपको बताएंगे कि प्रवासी राहत मित्र एप क्या है| किस प्रकार यूपी प्रवासी राहत मित्र ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं| यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने prawasi rahat mitra app लॉन्च की है|प्रवासी मजदूरों को UP में ही रोजगार दिलाने की दिशा में योगी सरकार ने लॉन्च किया|यूपी सरकार के मुताबिक, ‘प्रवासी राहत मित्र’ एप की मदद से मजदूरों का डेटा कलेक्ट कर भविष्य में उन्हें उनके कौशल के हिसाब से नौकरी और आजीविका प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी|

लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए योगी सरकार ने एक एप लॉन्च किया है| इसका नाम ‘प्रवासी राहत मित्र’ एप है| योगी सरकार के मुताबिक इस एप को लॉन्च करने का मकसद इन मजदूरों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना है|साथ ही एप की मदद से मजदूरों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने में भी सहूलियत होगी|इन प्रवासी नागरिकों के रोजगार और आजीविका के लिए रोडमैप बनाने में मदद मिलेगी|

UP प्रवासी राहत मित्र ऐप|prawasi rahat mitra app

Contents

इस एप के जरिए शेल्टर केंद्र में ठहरे व अन्य कारणों से पहुंचे प्रवासी श्रमिकों व कामगारों का विवरण होगा|एप में हर व्यक्ति की मूलभूत जानकारी मसलन, नाम, शैक्षिक योग्य, अस्थायी और स्थायी पता, बैंक अकाउंट का विवरण, कोरोना स्क्रीनिंग के साथ ही 65 से ज्यादा जानकारी एकत्र की जाएगी|इस एप में डाटा का डुप्लीकेशन न हो इसके लिए यूनिक मोबाइल नंबर को आधार बनाया गया है. इस आइप की एक और विशेषता यह भी है कि यह ऑनलाइन के साथ ही ऑफ़लाइन भी काम करता है|

Uttar Pradesh Pravasi Rahat Mitra App Highlights

ऍप का नाम यूपी प्रवासी राहत मित्र एप
इनके द्वारा शुरू किया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा
लाभार्थी राज्य के प्रवासी मजदूर
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rahatup.in/

उत्तर प्रदेश प्रवासी राहत मित्र ऍप के लाभ

  • इस ऍप का लाभ दूसरे राज्य से वापस उत्तर प्रदेश में आने वाले प्रवासी मजदूरों को प्रदान किया जायेगा |
  • यूपी प्रवासी राहत मित्र एप पर  पंजीकरण करने पर, अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों  को सरकार की योजना का लाभ मिल प्रदान किया जायेगा ।
  • इसके साथ  राज्य सरकार मजदूरों को उनकी योग्यता और कौशल  के अनुसार  भविष्य में नौकरी  प्रदान करने  के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के लिए प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य को भी ट्रैक करेगा।
  • इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सभी प्रवासी मजदूरों को इस ऍप को डाउनलोड करके अपन पंजीकरण करना  होगा|

जनसुनवाई- समाधान उत्तर प्रदेश पोर्टल

यूपी प्रवासी राहत मित्र एप डाउनलोड|Pravasi Rahat Mitra App Download

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी  राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को लाभ उठाने के लिए इस राहत ऍप को डाउनलोड करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

  • सर्वप्रथम आवेदक को उत्तर प्रदेश राहत की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा |
यूपी प्रवासी राहत मित्र एप
  • इस होम पेज पर आपको Download Rahat App का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको ऍप का लिंक दिखाई देगा आपको वहाँ से ऍप को इंस्टॉल करना होगा |इस तरह आप ऍप डाउनलोड हो जायेगा |
  • आप इस ऍप को अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है |
  • Android उपयोगकर्ताओं (Google playstore) और iPhone iOS उपयोगकर्ताओं (ऐप्पल ऐप स्टोर) के लिए UP Pravasi Rahat Mitra मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का सीधा लिंक जल्द ही यहाँ प्रदान किया जाएगा।

READ MORE  Prochesta App Download

2 thoughts on “प्रवासी राहत मित्र एप डाउनलोड|Pravasi Rahat Mitra App Download”

Leave a Comment