[पीएमवीवीवाई] प्रधानमंत्री वय वंदना योजना| ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म|

प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना|प्रधानमंत्री वय वंदना योजना|प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पीएमवीवीवाई|प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना|vaya vandana yojana in hindi|

प्यारे दोस्तों आज हम अपनी इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की जानकारी देने जा रहे हैं| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं वय वंदना योजना की शुरुआत की है|यह 60 वर्ष तथा उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं| आज के समय में बुजुर्गों के साथ कई जगह पर अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता और उनको बच्चे अपने पर भार समझते हैं| इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना को चलाया है|

इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन विकल्प चुनने पर 10 वर्षों के लिए 8% की गारंटीशुदा रिटर्न (वापसी) मिलेगी। अगर वार्षिक पेंशन विकल्प चुने तो 10 वर्षों के लिए 8.3% की गारंटीशुदा रिटर्न (वापसी) मिलेगी।

प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना

Contents

  • प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना 10 वर्षों के मासिक भुगतान पर प्रति वर्ष 8 प्रतिशत का एक निश्चित रिटर्न सुनिश्चित करती है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पीएमवीवीवाई के खरीद मूल्य के साथ पेंशन की अंतिम किस्त को 10 साल की पॉलिसी की अवधि के अंत तक पेंशनभोगी के जिन्दा रहने पर भुगतान किया जाएगा।
  • पॉलिसी तीन वर्षों के अंत में (नकदी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए), खरीद मूल्य का 75 प्रतिशत ऋण लेने की अनुमति होगी। पेंशन की किश्तों से ऋण ब्याज का भुगतान किया जाएगा। ऋण की वसूली दावे की प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी।
  • दस साल की अवधि के दौरान पेंशनरों की खरीद के दौरान चुने गए विकल्प के अनुसार पेंशन मासिक, चौथाई, छमाही, उपलब्ध हो सकती है।
  • इस योजना को सेवा कर और जीएसटी से छूट दी गई है।
  • प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) के जरिए ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों के माध्यम से खरीदी जा सकती है।
  • पति / पत्नी दोनों में से किसी की भी गंभीर बीमारी के उपचार के लिए इस योजना में समय से पहले निकासी की अनुमति भी है। ऐसे समय से पहले निकासी के मामले में योजना के खरीद मूल्य का 98 प्रतिशत वापस किया जाएगा।
  • vaya vandana yojana in hindi को चलाने की जिम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम को दी गई है।
  • पति / पत्नी के किसी भी गंभीर / टर्मिनल बीमारी के उपचार के लिए या इस योजना में समय से पहले निकासी की अनुमति भी है। ऐसे समय से पहले निकासी के मामले में, योजना खरीद मूल्य का 98 प्रतिशत वापस कर दिया जाएगा।
  • वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस योजना को चलाने की जिम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम को दी गई है।

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana

आर्टिकल किसके बारे में है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
किस ने लांच किया? भारतीय जीवन बीमा निगम
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2022

PM Vaya Vandana Scheme 2021- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना  योजना के तहत 1000 से लेकर 10 ,000 रूपये तक की पेंशन भी मिलती है | इस PM Vaya Vandana Scheme 2021 के अंतर्गत 10 वश तक 8 % की निश्चित सालाना रिटन्स की गारंटी के साथ पेंशन सुनिश्चित की जाती है |निवेश सीमा बढ़ने से सीनियर सिटिज़न को प्रतिमाह Miximum 10 हज़ार रूपये जबकि Minimum 1000 रूपये पेंशन धनराशि प्रतिमाह मिलने की गारंटी होती है |दरअसल पेंशन के रूप में ब्याज की ही रकम मिलती है |इसका मतलब है अगर आपने 15 लाख रूपये जमा किये है तो वो 8 % की दर से इस पर साल का 1 लाख 20 हज़ार रूपये ब्याज मिलेगा ब्याज की यह रकम मासिक तोर पर 10 – 10 हज़ार रूपये करके हर तिमाही में 30000 -30000 रूपये करके और साल में 2 बार 60000 -60000 रूपये करके या साल में एक बार 120000 रूपये रूपये करके दी जाएगी |

PM Vaya Vandana Yojana New Update

यह पालिसी योजना 10 वर्षो के लिए है | इस योजना के तहत 31 मार्च 2021 तक बेची गई पॉलिसी के लिए 7.40 प्रतिशत सालाना की दर से सुनिश्चित भुगतान किया जाएगा। PM Vaya Vandana Yojana के तहत खरीदी के समय पेंशनर मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन का चयन कर सकता है। इस योजना के अंतर्गत आप हर महीने अधिकतम लगभग 9,250 रुपये की पेंशन ले सकते हैं | हर तिमाही पर 27,750 रुपये, हर छमाही 55,500 रुपये और हर साल 1,11,000 रुपये की पेंशन हासिल कर सकते हैं | इस योजना की अवधि बढ़ाने के साथ ही सरकार ने इसमें मुख्‍य संशोधन किये है। वय वंदना योजना  के तहत हर महीने एक हजार रुपए की न्‍यूनतम पेंशन (वार्षिक) के लिए जो राशि प्रदान की जाती है, उसमें 1 लाख 62 हजार 162 रुपए तक के न्‍यूनतम निवेश के नियम में संशोधन किया गया है |

प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना|न्यूनतम|अधिकतम  इन्वेस्टमेंट

  न्यूनतम अधिकतम
उम्र 60 साल (पूरा) कोई सीमा नहीं
पालिसी अवधि १० साल
पेंशन मोड मासिक, तिमाही, छमाही तथा वार्षिक रूप से
खरीदी मुल्य Rs. 1,50,000 मासिक
Rs. 1,49,068 तिमाही
Rs. 1,47,601 छमाही
Rs.1,44,578 वार्षिक
Rs. 7,50,000 मासिक
Rs. 7,45,342 तिमाही
Rs. 7,38,007 छमाही
Rs. 7,22,892 वार्षिक
Pension Amount Rs. 1,000/- मासिक
Rs. 3,000/- तिमाही
Rs.6,000/- छमाही
Rs.12,000/- वार्षिक
Rs. 5,000/- मासिक
Rs. 15,000/- तिमाही
Rs. 30,000/- छमाही
Rs. 60,000/- वार्षिक
 

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पीएमवीवीवाई के लिए पात्रता

  • आवेदन करने वाला भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पीएमवीवीवाई  अमीर गरीब दोनों को लाभ मिल सकता है|
  • आवेदन करने वाले की आयु 60 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए|

पीएम वय वंदना योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के माध्यम से देश के वरिष्ठ नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन प्रदान की जाती है। यह पेंशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को प्रीमियम की राशि का भुगतान करना होता है।
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी टर्म 10 वर्ष है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत प्रीमियम राशि का भुगतान पेंशन के मोड के आधार पर किया जाएगा।
  • पेंशनर इस योजना के अंतर्गत मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक तथा वार्षिक पेमेंट कर सकता है।
  • यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का खरीद मूल्य कानूनी उत्तराधिकारी को प्रदान किया जाता है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना बिना किसी चिकित्सा परीक्षण के खरीदी जा सकती है तथा इस योजना के अंतर्गत समय से पहले बाहर निकलने की अनुमति कुछ विशेष परिस्थितियों में प्रदान की जाती है।
  • यदि समय से पहले लाभार्थी इस योजना से बाहर निकलता है तो उसे खरीद मूल्य का 9% प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना को खरीदने के 3 साल के बाद लाभार्थी ऋण भी प्राप्त कर सकता है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत ऋण खरीद मूल्य का 75% प्राप्त किया जा सकता है।

PMVVY Scheme 2021 के मुख्य तथ्य

  • PMVVY Scheme 2021 के तहत वरिष्ठ नागरिक की उम्र कम से कम 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए | अभी अधिकतम उम्र सीमा कोई निर्धारिक नहीं है |
  • पॉलिसी का टर्म 10 साल का होगा | कम से कम जो पेंशन होगी वह 1000 रूपये है  प्रतिमाह 3000 ,6000 रूपये /छमाही ,12000 रूपये /वर्ष  होगी | अधिकतम 30 ,000 रूपये /तिमाही ,60 ,000 रूपये /छमाही ,और 1 ,20000 रूपये प्रतिवर्ष होगी |
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2021  के अंतर्गत सीनियर सिटिज़न अधिकतम 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है |
  • इस योजना की पालिसी की अवधि 10 वर्ष की है |
  • पीएमवीवीवाई योजना देश के वरिष्ठ नागरिको को वृद्धावस्था आय सुरक्षा प्रदान करती है |
  • इस योजना के तहत आपको GST नहीं देनी होगी |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कर लाभ

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कर बचत योजना नहीं है।
  • यह योजना एक निवेश योजना है।
  • 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक 1500000 रुपए तक का निवेश 31 मार्च 2023 से पहले कर सकते हैं।
  • निवेश के आधार पर नागरिकों को ₹1000 से लेकर ₹9250 प्रति माह की पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से मिलने वाले रिटर्न पर मौजूदा कर कानूनों और समय-समय पर लागू की गई कर की दर के अनुसार कर लगाया जाता है।
  • इसके अलावा इस योजना को जीएसटी से छूट प्रदान की गई है।
  • सभी सामान्य बीमा इंश्योरेंस मे टॉम इंश्योरेंस पर 18% जीएसटी लगाया जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पर जीएसटी नहीं लगाया जाता।
  • आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत निवेश करने वाले नागरिक द्वारा कटौती का दावा नहीं किया जा सकता।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन

  • प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा|
  • उस लिंक पर क्लिक करिए|
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक से भरिए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|

प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना ऑफलाइन आवेदन

  • pradhan mantri  vaya vandana yojana मैं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी lic ऑफिस में जाकर बात करें|
  • पूछेंगे दस्तावेजों की पूर्ति कीजिए|
  • इस प्रकार आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पीएमवीवीवाई ऑफलाइन  कर सकते हैं|
  • सर्वप्रथम आवेदक को LIC की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन  दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा |इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |इसके पश्चात् आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,आधार नंबर आदि भरना होगा |
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात् आपकोअपने सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा और फिर आखिर में सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |

प्यारे दोस्तों प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं इससे आप धानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|

1 thought on “[पीएमवीवीवाई] प्रधानमंत्री वय वंदना योजना| ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म|”

Leave a Comment