प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण|ग्रामीण आवास योजना|PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण आवास योजना ‘ग्रामीण’ के क्रियान्वयन को अनुमति प्रदान कर दी है। इस योजना के तहत सभी बेघर और जीर्ण-शीर्ण घरों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस परियोजना के क्रियान्वयन हेतु 2016-17 से 2018-19 तक तीन वर्षों में 81975 रुपये खर्च होंगे। यह प्रस्तावित किया गया है कि परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2018-19 के कालखंड में एक करोड़ घरों को पक्का बनाने के लिए मदद प्रदान की जाएगी।
दिल्ली और चंडीगढ़ को छोड़ कर यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे भारत में क्रियान्वित की जाएगी। मकानों की क़ीमत केंद्र और राज्यों के बीच बांटी जाएगी। केंद्र सरकार ने अब ग्रामीण आवास योजना पर कुछ ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है, इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत वर्ष 2018 के भीतर 51 लाख घरों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत 2019 तक 1 करोड़ घरों का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने अब घरों के निर्माण की अवधि को 18-36 महीनों से घटाकर 6-12 महीनों तक लाने का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
Contents
प्रधान मंत्री आवास योजना का कार्यान्वयन – नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 23 मार्च को एक कैबिनेट बैठक में ग्रामीण को मंजूरी दे दी गई है। ग्रामीण आवास योजना पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में 2022 तक सभी के लिए आवास प्राप्त करने में सहायता करेगी। PMAY G के तहत बनाए जाने वाले घरों की संख्या 33 % बढ़कर 4 करोड़ हो गई है|सूत्रों के मुताबिक, 2016-17 में लगभग इस योजना के तहत लगभग 32 लाख घरों का निर्माण हुआ जबकि मार्च 2016 में समाप्त वर्ष में 18 लाख घरों का निर्माण हुआ था।
प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण को पुरानी इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर नवंबर 2016 में शुरू किया गया था। नयी योजना के तहत केंद्र सरकार ने वित्तीय सहायता राशि को दोगुना कर दिया है और PMAY-G के तहत घर के क्षेत्र में भी वृद्धि कर दी है।केंद्र सरकार ने 2017-18 में PMAY-G के कार्यान्वयन के लिए 15000 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं। इस योजना के तहत वित्तीय लाभ को भी 75,000 से 1.20 लाख रुपए से बढ़ा दिया गया है और क्षेत्रफल को भी 22 वर्ग मीटर से 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है। यह योजना स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी होगी जिसके तहत शौचालय के निर्माण के लिए 12000 रूपए की अतिरिक्त राशि प्रदान की जायेगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2018 में ऑनलाइन आवेदन आना शुरू हो गए हैं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर आप समाज के लिए आवेदन कर सकते हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टेशन पंजीकरण 2018 के लिए शुरू हो गए हैं| जो भी निवेदन करता प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है आजकल के माध्यम से ग्रामीण आवास योजना प्रधानमंत्री में ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है| इसको ध्यानपूर्वक पढ़िए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जानकारी मिलेगी|
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
योजना आरंभ की तिथि | वर्ष 2015 |
ऑनलाइन आवेदन की तिथि | Available Now |
योजना का प्रकार | Central Govt. Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
लाभार्थी | SECC-2011 Beneficiary |
उद्देश्य | House For all |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लक्ष्य
पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष्ता सुनिश्चित करते हुए लाभान्वितों की पहचान का कार्य सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना की सूचनाओं का प्रयोग कर किया जाएगा।
पूर्व में सहायता प्राप्त लाभान्वितों एवं अन्य कारणों से अयोग्य लोगों की पहचान के लिए सूची ग्राम सभा को दी जाएगी। अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
घरों के निर्माण की क़ीमत केंद्र एवं राज्य द्वारा समतल क्षेत्रों में 60:40 के अनुपात में तथा पहाड़ी/ उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों हेतु 90:10 के अनुपात में रखी जाएगी।
लाभान्वितों की वार्षिक सूची की पहचान ग्राम सभा द्वारा सहभागिता पूर्वक की जाएगी। मूल सूची की प्राथमिकता में परिवर्तन के लिए ग्राम सभा को लिखित में न्यायसंगत ठहराना होगा।
लाभान्वित के खाते में सीधे धनराशि स्थानांतरित की जाएगी।
फोटोग्राफ एप के माध्यम से अपलोड किए जाएंगे, भुगतान की प्रगति को लाभान्वित एप के माध्यम से देख पाएंगे।
लाभान्वित मनरेगा के अंतर्गत 90 दिनों के अकुशल श्रम का अधिकारी होगा, सर्वर से लिंक कर तकनीकी आधार पर इसको सुनिश्चित किया जाएगा।
मकानों की संरचना ऐसी होगी जो क्षेत्रीय आधार पर उपयुक्त हों, मकानों की रचना में ऐसी खासियतें रखी जाएंगी जो उन्हें प्राकृतिक आपदाओं से बचा सकें।
मिस्त्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी।
मकान बनाने में प्रयुक्त सामग्री की अतिरिक्त ज़रूरत को देखते हुए ईंटों के निर्माण हेतु सीमेंट या फ्लाई एश का मनरेगा के अंतर्गत कार्य किया जाएगा।
लाभान्वित को 70,000 रुपए तक का ऋण लेने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
मकान का क्षेत्रफल मौजूदा 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर भोजन बनाने के स्वच्छ स्थान समेत 25 वर्ग मीटर तक किया जाएगा।
परियोजना से जुड़े सभी लोगों के लिए गहन क्षमता सर्जक प्रक्रिया रखी जाएगी।
ज़िला एवं ब्लॉक स्तर पर आवासों के निर्माण हेतु तकनीकी सुविधाएं प्रदान करने के लिए मदद मुहैया कराई जाएगी।
आवासों के निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एवं केंद्र और राज्य सरकारों को तकनीकी मदद देने के लिए एक नेशनल टेकनीकल सपोर्ट एजेंसी का गठन किया जाएगा।
मकान एक आर्थिक सम्पत्ति है एवं स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डालने के साथ ही सामाजिक उन्नति में योगदान देता है। किसी परिवार के लिए रहने का स्थाई मकान होने के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष फायदे अमूल्य एवं ढेरों हैं।
निर्माण क्षेत्र भारत में दूसरा सबसे बड़ा रोज़गार प्रदाता है। इस क्षेत्र का 250 से भी ज़्यादा अधीनस्थ उद्योगों से वास्ता है। ग्रामीण आवास योजना के विकास से ग्रामीण समाज में रोज़गारों का सृजन होता है और इससे गांवों के अर्थतंत्र का विकास होता है।
रहने के लिए वातावरण बेहतर होने के अप्रत्यक्ष फायदे श्रम उत्पादकता एवं स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव के रूप में होते हैं। पोषण, स्वच्छता, माता एवं बच्चे के स्वास्थ्य समेत मानव विकास के मापदण्डों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जीवन स्तर बेहतर होता है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की विशेषताएं
- ग्रामीण क्षेत्रों में एक करोड़ आवासों के निर्माण के लिए 2016-17 से 2018-19 तक तीन वर्षों में मदद प्रदान की जाएगी। समतल क्षेत्रों में प्रति एकक 1,20,000 तक एवं पहाड़ी क्षेत्रों में 1,30,000 तक सहायता में बढ़ोतरी। 21,975 करोड़ रुपए की अतिरिक्त वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से की जाएगी। लाभान्वितों की पहचान के लिए सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना- 2011 का उपयोग। परियोजना के तहत लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी सहायता हेतु नेशनल टेकनिकल सपोर्ट एजेंसी का गठन।
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए लक्ष्य कोई एप्लीकेशन फॉर्म देने की जरूरत नहीं है ग्राम सभा द्वारा दी गई लाभार्थी सूची के अनुसार लाभ दिया जाएगा|
PMAY Gramin 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे ?
इस योजना के अंतर्गत वही ग्रामीण क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकते है जिनका नाम 2011 सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूचि में होगा |अगर आपका नाम इस सूचि में है तो आप क्षेत्रीय पंचायत से आपको ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए यूज़रनाम तथा पासवर्ड दिया जायेगा | PMAY Gramin 2021 के तहत आप इस यूज़र नाम तथा पासवर्ड से आवेदन फॉर्म भर सकते है और आवेदन करके ग्रामीण क्षेत्र के कमज़ोर वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है |और अपना पक्का घर बनाने का सपना पूरा कर सकते है | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 के अंतर्गत आवेदन तीन चरणो में पूरा किया जायेगा |
पहला चरण
- सर्वप्रथम आप प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाये इसे बाद ओफिसिअल वेबसाइट के होम पेज खलेगा होम पेज पर आपको DATA ENTRY का विकल्प दिखाई देगा |

- इसके बाद DATA ENTRY पर क्लिक कर दीजिये क्लिक करने के बाद PMAY Rural ऑनलाइन आवेदन लॉगिन लिंक खुलेगा |इसके बाद पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ यूज़र नाम पासवर्ड की मदद से पंजीकरण लॉगइन कर दे |लॉग इन होने के बाद अपनी सुविधा अनुसार यूज़र नाम पासवर्ड को बदल दे |

- इसके बाद आपको PMAY Online Login पोर्टल पर 4 विकल्प दिखाई देंगे first PMAY G ऑनलाइन आवेदन ,second आवास आप द्वारा खींची गयी फोटो का सत्यापन ,third स्वीकृति पत्र डाउनलोड करना ,FOURTH FTOके लिये ऑर्डर शीट तैयार करना |
- इन चारो विकल्प में से पहले वाले PMAY G ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करके पंजीकरण फॉर्म को ओपन कर लीजिये |
दूसरा चरण
- PMAY G के पंजीकरण फॉर्म को ओपन करने के पश्चात् पंजीकरण फॉर्म में चार प्रकार डिटेल्स First Personal Details, Second Bank A/C Details, Third Convergence Details ,Fourth Details From Concern Office भरनी होंगी|

- पंजीकरण के प्रथम भाग में लाभार्थी पंजीकरण की सभी सूचनाएं भर दीजिये तथा मुखिया का चयन करके मुखिया की सभी जानकारी उपलब्ध कराये|
तीसरा चरण
- तीसरे चरण में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के आवेदन फॉर्म को संशोधित करने के लिए के पोर्टल को यूज़र पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे तथा पंजीकरण फॉर्म को संशोधित करने के लिए पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करे |
- इस तरह आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते है |और इस योजना का लाभ उठा सकते है |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एप्लीकेशन फॉर्म
ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के लाभार्थियों का चयन 2011 सामाजिक ,आर्थिक जाति जनगणना (SECC)के आकड़ो के अनुसार किया जायेगा | Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2021 के अंतर्गत इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है | इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in/ पर पंजीकरण कर सकते है तथा क्षेत्रीय पंजायत तथा जनसेवा केंद्र(CSC) के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना बेनिफिशियरी डिटेल देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर्स के टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आई ए वाई/पीएमएवाईजी बेनेफिशरी के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- बेनेफिशरी डिटेल आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होंगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की लिंक मिलेगी।
- यदि आप एंड्रॉयड यूज़र है तो आप गूगल प्ले स्टोर वाली लिंक पर क्लिक करिए और यदि आप आईफोन यूजर है तो आप ऐप स्टोर वाली लिंक पर क्लिक करिए।

- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने ऐप खुलकर आ जाएगा।
- अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
FTO ट्रैकिंग करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको आवाससॉफ्ट के टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको FTO ट्रैकिंग के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- इसके पश्चात आपको अपना FTO नंबर या पीएफएमएस आईडी तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब आप को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
ई पेमेंट करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको आवाससॉफ्ट के टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ई पेमेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर तथा ओटीपी दर्ज करना होगा।
- अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप ई पेमेंट कर सकते हैं।
परफॉर्मेंस इंटेक्स देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- इसके बाद अब आपको आवाससॉफ्ट के टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको performance-index के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी तथा ओटीपी दर्ज करना होगा।
- अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप performance-index देख पाएंगे।
एसईसीसी फैमिली मेंबर डिटेल देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर्स के टैब पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको एसईसीसी फैमिली मेंबर डिटेल के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी पीएमएवाई आईडी दर्ज करनी होगी।
- अब आपको गेट फैमिली मेंबर डीटेल्स के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- एसईसीसी फैमिली मेंबर डिटेल आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होंगी।
ग्राम पंचायत लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर्स के टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ग्राम पंचायत के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको फाइनेंशियल year का चयन करना होगा।
- अब आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड पता कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप ग्राम पंचायत लॉगइन कर पाएंगे।
ब्लॉक पंचायत लॉगइन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर्स के टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ब्लॉक पंचायत के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- अब आपको फाइनैंशल ईयर का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
डीआरडीए/जेड पी लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर्स के टैब पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको डीआरडीए/जेड पी के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको फाइनैंशल ईयर का चयन करना होगा।
- अब आपको यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।
स्टेट(SNO) लॉगिन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर्स के टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको स्टेट से लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको स्टेट (SNO) के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको फाइनैंशल ईयर का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।
OTHER लॉगिन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर्स के टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको स्टेट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको आदर के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- अब आपको फाइनैंशल ईयर का चयन करना होगा और यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।
सेंटर लॉगइन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर्स के टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको सेंटर के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको फाइनेंशियर का चयन करना होगा और यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना करना होगा।
- इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।
रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको आवाससॉफ्ट के टैब पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रिपोर्ट्स के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें सभी प्रकार की रिपोर्ट की सूची होगी।
- आप अपनी आवश्यकता अनुसार रिपोर्ट पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
डाटा एंट्री करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको आवाससॉफ्ट के टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको डाटा एंट्री के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें तीन ऑप्शन होंगे जो कि इस प्रकार है।
- एमआईएस डाटा एंट्री
- FTO डाटा एंट्री/वेरीफाई मोबाइल फोटो
- डाटा एंट्री फॉर आवास
- आप अपनी आवश्यकता अनुसार लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप डाटा एंट्री कर पाएंगे।
फीडबैक देने की प्रक्रिया
- सबसे आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको फीडबैक के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप फीडबैक दे पाएंगे।
ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको लॉज पब्लिक ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- अब यदि आप पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है तो आपको लॉगइन करना होगा नहीं तो आपको पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।

- पंजीकरण करवाने के बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
- अब आपको ग्रीवेंस फॉर्म भरना होगा।
- इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप ग्रीवेंस दर्ज कर पाएंगे।
ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको व्यू स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
- अब आप को सबमिट कर बटन पर क्लिक करना होगा।
- ग्रीवेंस स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना आवेदन फॉर्म भरने के दिशा निर्देश
दिशा निर्देश पढ़ें
आवेदन पत्र भरते समय आवेदक को सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। यदि आवेदक द्वारा दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो इस स्थिति में आवेदन पत्र रद्द किया जा सकता है। आवेदक को दिशा निर्देश पढ़ने के बाद सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होंगी। यह जानकारियां भी आवेदक को बहुत ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी। जिससे कि किसी भी प्रकार की गलती ना हो। जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को एक बार चेक करना भी अति आवश्यक है।
आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन
आवेदक को आवेदन पत्र भरते समय इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है कि जिस वेबसाइट पर वह आवेदन कर रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट है या नहीं। कई बार काफी सारी फेक वेबसाइट भी इंटरनेट पर होती है। जोकि फ्रॉड होती हैं। इन वेबसाइट के माध्यम से पैसों की वसूली की जाती है। आप को आवेदन पत्र भरते समय इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि वेबसाइट भरोसेमंद हो।
आवेदन पत्र में कोई भूल ना करें
आवेदन पत्र भरते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप से किसी भी प्रकार की कोई भूत ना हो। यदि आपने कोई भी गलती कर दी है तो आपको उसे फौरन ठीक करना होगा। यदि आपने गलती ठीक किए बिना फॉर्म को सबमिट कर दिया तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। कई सारे ऐसे फॉर्म होते हैं जिसमें आवेदन पत्र दर्ज करने के बाद करेक्शन किया जा सकता है। लेकिन कई सारे फॉर्म ऐसे होते हैं जिसमें एक बार आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकता। इसलिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपके आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की भूल की गुंजाइश ना हो।
रेफरेंस नंबर प्राप्त करें
आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपको एक आवेदन पत्र प्रदान किया जाता है आपको इस आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक संभाल कर रखना होगा जिससे कि आप इस नंबर के माध्यम से आप अपना कर सकते हैं तथा के माध्यम से प्रकार की जानकारी दी जा सकती है
आवेदन पत्र की लें प्रति
आवेदन पत्र भरने के बाद आपको अपने पास आवेदन पत्र की फोटो कॉपी संभाल कर रखना अति आवश्यक है। इस आवेदन पत्र की कॉपी का भविष्य मैं जरूरत पड़ सकती है। जरूरत के समय आपको किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें इस स्थिति में आप को आवेदन पत्र की प्रति को संभाल कर रखना आवश्यक है।
अनावश्यक जानकारी ना दर्ज करें
आपसे आपके आवेदन पत्र में जितनी जानकारी पूछी गई है आपको केवल उतनी ही जानकारी दर्ज करनी है। आपको किसी भी प्रकार की अनावश्यक जानकारी दर्ज करने की जरूरत नहीं है। यदि आप किसी भी प्रकार की अनावश्यक जानकारी दर्ज करते हैं तो इस स्थिति में आपका आवेदन पत्र आस्वीकार किया जा सकता है।
अनिवार्य जानकारी करें दर्ज
आप को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी प्रकार की अनिवार्य जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है। सभी प्रकार की अनिवार्य जानकारी ज्यादातर स्टार से मांग होती है। आपको ऐसी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी जिससे कि आपको आगे किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। यदि आप सभी प्रकार की अनिवार्य जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करते हैं तो आप के आवेदन पत्र स्वीकार होने की संभावना बढ़ जाती है।
डॉक्यूमेंट अपलोड करें
आवेदन पत्र में मांगे गए सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करना अनिवार्य है। ज्यादातर आवेदन पत्र मैं आपको फोटो तथा सिगनेचर अपलोड करने होते हैं। आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय डॉक्यूमेंट अपलोड करने के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। कई बार डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए फाइल साइज तथा फाइल टाइप पहले से ही निर्धारित होती हैं। आपको सही फाइल टाइप तथा फाइल साइज अपलोड करना होगा। यदि आप सही फाइल टाइप तथा फाइल साइज अपलोड करेंगे तो आपका आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा
दोस्तों आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना किस प्रकार कि लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|
Mere pass mkan nhi h sir village bhudarsu post bhainsa jila mathura uttar prdesh mob. 9759527146
Sri Yogi ji me viklang hu mere pass koi rehne ko mkan nhi h please aap shayta kro mob. No. 9759527146 Gam bhudarsu post bhainsa jila mathura up
SEVA ME SHRIMAN JI PRADHAN MANTRI NARENDAR MODI JI AAP SE MERA KAHANA HAI KI MERE PASH KOI BHI PAKKA MAKAN NAHI HAI MAI GARIB BAHUT HU SAHAB JI HAMKO MAKAN MIL SAKATA HAI KYA SAHAB.
Sir mera makan purn roop se kshatigrast ho chuka h jiske karan mere pure pariwar ko pareshani ka samana karna pad raha he