प्रधान मंत्री आवास मुफ्त जमीन योजना| ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म

प्रधानमंत्री आवास मुफ्त जमीन योजना| प्रधानमंत्री आवास फ्री लैंड योजना|प्रधानमंत्री आवास फ्री जमीन योजना|pradhan mantri awas free land yojana in hindi|

भारत के प्यारे देशवासियों प्रधानमंत्री मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की इस योजना के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की शुरुआत हुई थी| इस योजना के बाद प्रधानमंत्री आवास मुफ्त योजना की शुरुआत की है| इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले कम आय के वर्ग उपलब्ध करवाने के लिए जमीन मुफ्त दी जाएगी|केंद्र सरकार ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है।

प्यारे दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं व्यक्ति अमीर हो या गरीब पर हर किसी का सपना होता है| कि उसके पास अपना घर हो लेकिन इस बढ़ती हुई महंगाई के कारण हर किसी का घर लेने का सपना पूरा नहीं हो पाता| प्रधानमंत्री आवास फ्री लैंड योजना के तहत हर किसी का घर लेने का सपना पूरा होगा|

प्रधानमंत्री आवास फ्री जमीन योजना

प्रधानमंत्री आवास फ्री जमीन योजना के तहत शहरी और ग्रामीण लोगों को प्रधानमंत्री फ्री लैंड योजना के तहत मुफ्त में जमीन दी जाएगी|इस योजना के आधार पर शहरी क्षेत्रों में रहने वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना में दो लाख रुपये में दो कमरे का मकान देने की योजना शुरू की है। इस योजना में मकान बनेंगे साढ़े चार लाख रुपये में, लेकिन इसमें ढाई लाख रुपये सब्सिडी दी जाएगी। 

दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए मैं प्रधानमंत्री योजना की पूरी जानकारी देंगे और आपको बताएंगे कि प्रधान मंत्री फ्री लैंड योजना के लिए जरूरी दस्तावेज और क्या पात्रता रखी गई है|

प्रधानमंत्री आवास फ्री लैंड योजना

  • इस योजना का लाभ की  और EWS श्रेणी LIG के परिवारों को ही दिया जाएगा किसी परिवार को ही EWS श्रेणी में तभी रखा जाएगा अगर वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा ना हो|
  •  इस LIG श्रेणी में तभी रखा जाएगा अगर वार्षिक आया 3लाख से 6 लाख के बीच में रहेगी|
  • आवेदन परिवार की महिला के नाम से कराना होगा|
  • वह दिन की आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  • अगर परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पक्का मकान पहले से है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे|

प्रधान मंत्री आवास मुफ्त जमीन योजना ऑनलाइन आवेदन

  • प्यारे दोस्तों प्रधानमंत्री आवास मुफ्त जमीन योजना का वित्तीय बजट पास हो चुका है|
  • जल्द ही प्रधानमंत्री फ्री जमीन योजना की जारी कर दी जाएगी|
  • उसके बाद आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं|

प्यारे दोस्तों प्रधानमंत्री आवास मुफ्त जमीन योजना की जानकारी किस प्रकार लगी इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे प्रधानमंत्री की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|

76 thoughts on “प्रधान मंत्री आवास मुफ्त जमीन योजना| ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म”

  1. mananiy pradhanmantri ji main aur Meri wife donon handicap hai Ham logon ke pass koi jameen nahin hai Koi makan nahin hai Ham logon ko makan ki bahut jarurat hai Ham donon pass koi kam bhi nahin hai berojgar hai

    Reply
  2. mananiy pradhanmantri ji main aur Meri wife dono handicap hai Ham logon ke pass koi jameen bhi nahin hai Koi ghar bhi nahin hai hmain Ghar ki bahut jarurat hai kripya hamari madad kariye

    Reply

Leave a Comment