free ride scheme|police launched free ride scheme|free ride scheme by police|
प्यारे दोस्तों आज हम अपनी इस आर्टिकल में पुलिस फ्री राइड स्कीम की जानकारी देने जा रहे हैं||देश में बलात्कार (Rape) की दिल दहला देने वाली घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बढ़ रही चिंताओं के बीच लुधियाना पुलिस (Ludhiana Police) ने एक अनोखी पहल शुरू की है. लुधियाना पुलिस ने एक नि:शुल्क सवारी योजना शुरू की है|लुधियाना पुलिस ने एक नि:शुल्क सवारी योजना शुरू की है जिसके तहत अगर महिलाएं देर रात अकेले यात्रा कर रही हैं और उन्हें घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल पाता है तो ऐसी स्थिति में वे पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कैब के लिए अनुरोध कर सकती हैं|
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बढ़ रही चिंताओं के बीच लुधियाना पुलिस (Ludhiana Police) ने एक फ्री सवारी योजना शुरू की है. इसके तहत देर रात यदि अकेली महिला को कोई परेशानी है तो वह दिए गए नंबरों पर कॉल कर के इस सुविधा का उपयोग कर सकती है|पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि नजदीकी पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) या थाना प्रभारी का वाहन उन्हें उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचा देगा. उन्होंने बताया कि यह सुविधा हर रोज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होगी|
पुलिस फ्री राइड स्कीम|police launched free ride scheme
Contents
लुधियाना पुलिस अब बढ़ा कदम उठाने जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए लुधियाना पुलिस कैब की सुविधा महिलाओं को उपलब्ध कराने जा रही है। लुधियाना पुलिस ने महिलाओं के लिए एक नि:शुल्क सवारी योजना की शुरुआत की है। अब यह कैब महिलाओं को रात में महिलाओं नि:शुल्क छोड़ेगी। देर रात तक यात्रा करने के दौरान अगर महिला को कोई वाहन नहीं मिल पाता है, तो ऐसी स्थिति में वे पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके कैब को लाने का अनुरोध कर सकती हैं।अगर महिलाओं को लगता है कि उन्हें सुरक्षा चाहिए, तो बहुत ही आसानी से वह कॉल कर सकती है।
पुलिस फ्री राइड स्कीम हेल्पलाइन नंबर| free ride scheme by police
लुधियाना में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों की जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने कहा, ‘हमने लुधियाना में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं. हमारे पास इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर 1091 और 7837015555 हैं. ये नंबर चौबीस घंटे चालू रहेंगे|
पुलिस फ्री राइड स्कीम|police free ride scheme
नागपुर पुलिस ने रात में काम करने वाली महिलाओं के लिए फ्री राइड स्कीम शुरू की है. इस स्कीम का फायदा कोई भी महिला उठा सकती है, जो अकेली है. यदि रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच किसी महिला को कहां आने-जाने का साधन नहीं मिल रहा है या वह सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचान चाहती है तो पुलिस उसे बिल्कुल मुफ्त में घर तक पहुंचाएगी.
नागपुर सिटी पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि, हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें सुरक्षित घर छोड़ने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. कोई भी महिला जो अकेली है और जिसे रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच घर जाने का कोई साधन नहीं मिल रहा है, उसे हम नि:शुल्क उसके घर तक सुरक्षित रूप से पहुंचाएंगे. इसके लिए पुलिस ने नंबर भी जारी किया है, ये नंबर हैं 100, 1091 और 07122561103. इन नंबर पर कॉल करके महिला पुलिस से घर तक छोड़ने के लिए गाड़ी की रिक्वेस्ट कर सकती हैं.