[सूची] प्रधानमंत्री ग्रामीण शहरी आवास योजना सूची 2022

प्रधानमंत्री ग्रामीण शहरी आवास योजना सूची 2022|प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची 2022|प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सूची 2022|

प्यारे दोस्तों हमारे देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आवास योजना का गठन किया है |हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना मकान हो हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो घर लेने में असमर्थ हैं |और इसकी सबसे बड़ी वजह महंगाई और गरीबी है |अमीर लोग तो मकान ना ही लेंगे लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए खुद एक घर बनाने का सपना पूरा करना आज के समय में बहुत मुश्किल है| इसलिए  मोदी जी ने आवास योजना लेकर आए हैं इस योजना को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अलग-अलग से चलाया गया है|PMAY जिसके नाम इस प्रकार हैं प्रधानमंत्री आवास योजना  शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना  ग्रामीण है|

प्रधानमंत्री ग्रामीण शहरी आवास योजना सूची 2022 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची 2022 की घोषणा 25 जून 2015 को सुबह नरेंद्र मोदी जी ने की थी विकास की नई दिशा एक तरफ भारत का अगला कदम यह कदम बहुत बड़ा कदम है| अगर इसी दिशा में ईमानदार और लगन के साथ आगे बढ़े तो सच में अगले 7 वर्षों में 2022 तक सभी के पास अपना घर होगा यह कथन सुनने में कितना सुंदर लगता है| जब इसका मूल रूप सामने होगा तो देश की पूरी छवि बदल जाएगी यह योजना सभी 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 4,041 शहरों और कस्बों में पूरी की जाएगी|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत में लोगों को बहुत गंभीर मुश्किलों को सुनते हुए एक नई योजना का शुभारंभ किया इस योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना रखा गया|

प्रधानमंत्री ग्रामीण शहरी आवास योजना सूची 2022

Contents

आज के समय में हर किसी का सपना हो होता है कि उसका खुद का घर हो किंतु बहुत से लोग जमीन में फ्लैट की बढ़ती हुई कीमतों की वजह से अपना मकान ले पाने में असमर्थ हैं |प्रधानमंत्री ग्रामीण शहरी आवास योजना सूची 2022 का मकसद ऐसे लोगों को अपनाकर दिलाना है इस योजना के तहत बहुत-सी जायल दमोह पर आप अपना घर ले पाएंगे इस योजना के अंतर्गत दो करोड़ से ज्यादा मकानों का निर्माण किया जा रहा है| प्रधानमंत्री ग्रामीण शहरी आवास योजना सूची  पूरा निर्माण 2015 से 2022 यानी इन 7 सालों के भीतर होगा|भारतीय आवास आदमी गरीब के लिए दूर का सपना है  दिन प्रतिदिन महंगी होती जमीन और निर्माण से अब अपना घर होना उनके लिए दूर की कौड़ी हो गया है |केंद्र सरकार ने गरीब की जरूरत को समझा है|

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022

Scheme Name  PM Awas Yojana 2022
Launched By   Mr. Narendra Modi  
Launched Date   Year 2015 
Beneficiary   Every Citizen of India  
Objective   To Provide Pucca House to Each beneficiary  
Benefits   House For all 
PMAY Scheme New List   Available Now  
Mode of Downloading  List Online
Category   Central Govt. Scheme
Official Website   https://pmaymis.gov.in/ 

Pradhan Mantri Awas Yojana List 2022

जिन लाभार्थियों का नाम पीएमएवाई शहरी सूची में सम्मिलित होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा पहली बार स्वयं का घर खरीदने पर 2.35 लाख से लेकर 2.50 लाख तक की ब्याज दरों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्गो के लिये योजना के अन्तर्गत 6 लाख तक का ऋण 20 साल की अवधि के लिये उपलब्ध कराया जायेगा तथा योजना के अन्तर्गत 6.50 प्रतिशत यानी 2.67 लाख की सब्सिडी देय ऋण पर उपलब्ध करायेगी। एमआईजी 1 तथा एमआईजी 2 ग्रुप के व्यक्तियो को 20 साल के लोन पर 4 फीसदी तथा 3 फीसदी की ब्याज सब्सिडी प्रदान करेगी। कुल मिलाकर एमआईजी 1 तथा एमआईजी 2 ग्रुप को 2.35 लाख व 2.30 लाख की सब्सिडी पर करा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 जियो टैगिंग

PM Awas Yojana के अंतर्गत जियो टैगिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए सरकार द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया है कि वह सभी शिकायतें जो सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज हैं उनका हल 30 नवंबर तक कर दिया जाएगा। कलेक्टर द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि आधार सीडिंग की कार्रवाई भी जल्द से जल्द पूरी हो जाए। सभी लाभार्थियों की आधार सीडिंग 3 दिन में पूरी की जाने का निर्देश कलेक्टर द्वारा दिया गया है। वह सभी पीसीओ तथा सचिव जो आधार सीडिंग के कार्य में लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

  • अगस्त तथा अक्टूबर माह में पोर्टल पर अपडेशन के दौरान कुछ लाभार्थियों के नाम दस्तावेज पूरे ना होने की वजह से डिलीट कर दिया गए हैं।
  • वह सभी लाभार्थी जिन्होंने अपने पूरे दस्तावेज अपलोड नहीं किए हैं वह जल्द से जल्द पूरे दस्तावेज अपलोड करें।
  • अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाए और योजना का लाभ प्रदान किया जाए। कलेक्टर ने सभी वार्ड सेक्रेटरी तथा अर्बन बॉडी को यह निर्देश जारी किया है कि यह काम जल्द से जल्द पूरा हो जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट के अंतर्गत इनकम कैटेगरी

आवास योजना के अंतर्गत तीन कैटेगरी के लोगों को लोन दिया जाता है। यह कैटेगरी लोगों के सालाना आय के हिसाब से निर्धारित की जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्य आय वर्ग के लोगों को लोन दिया जाता है। कई बार लोगों के मन में यह सवाल आता है कि हम किस कैटेगरी में आते हैं। तो आइए जानते हैं कि इन वर्गों में कितनी आय वाले लोग आते हैं।

  • आर्थिक कमजोर वर्ग: आर्थिक कमजोर वर्ग के अंतर्गत वह सभी लोग आते हैं जिनकी सालाना आय ₹300000 या फिर उससे कम है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों को लोन प्रदान किया जाता है।
  • निम्न आय वर्ग: निम्न आय वर्ग के अंतर्गत वह सभी लोग आते हैं जिनकी सालाना आय ₹300000 से ₹600000 तक है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निम्न आय वर्ग के लोगों को भी लोन प्रदान किया जाता है।
  • मध्य आय वर्ग: मध्य आय वर्ग के अंतर्गत वह सभी लोग आते हैं जिनकी सालाना आय ₹600000 से ₹1800000 तक है। PM Awas Yojana के अंतर्गत मध्य आय वर्ग के लोगों को भी लोन प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हुआ विकास

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से अब तक 1.20 करोड़ रोजगार उत्पन्न हुए हैं।
  • इस योजना के माध्यम से बाजार में डिमांड बढ़ी है।
  • अब तक इस योजना में 17.7 मिलियन मेट्रिक टन सीमेंट कंज्यूम किया गया है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक 13 मिलियन मेट्रिक टन स्टील कंज्यूम किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से अब तक 5.8 सीनियर सिटीजन, 3.5 लाख वर्कर, 1 लाख एंटरप्रेन्योर्स, 1.5 लाख अर्तिसंस, 0.63 लाख दिव्यांग, 770 ट्रांसजेंडर आदि को लाभ पोहोचा है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित क्षेत्रों का भी विकास हुआ है।

PM Awas Yojana (Urban) 2022

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का शुभारम्भ 25 जून 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के शहरी इलाको के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग,निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आयवर्ग के गरीब परिवार जिनके पास खुद का घर नहीं या कच्चे घर है उन्हें  स्वयं का पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जायेगा | इस योजना के अंतर्गत  केंद्र सरकार का लक्ष्य वर्ष 2022 प्रत्येक पात्र परिवार को स्वंय का घर उपलब्ध कराना है | PM Awas Yojana 2022 के अन्तर्गत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रो मे झुग्गी झोपड़ी,कच्चे मकानो मे रहने वाले और EWS,LIG तथा MIG Income Group के व्यक्तियो को सम्मिलत किया जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट की विशेषताएं

  • इस योजना का लाभ शहरी क्षेत्र के गरीब लोग उठा सकते है |
  • इस योजना के अंतर्गत 2022 तक गरीब वर्गों के लिए 2 करोड़ पक्के मकान बनाने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा रखा है |
  • PM Awas Yojana 2022 का लाभ उठाने के लिए शहरी क्षेत्र के MIG I के लिए लाभार्थी की वार्षिक आय 6 लाख से 12 लाख रूपये के मध्य होनी चाहिए.और MIG II के लिए 12 लाख से 18 लाख वार्षिक आय होनी चाहिए |
  • देश के लिचुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करके स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए ऋण प्राप्त कर सकते है |
  • देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आय वर्गो को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत Benefits under 3 components में रखा गया है|

प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित कुछ मुख्य जानकारी

  • प्रधानमंत्री आवास योजना की फंडिंग के लिए नेशनल अर्बन हाउसिंग फंड जो कि 60,000 करोड़ रुपए का है आवंटित किया गया है।
  • अफॉर्डेबल हाउसिंग को इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेटस प्रदान किया जाएगा।
  • जीएसटी को 8% से 1% अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाएगा तथा 12% से 5% अन्य हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा।
  • अफॉर्डेबल हाउसिंग फंड के अंतर्गत इनिशियल कॉरपस प्रदान किया जाएगा जो कि 10000 करोड रुपए का होगा।
  • इनकम टैक्स में भी छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट सेक्शन 80-IBA के अंतर्गत प्रदान की जाएगी। जो कि 30 से 60 स्क्वायर मीटर मेट्रो सिटी के लिए होगी तथा 60 से 90 स्क्वायर मीटर नॉन मेट्रो सिटी के लिए होगी।
  • एक अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड प्रस्तुत किया जाएगा जो कि 25000 करोड रुपए का होगा।

PMAY में आने वाले राज्य और शहर

  • निम्नलिखित राज्य हैं जिनमें सरकार शामिल है। शहर / शहरों की पहचान की है और योजना के तहत रखे जाने का निर्माण शुरू किया है-
  • छत्तीसगढ़ – 1000 शहर / कस्बे
  • राजस्थान
  • हरियाणा, 38 शहरों और कस्बों में 53,290 घर
  • गुजरात, 45 शहरों और कस्बों में 15,584 घर
  • उड़ीसा, 26 शहरों और कस्बों में 5,133 घर
  • महाराष्ट्र, 13 शहरों और कस्बों में 12,123 घर
  • केरल, 52 शहरों में 9,461 घर
  • कर्नाटक, 95 शहरों में 32,656 घर
  • तमिलनाडु, 65 शहरों और कस्बों में 40,623 घर
  • जम्मू और कश्मीर – 19 शहर / कस्बे
  • झारखंड – 15 शहर / कस्बे
  • मध्य प्रदेश – 74 शहर / कस्बे
  • उत्तराखंड, 57 शहरों और कस्बों में 6,226 घर

PMAY List 2022

PMAY सूची 2022 को पहले ही pmaymis.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चूका है। इस न्यू लिस्ट में वर्ष 2020-21 के तहत चुने गए आवेदकों के नाम शामिल किये गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में निम्न दो घटको को शामिल किया गया है।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY – U)
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण या ग्रामीण (PMAY आर / जी)।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट अंतिम चरण

आवास योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सन 2022 तक देश के सभी नागरिकों को पक्का घर मुहैया कराने के लक्ष्य से आरंभ किया गया था। यह योजना अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गई है। सन 2022 तक अब सब नागरिकों के पास अपना खुद का पक्का मकान हो जाएगा। जिसमें शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, पीने का पानी तथा बिजली का कनेक्शन होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक 1.29 करोड घर बनाए जा चुके हैं। आने वाले 2 वर्षों में 94 लाख और पक्के मकान बनाए जाएंगे। इस योजना के पहले चरण में लगभग 1 करोड़ पक्के मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके अंतर्गत 91.22 लाख पक्के मकान बनवाए गए थे। जिसके लिए कुल 1.13 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।

  • आवास योजना के दूसरे चरण में 1.23 करोड़ पक्के मकान बनवाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके अंतर्गत 91.93 लाख मकान बनवाए गए है। जिसके लिए 72 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया था।
  •  इन दोनों चरणों को मिलाकर अब तक लगभग 2.23 करोड मकान बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विपरीत कुल 1.83 करोड मकान बनवा दिए गए हैं। इन मकानों में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध है जैसे कि स्वच्छ भारत अभियान और मनरेगा के अंतर्गत शौचालय, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को पेयजल आपूर्ति के लिए नल कनेक्शन, सौभाग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त बिजली कनेक्शन तथा उज्जवला योजना के अंतर्गत सभी घरों में रसोई गैस का मुफ्त कनेक्शन।

प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित कुछ मुख्य जानकारी

  • प्रधानमंत्री आवास योजना की फंडिंग के लिए नेशनल अर्बन हाउसिंग फंड जो कि 60,000 करोड़ रुपए का है आवंटित किया गया है।
  • अफॉर्डेबल हाउसिंग को इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेटस प्रदान किया जाएगा।
  • जीएसटी को 8% से 1% अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाएगा तथा 12% से 5% अन्य हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा।
  • अफॉर्डेबल हाउसिंग फंड के अंतर्गत इनिशियल कॉरपस प्रदान किया जाएगा जो कि 10000 करोड रुपए का होगा।
  • इनकम टैक्स में भी छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट सेक्शन 80-IBA के अंतर्गत प्रदान की जाएगी। जो कि 30 से 60 स्क्वायर मीटर मेट्रो सिटी के लिए होगी तथा 60 से 90 स्क्वायर मीटर नॉन मेट्रो सिटी के लिए होगी।
  • एक अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड प्रस्तुत किया जाएगा जो कि 25000 करोड रुपए का होगा।

PMAY में आने वाले राज्य और शहर

  • निम्नलिखित राज्य हैं जिनमें सरकार शामिल है। शहर / शहरों की पहचान की है और योजना के तहत रखे जाने का निर्माण शुरू किया है-
  • छत्तीसगढ़ – 1000 शहर / कस्बे
  • राजस्थान
  • हरियाणा, 38 शहरों और कस्बों में 53,290 घर
  • गुजरात, 45 शहरों और कस्बों में 15,584 घर
  • उड़ीसा, 26 शहरों और कस्बों में 5,133 घर
  • महाराष्ट्र, 13 शहरों और कस्बों में 12,123 घर
  • केरल, 52 शहरों में 9,461 घर
  • कर्नाटक, 95 शहरों में 32,656 घर
  • तमिलनाडु, 65 शहरों और कस्बों में 40,623 घर
  • जम्मू और कश्मीर – 19 शहर / कस्बे
  • झारखंड – 15 शहर / कस्बे
  • मध्य प्रदेश – 74 शहर / कस्बे
  • उत्तराखंड, 57 शहरों और कस्बों में 6,226 घर

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सूची 2022

  • प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सूची 2022 देखने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|
  • अपने नाम के पहले तीन अक्षर लिखिए|
  • जल्द ही परिणाम आपकी स्क्रीन के सामने होंगे|
  • उसके बाद ctrl=f कर अपने पिताजी का नाम लिखिए|
  • आपका नाम प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2022 में है या नहीं आपकी स्क्रीन के सामने होगा|

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची 2022

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची 2022 नाम देखने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें http://awaassoft.nic.in/netiay/Benificiary.aspx या http://awaassoft.nic.in/netiay/AdvanceSearch.aspx
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद पूछेंगे जानकारी ध्यानपूर्वक भरिए|
  •  सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची 2022 योजना की लिस्ट आउट स्क्रीन के सामने होगी|

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे खोजें ?

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने वाले व्यक्ति जो अपना नाम PMAY List 2022 में खोज रहे हैं वह सर्वप्रथम पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें|
  • अब आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर के भाग में एक विकल्प “Search Beneficiary के नाम से दिखाई देगा
  • इस विकल्प पर क्लिक करें तथा एक नया टैब ओपन करें |
  • अब आपको अपने 12 अंको का आधार कार्ड नंबर अंकित करना होगा तथा इसके पश्चात सर्च बटन पर क्लिक करना होगा|
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
  • यदि आपके द्वारा आधार कार्ड नंबर सही-सही भरा गया होगा तथा आपको केंद्र सरकार द्वारा एक लाभार्थी के रूप में स्वीकृत किया गया होगा तो आपका नाम इस सूची में सम्मिलित किया हो गया होगा और यदि ऐसा ना हुआ हो तो आप इस सूची के अंदर अपना नाम नहीं पाएंगे |

SLNA List कैसे देखे ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी SLNA List देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको SLNA List का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको SLNA List खुल कर आ जाएगी।

पीएमएवाई योजना को योजना के अंत तक शुरू करने से तीन चरणों में बांटा गया है।

PMAY चरण -1 अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक- इसमें 100 शहरों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया था।
चरण -2 अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक- इसमें 200 अतिरिक्त शहर शामिल हैं।
PMAY चरण -3 अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक – इसे शेष शहरों को कवर करना है।

सब्सिडी कैलकुलेट करने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी सालाना आय, लोन की राशि आदि भरना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सबमिट करेंगे सब्सिडी अमाउंट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

एसेसमेंट फॉर्म एडिट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको PM Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सिटीजन असेसमेंट के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप को एडिट एसेसमेंट फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
एसेसमेंट फॉर्म एडिट
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी एसेसमेंट आईडी तथा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको शो के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एसेसमेंट फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको एडिट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आप एसेसमेंट फॉर्म एडिट कर सकते हैं।

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

कौन व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ ले सकता है?

भारत का कोई भी नागरिक जिसके पास अपना खुद का आवास नहीं वह ऑनलाइन मोड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन कर सकता हैं।

PMAY Gramin आवास योजना स्टेटस सूची देखे कैसे जांचे?

इससे सम्बंधित जानकारी उपरोक्त लेख में विस्तार से दी गयी है आप दिए गए चरणों के द्वारा Gramin आवास योजना स्टेटस जांच सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सूची (Urban) की जांच की प्रक्रिया क्या है?

आपको उपरोक्त लेख में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सूची (Urban) की जांच की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताई गयी है। आपसे अनुरोध है की आप इस लेख को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े। 

प्यारे दोस्तों प्रधानमंत्री ग्रामीण शहरी आवास योजना सूची 2019 की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे

26 thoughts on “[सूची] प्रधानमंत्री ग्रामीण शहरी आवास योजना सूची 2022”

  1. Hello sir mai shubham tiwari from (UP) kushinagar fazilnagar sathiyaow se mujhe sarkar se koi labs nhi mil pa rha hai qki mere dada ji ka dono hand ka thumb nhi hai jiske wajah se adhar nhi ban pa rha hai aur na hi unko se koi madad mil pa rha hai plz sir help me sir his name ( Mr Haribansh tiwari )

    Reply

Leave a Comment