[शहरी सूची] प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट/ सूची

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट|प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सूची| प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना नई लाभार्थी सूची|प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2022

भारत के प्यारे देशवासियों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मंत्री आवास योजना की पहल की थी|प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी आवास योजना पहले हुई थी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे| और शहरी आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन होने के बाद शहरी लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सूची का इंतजार था| अब उनका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सूची 2022 आ चुकी है|

प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट (pmay) की लिस्ट यानी सूचि में आप अरुणांचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरयाणा, हिमांचल प्रदेश, जम्मू & कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान & निकोबार, दादर & नागर हवेली, दमन & दिउ, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी, आँध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना का देख सकेंगे।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सूची

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट

Contents

Pradhan Mantri Awas Yojana 2022: दोस्तों, जैसे कि आपको विदित होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2015 को पीएम आवास योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना का उद्देश्य 31 मार्च 2022 तक भारत के प्रत्येक नागरिक को आवास प्रदान करना है। PM Awas Yojana के तहत वर्ष 2019 से 2022 तक 236 करोड़ मकान बनाये जाने है|

जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है। वे सभी लोग अब बड़ी बेसब्री से पीएम आवास योजना लिस्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। सभी नागरिकों जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण किया था, अब ऑनलाइन शहरी लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं। नीचे के अनुभाग में आप PM Awas Yojana List देख सकते हो। 

प्यारे दोस्तों हम इस आर्टिकल के माध्यम से मंत्री शहरी आवास योजना सूची लिस्ट की विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना नई लाभार्थी सूची किस प्रकार आसानी पूर्वक देख सकते हैं| इसलिए आर्टिकल को विस्तारपूर्वक को ध्यानपूर्वक पढ़िए|

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022

Scheme Name  PM Awas Yojana 2022
Launched By   Mr. Narendra Modi  
Launched Date   Year 2015 
Beneficiary   Every Citizen of India  
Objective   To Provide Pucca House to Each beneficiary  
Benefits   House For all 
PMAY Scheme New List   Available Now  
Mode of Downloading  List Online
Category   Central Govt. Scheme
Official Website   https://pmaymis.gov.in/ 

Pradhan Mantri Awas Yojana List 2022

जिन लाभार्थियों का नाम पीएमएवाई शहरी सूची में सम्मिलित होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा पहली बार स्वयं का घर खरीदने पर 2.35 लाख से लेकर 2.50 लाख तक की ब्याज दरों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्गो के लिये योजना के अन्तर्गत 6 लाख तक का ऋण 20 साल की अवधि के लिये उपलब्ध कराया जायेगा तथा योजना के अन्तर्गत 6.50 प्रतिशत यानी 2.67 लाख की सब्सिडी देय ऋण पर उपलब्ध करायेगी। एमआईजी 1 तथा एमआईजी 2 ग्रुप के व्यक्तियो को 20 साल के लोन पर 4 फीसदी तथा 3 फीसदी की ब्याज सब्सिडी प्रदान करेगी। कुल मिलाकर एमआईजी 1 तथा एमआईजी 2 ग्रुप को 2.35 लाख व 2.30 लाख की सब्सिडी पर करा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना अब तक की प्रगति

हाउसिंग डिमांड 112 लाख
हाउसेस संक्शनेड 103 लाख
हाउसेस ग्रांउडेड 60 लाख
कंप्लेटेड हाउसेस 32 लाख
नई तकनीक का उपयोग करके बनाए गए मकान 15 लाख

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे खोजें ?

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने वाले व्यक्ति जो अपना नाम PMAY List 2022 में खोज रहे हैं वह सर्वप्रथम पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें|
  • अब आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर के भाग में एक विकल्प “Search Beneficiary के नाम से दिखाई देगा
  • इस विकल्प पर क्लिक करें तथा एक नया टैब ओपन करें |
  • अब आपको अपने 12 अंको का आधार कार्ड नंबर अंकित करना होगा तथा इसके पश्चात सर्च बटन पर क्लिक करना होगा|
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
  • यदि आपके द्वारा आधार कार्ड नंबर सही-सही भरा गया होगा तथा आपको केंद्र सरकार द्वारा एक लाभार्थी के रूप में स्वीकृत किया गया होगा तो आपका नाम इस सूची में सम्मिलित किया हो गया होगा और यदि ऐसा ना हुआ हो तो आप इस सूची के अंदर अपना नाम नहीं पाएंगे |

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ऑनलाइन लिस्ट सूची देखें

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सूची

  • अपने नाम के पहले तीन अक्षर लिखिए|
  • जल्द ही परिणाम आपकी स्क्रीन के सामने होंगे|
  • उसके बाद ctrl=f कर अपने पिताजी का नाम लिखिए|
  • आपका नाम प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2022 में है या नहीं आपकी स्क्रीन के सामने होगा|

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे खोजें ?

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने वाले व्यक्ति जो अपना नाम PMAY List 2022 में खोज रहे हैं वह सर्वप्रथम पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें|
  • अब आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर के भाग में एक विकल्प “Search Beneficiary के नाम से दिखाई देगा
  • इस विकल्प पर क्लिक करें तथा एक नया टैब ओपन करें |
  • अब आपको अपने 12 अंको का आधार कार्ड नंबर अंकित करना होगा तथा इसके पश्चात सर्च बटन पर क्लिक करना होगा|
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
  • यदि आपके द्वारा आधार कार्ड नंबर सही-सही भरा गया होगा तथा आपको केंद्र सरकार द्वारा एक लाभार्थी के रूप में स्वीकृत किया गया होगा तो आपका नाम इस सूची में सम्मिलित किया हो गया होगा और यदि ऐसा ना हुआ हो तो आप इस सूची के अंदर अपना नाम नहीं पाएंगे |

SLNA List कैसे देखे ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी SLNA List देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको SLNA List का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको SLNA List खुल कर आ जाएगी।

पीएमएवाई योजना को योजना के अंत तक शुरू करने से तीन चरणों में बांटा गया है।

PMAY चरण -1 अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक- इसमें 100 शहरों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया था।
चरण -2 अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक- इसमें 200 अतिरिक्त शहर शामिल हैं।
PMAY चरण -3 अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक – इसे शेष शहरों को कवर करना है।

सब्सिडी कैलकुलेट करने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी सालाना आय, लोन की राशि आदि भरना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सबमिट करेंगे सब्सिडी अमाउंट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

एसेसमेंट फॉर्म एडिट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको PM Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सिटीजन असेसमेंट के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप को एडिट एसेसमेंट फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
एसेसमेंट फॉर्म एडिट
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी एसेसमेंट आईडी तथा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको शो के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एसेसमेंट फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको एडिट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आप एसेसमेंट फॉर्म एडिट कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 ऑनलाइन अप्लाई

प्रधानमंत्री रोजगार लोन 2022

प्यारे दोस्तों प्रधानमंत्री  शहरी आवास योजना सूची 2019 की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे

232 thoughts on “[शहरी सूची] प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट/ सूची”

  1. UP Nivesh Mitra Single Window Portal Login
    UP Government is making every effort to make the state a better place to live in. It has introduced a lot of schemes for the welfare and benefits of the people. To be specific some important schemes are introduced for people of all sectors and groups. Nivesh Mitra is one such scheme that is mainly organized for the entrepreneurs. It has several such applications that are meant for the people who are intending to do business in UP. Through these schemes one can get ample

    Steps to handle and login in to Nivesh mitra
    In this part, you will know the actual way to operate and handle nivesh mitra login. To operate the site, you have to register in the site by providing all the correct information. You must always try to provide correct informations. Any false information may lead to the cancellation of the form. The scheme comes with ample opportunities for the entrepreneurs.

    With this scheme no need to move from one place to another to get clearance of the requisition form. The requisition form may differ depending on the size of the business. It also depends on the location of the business. All these requisitions can be done through online mode. Manual filling of the requisition form takes a lot of time and effort, but through this online mode, everything becomes hassle-free and smooth. The site appears to be friendly and anyone can handle it even for the first time.

    (11:28:13) UP Nivesh Mitra Registration 2021

    Reply

Leave a Comment