प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2022|प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना 2022|प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ऑनलाइन फॉर्म|प्रधानमंत्री रोजगार योजना| प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRPY)|Pradhan Mantri Rozgar Yojana in hindi|
प्यारे दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल में की प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना जानकारी देने जा रहे हैं| आप किस प्रकार घर बैठे हैं ऑनलाइन प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2019(pradhan mantri rozgar yojana) का लाभ उठा सकते हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना 2022 की शुरुआत की है|ताकि में सस्ते दरों पर बैंको से लोन लेकर अपना रोजगार यानी कि अपना कारोबार व्यवसाय शुरू कर सकें और अपने पैरों पर खड़े हो सके बहुत बार ऐसा होता है कि पैसो की कमी के कारण मैं अपना नया रोजगार शुरू नहीं कर पाते हैं
परंतु अब ऐसा नहीं होगा अब सभी नौजवान बैंकों से सस्ती दरों पर लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं|Pradhan Mantri Rozgar Yojana का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को लोन उपलब्ध करवाना है| इसे जो भी युवा जो भी रोजगार प्राप्त करने के लिए अपना काम करना चाहते हैं|नौजवान सस्ती दरों पर बैंको से लोन लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकें|
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2022
Contents
बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री युवा युवा रोजगार योजना 2022 का शुभारंभ किया गया है|नौजवान बैंको से लोन नहीं लेते हैं और वह अपना नया कारोबार शुरु नहीं कर पाते हैं यदि लोन सस्ता होगा ब्याज दर कम होगी तब सभी नौजवान लोन लेंगे और अपना नया कारोबार शुरु करेंगे यदि हमारे देश के नौजवान अपने पैरों पर खड़े होंगे|
Pradhan Mantri Rojgar Yojana के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों द्वारा शुरू किये जाने वाले रोज़गार की कुल लागत 2 लाख रूपये तक होनी चाहिए | जो लोग स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते है परन्तु आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण शुरू नहीं कर पाते वह बेरोज़गार युवा इस योजना का लाभ उठा सकते है |
Key Points Pradhan Mantri Rojgar Yojana
पैरामीटर | विवरण |
आयु | 18 से 35 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | न्यूनतम 8वीं कक्षा पास |
ब्याज दर | सामान्य दर बैंक द्वारा निर्धारित |
ऋण वापसी का समय | तीन से लेकर 7 साल तक initial moratorium समय समाप्त होने के बाद |
पारिवारिक आय | परिवार की वार्षिक आय रु 40,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए |
निवास | लाभार्थी का स्थाई निवास कम से कम 3 वर्ष पुराना होना चाहिए |
लोन डिफाल्टर | किसी भी nationalized financial institution / bank / cooperative bank का लोन डिफाल्टर नहीं होना चाहिए |
सब्सिडी और मार्जिन मनी | Subsidy will be limited to 15% of the project cost subject to ceiling of Rs. 7,500 per borrower |
Collateral | No collateral for project up to Rs.2 lakh |
आरक्षण | Weaker sections (SCs/STs), including women |
PMRY Loan Yojana 2022
देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर बेरोज़गार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिला कर 40 ,000 रूपये तक है वही बेरोज़गार युवा PMRY Loan Scheme 2022 का लाभ उठा सकते है | देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर बेरोज़गार युवाओ को सरकार 10 से 15 दिन का निशुल्क परिक्षण भी देगी जिससे युवा स्वयं के व्यवसाय को स्वकुशल चला सकते है |
प्रधानमंत्री रोज़गार योजना के ज़रिये देश के बेरोज़गार युवाओ को आत्मनिर्भर बनाना है | Pradhan Mantri Rozgar Yojana के अंतर्गत बेरोज़गार युवाओ तथा युवतियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है |
PMRY Loan Yojana 2022
देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर बेरोज़गार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिला कर 40 ,000 रूपये तक है वही बेरोज़गार युवा PMRY Loan Scheme 2022 के अंतर्गत आवेदन कर सकते है | देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर बेरोज़गार युवाओ को सरकार 10 से 15 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण भी देगी जिससे युवा स्वयं के व्यवसाय को स्वकुशल चला सके | भारत सरकार ने देश की बढ़ती बेरोज़गारी को दूर करने के लिए PMRY 2020 को शुरू किया है | इस योजना के तहत मुख्य रूप से अनुसूचित जाति(SC)अनुसूचित जन जाति (ST)तथा महिला वर्ग और पिछड़े वर्ग (OBC) को आरक्षण दिया गया है |
पीएम रोजगार योजना के तहत लगने वाले वाले उद्योग
- खनिज आधारित उद्योग
- वनाधारित उद्योग
- कृषि आधारित और खाद्य उद्योग
- रसायन आधारित उद्योग
- इंजीनियरिग और गैर पराम्परागत ऊर्जा
- वस्त्र उद्योग। (खादी को छोड़कर)
- सेवा उद्योग
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको 18 से 35 वर्ष की उम्र के बीच होना चाहिए। महिलाओं, एससी / एसटी, पूर्व सैनिकों और शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए 10 वर्ष की उम्र में छूट लागू है
- वहीं उत्तर-पूर्वी राज्यों के नागरिकों के लिए आयु वर्ग की सीमा 18 से 40 वर्ष है।
- इसके अलावा आपको कम से कम 3 वर्षों के लिए अपने क्षेत्र के स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक ने पहले किसी बैंक से लोन नहीं लिया हुआ हो
- आपको कम से कम 8वीं पास होना चाहिए।
- कम से कम 6 महीने के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त व्यापार संस्थान में प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्राथमिकता प्राप्त होनी चाहिए।
- पति / पत्नी और माता-पिता के साथ आवेदक की कुल वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
PMRY 2022 के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- शुरू किये जाने वाले व्यवसाय का विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
PMRPY के तहत अलग-अलग सेक्टर में मिलने वाली अधिकतम राशि कुछ इस प्रकार से है। बिजनेस सेक्टर में 2 लाख, सर्विस सेक्टर में 5 लाख, इंडस्ट्री सेक्टर में भी 5 लाख है। तो वहीं पाटर्नशिप के लिए अगर दो या दो से अधिक लोग शामिल हैं तो 10 लाख का लोन मिल सकता है।
व्यवसाय और सेवा क्षेत्र से एकल व्यक्तियों द्वारा 2 लाख रुपये की लागत वाली परियोजनाओं के लिए कोई गारंटी या सुरक्षा आवश्यक नहीं है। प्रत्येक पार्टनर को 2 लाख रुपये तक की छूट दी गई है। लघु उद्योगों (एसएसआई) के लिए प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये मूल्य तक का कवरेज दिया गया है।
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन करने इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|
- इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा|
- उस लिंक पर क्लिक करिए|
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरिए|
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|
प्रधानमंत्री रोज़गार योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?
आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज से आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण जैसे- आवेदक का नाम ,आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर देना है। इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न कर देना है।
- इस आवेदन फॉर्म की सभी औपचारिकताएं सम्पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म को उस बैंक में जमा कर देना है, जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं।
- बैंक में फॉर्म जमा करने के बाद बैंक द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपको एक हफ्ते के अंतर्गत आपसे संपर्क किया जायेगा।
- आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद इस योजना के अनुसार कारोबार शुरू करने के लिए बैंक द्वारा आपको लोन दे दिया जायेगा।
पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
प्रधानमंत्री रोजगार योजना में आवेदक को कितना धन खुद लगाना होगा?
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत आवेदक को कुल आने वाले खर्च का 5% खुद व्यय करना होगा।
पीएम रोजगार योजना का लाभ प्राप्त करने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, इससे कम आयु के व्यक्ति योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकता।
प्यारे दोस्तों प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तुम्हारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए| हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे प्रधानमंत्री की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
aylikhan95@gmail.com
j insaanapna gaao chhod kr kisi pristhiti me ghr se bahar ho usko kaese milega sarkar kyu janta ko chutiya bna rahi h krna h h sirf mobail number se aur account number se bhi kr skte h lekin nhi krenge
are hume kya laabh h modi rahe ya na rahe yogi rahe ya na rahe
in dono se hume kya faayda
mere liye agar kre tab to jaane
hum apne do beto ko lekar galliyo me thokar khata fir raha hu thu h yese rajnetao pr inse achhe to bipachh party ke neta h jo krteh