pm kisan samman nidhi yojana ekyc Online Process

e kyc pm kisan|pm kisan yojana kyc|pm kisan ekyc|

आज हम अपनी इस पोस्ट में pm kisan yojana e kyc की जानकारी देने जा रही हैं| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार pm kisan yojana e kyc Online Process ले सकते हैं|इस योजना की 10वीं किस्त (10th installment) अब आने वाली है| इस बीच सरकार ने यह ऐलान किया है कि 10वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को e-KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी|पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अगली किस्त यानी 10वीं किस्त का पैसा (10th installment money) तभी मिलेगा जब आप e-KYC पूरा कर लेंगे|

PM Kisan योजना के नियम में बड़ा बदलाव किया गया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों किसानों को eKYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है।आपको बता दें कि बिना e-KYC के आपकी किस्त अटक सकती है| अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर 2021 तक आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी कर दी जाएगी|पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 10वीं किस्‍त जारी होने वाली है। केंद्र सरकार की ओर से दस्‍तावेजों की जांच कर लिस्‍ट भी जारी कर दी गई। इसके तहत किसानों के खाते में 15 दिसंबर तक 10 वीं किस्‍त के 2000 रुपये आएंगे।

PM Kisan Yojana e kyc

Contents

अगर आप पीएम किसान योजना में रजिस्‍ट्रेनशन के दौरान ईकेवाईसी  (eKYC) नहीं कराया है या फिर ईकेवाई नहीं किया है तो आपकी किस्‍त का पैसा रुक सकता है। ईकेवाईसी कराने के लिए आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।PM Kisan Samman Nidhi योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए आधार e-KYC अनिवार्य कर दी है। पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC सेंटर पर जाना होगा। ये काम घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से भी कर सकते हैं।

pm kisan ekyc Highlights

Name of Scheme PM Kisan Yojana e kyc
in Language pm kisan ekyc
Launched by By the central government
Beneficiaries Small and marginal farmers of the country
Major Benefit Rs. 6000 Given in 3 installments of 2000 each
Scheme Objective Providing financial assistance to farmers
Scheme under State Government

प्रधानमंत्री किसान समाज निधि योजना जिलेवार सूची

इन्हें नहीं मिलेगी किस्त

  • अगर परिवार में कोई टैक्सपेयर है । परिवार का आशय पति-पत्नी और अवयस्क बच्चे से है। 
  • जो लोग खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि कार्य की जगह दूसरे कामों में कर रहे हैं। 
  • बहुत से किसान दूसरों के खेतों पर किसानी का काम तो करते हैं, लेकिन खेत के मालिक नहीं होते। 
  • यदि कोई किसान खेती कर रहा है, लेकिन खेत उसके नाम नहीं है 
  • अगर खेत उसके पिता या दादा के नाम है
  • अगर कोई खेती की जमीन का मालिक है, लेकिन वह सरकारी कर्मचारी है या रिटायर हो चुका हो
  • मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री 
  • प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट  या इनके परिवार के लोग
  • कोई व्यक्ति खेत का मालिक है, लेकिन उसे 10000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है

pradhan mantri kisan samman nidhi yojana new registration

pm kisan yojana e kyc Online Process

सरकार ने PM KISAN योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC  आधार अनिवार्य कर दिया है। पोर्टल पर कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क। वैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
  • आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें|

  • अब आप अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें|

  • इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें
  • अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।
  • अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है। आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं।

Leave a Comment