प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना| ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2022|पीएम किसान पेंशन योजना|मोदी किसान पेंशन योजना|किसान पेंशन योजना 2022|किसान पेंशन योजना|प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना 2022 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म| pm kisan pension yojana 2022| pradhan mantri kisan pension yojana online apply|

प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री किसान योजना 2022 की जानकारी लेकर आया हूं| हम आपको बताएंगे आप किस प्रकार पीएम किसान पेंशन योजना (pm kisan pension yojana लाभ उठा सकते हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सत्ता में आते ही अपनी पहली बैठक में किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दी है| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के लिए पीएम किसान पेंशन योजना (pm kisan pension yojana) की शुरुआत की है|भारत एक कृषिप्रधान देश है। यहां की 80 फीसदी आबादी गांवों में निवास करती है, जिनका मुख्य पेशा खेती और उस पर आधारित काम-धंधे हैं। लेकिन यहां की खेती मानसून पर निर्भर है, जिसे एक प्रकार का जुआ भी करार दिया जाता है।

इससे किसानों की किस्मत या बदकिस्मती का भी गहरा नाता है। इसलिए प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना डूबते को तिनके का सहारा है, जिसे पाकर किसान फूले नहीं समा रहे।दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भारत कृषि प्रधान देश है| भारत की अधिकतर जनता कृषि पर निर्भर करती है| किसी को बढ़ावा देने के लिए और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लेते हुए किसानों का पेंशन (pradhan mantri kisan pension yojana 2019) देने का एलान किया है|तो अब भारत के किसानों को मोदी सरकार की तरफ से हर महीने पेंशन दी जाएगी|

पीएम किसान पेंशन योजना 2022|pm kisan pension yojana

Contents

नरेंद्र मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए पेंशन योजना (pm kisan pension scheme 2022) की शुरुआत की गई है। पीएम पेंशन योजना के तहत किसानों, आम लोग, गरीब को 3000 रुपये पेंशन देने की मंजूरी दी गई है। kisan pension yojana के तहत किसानों, आम लोग, गरीब को 3000 रुपये पेंशन देने की मंजूरी दी गई है। किसान की मृत्यु के बाद पत्नी को पेंशन का पैसा मिलेगा। किसान इसमें जितना अंश देगा, उतना ही अंश सरकार देगी।

दोस्तों हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए| हम अपने ब्लॉग के माध्यम से आपको मोदी किसान पेंशन योजना  की विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे| हम आपको बताएंगे की किसान पेंशन योजना 2022 (pm kisan pension yojana 2022)  के लिए क्या जरूरी पात्रता और दस्तावेज रखे गए हैं| आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना मैं ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (pradhan mantri kisan pension yojana online apply) भरने की भी जानकारी देंगे| हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे|

सरकार भी जमा करेगी इतना प्रीमियम

सरकार भी जमा करेगी इतना प्रीमियम कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री-किसान पेंशन योजना के तहत लाभार्थी की योजना से जुड़ने के समय औसत उम्र 29 साल है तो उसे 100 रुपये महीने का योगदान देना होगा. इसका मतलब है कि अगर लाभार्थी की उम्र 29 से कम है तो उसे योगदान कम देना होगा, वहीं 29 से अधिक उम्र होने पर उन्हें कुछ ज्यादा योगदान देना होगा. केंद्र सरकार भी इसमें इतना ही योगदान देगी. किसान प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत प्राप्त लाभ में से सीधे योगदान देने का विकल्प चुन सकते हैं. योजना में किसी भी शिकायत के समाधान के लिये आनलाइन निपटान प्रणाली होगी|

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022 का उद्देश्य

इस योजना मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानो को सरकार द्वारा 60 साल की आयु के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन देकर आर्थिक सहायता प्रदान करना और उनकी बुढ़ापे की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करना | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022 के अंतर्गत देश के किसानो को बुढ़ापे में आत्मनिर्भर बनाना और भूमिहीन किसानो को सशक्त बनाना | पीएम किसान मानधन योजना 2022 के तहत किसानो को सामाजिक सुरक्षा प्रदना करना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना और हरे देश के किसानो का विकास करना और उन्हें मज़बूत बनाना | यही इस योजना का लक्ष्य है |

पीएम किसान मानधन योजना 2022

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा  50 % प्रीमियम का अनुदान किया जायेगा और बाकि 50% प्रीमियम का अनुदान सरकार द्वारा किया जायेगा इस योजना पीएम किसान मानधन योजना 2022 की पंजीकरण प्रकिया 9 अगस्त से शुरू कर दी गयी जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से आवेदन कर सकते है | इस योजना के तहत जीवन बीमा निगम (LIC ) निधि प्रबंधक नोडल एजेंसी की तरह कार्य करती है | इस योजना का सालाना बजट 10 774 .5 करोड़ रखा गया है |

कौन इस योजना के पात्र नहीं हो सकते

  • किसी भी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी कोष संगठन योजना आदि के तहत शामिल होना चाहिए ( एसएमएफ)।
  • श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रधान मंत्री श्रम योगी योग योजना और प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के लिए चुने गए किसान।
  • इसके अलावा, उच्च आर्थिक स्थिति के लाभार्थियों की निम्नलिखित श्रेणियां योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी |
    • सभी संस्थागत भूमि धारक
    • संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
    • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोकसभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
    • केंद्रीय / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और उनकी फील्ड इकाइयों, केंद्र या राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों और संलग्न कार्यालयों / सरकार के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारियों (मल्टी टास्किंग स्टाफ / क्लास को छोड़कर) के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी। IV / ग्रुप डी कर्मचारी)।
    • सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान किया था। (च) पेशेवर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत थे और अभ्यास करके पेशे को पूरा करते थे।

किसान मानधन योजना  के मुख्य तथ्य

  • इस योजना के तहत केंद्र  सरकार छोटे और सीमांत किसानो को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन प्रदान करेगी |
  • यह योजना पीएम किसान मानधन योजना 2022 देश भर के सभी छोटे और सीमांत किसानो के लिए स्वेच्छित और अंशदायी पेंशन योजना है |
  • इस योजना के ज़रिये देश के 5 करोड़ छोटे और सीमांत  किसानो को लाभ पहुँचाना |
  • योजना Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana 2022  के अंतर्गत आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए | इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के लाभार्थियों को हर महीने 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा |
  • इस योजना के तहत जीवन बीमा निगम नोडल एजेंसी की तरह कार्य करती है |

पेंशन योजना को छोड़ने पर लाभ

  • यदि कोई पात्र ग्राहक इस योजना को उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष से कम अवधि के भीतर निकालता है, तो उसके द्वारा केवल अंशदान का अंशदान देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ उसे वापस कर दिया जाएगा।
  • यदि कोई पात्र ग्राहक उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूरी होने के बाद बाहर निकलता है, लेकिन उसकी साठ वर्ष की आयु से पहले, तो उसके अंशदान की राशि उसके साथ ही उसे वापस लौटाई जाएगी क्योंकि उसके पास वास्तव में संचित ब्याज है। पेंशन फंड या बचत बैंक की ब्याज दर से अर्जित किया गया, जो भी अधिक हो।
  • यदि किसी पात्र ग्राहक ने नियमित योगदान दिया है और किसी कारण से उसकी मृत्यु हो गई है, तो उसका जीवनसाथी इस योजना के साथ नियमित रूप से योगदान के भुगतान को जारी रखने का हकदार होगा, जैसा कि लागू होता है या संचित ब्याज के साथ ऐसे ग्राहक द्वारा दिए गए योगदान का हिस्सा प्राप्त करके बाहर निकलता है, जैसा कि वास्तव में पेंशन फंड द्वारा या बचत बैंक ब्याज दर पर प्राप्त किया गया है, जो भी अधिक हो
  • सब्सक्राइबर और उसके पति की मृत्यु के बाद, कोष को वापस फंड में जमा किया जाएगा।

किसान पेंशन योजना 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • देश के छोटे और सीमांत किसानो को इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा ।
  • 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए |
  • आवेदक को आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • खेत की खसरा खतौनी
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

 किसान पेंशन योजना 2022 जरूरी पात्रता

  • पीएम किसान पेंशन स्कीम देश भर के सभी छोटे और सीमांत किसानों के लिए स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है।
  • सरकार पहले चरण में 5 करोड़ किसानों तक पहुंचेगी।
  • 18 से 40 वर्ष तक की आयु की किसान इस योजना से जुड़ सकेंगे। उन्हें 60 वर्ष पूरा करने के पश्चात 3000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
  • इसमें 18 साल के किसान को 55 रुपया मासिक देना होगा इतनी ही राशी सरकार भी देगी।
  • इस योजना की एक विशेषता यह है कि किसान इस योजना में अपना मासिक योगदान सीधे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए दिए गए लाभों से ले सकते हैं।
  • इस योजना का लक्ष्य पहले 3 सालों में न्यूनतम 5 करोड़ लघु और सीमांत किसानों को कवर करना है।

पीएम किसान पेंशन स्कीम 2022

  • आधार कार्ड|
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो|
  • किसान पासबुक|
  • बैंक अकाउंट|

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म

  • किसान मानधन योजना में अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको क्लिक  Click Here to apply now लिंक दिखाई देगा|
  • उस लिंक पर क्लिक करिए|
  • क्लिक करने के बाद आपको सेल्फ इनरोलमेंट दिखाई देगा|
  • उसके बाद आप अपना फोन नंबर भरिए|
  • उसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा ओशो ओटीपी को भर दीजिए|
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा|
  • एप्लीकेशन फॉर्म में  की जानकारी को ध्यान से भरी है|
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • pm kisan pension yojana online apply के लिए अगर आप पत्र  (Eligible) है और आवेदन करना चाहते है|pradhan mantri kisan pension yojana registration आप अपने नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र (kisan pension yojana  csc login (CSC) और राज्य के नोडल ऑफिसर के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे अथवा किसान कॉल सेन्टर के टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर सम्पर्क करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

स्वंय द्वारा रजिस्ट्रेशन कैसे रजिस्ट्रेशन करे?

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा जिस पर आपको लॉगिन करना होगा |
  • लॉगिन करने के लिए आवेदन को अपना फोन नंबर भरना होगा जिससे पंजीकरण को उसके नंबर से जोड़ा जा सके और अन्य सभी पूछी गयी जानकारी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,कैप्चा कोड आदि  भी भरनी होगी और जनरेट OTP पर  क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर एक OTP आएगा जिसे आपको इस खली बॉक्स में भरना होगा |फिर एक आवेदन फॉर्म आपके सामने प्रदर्शित होगा |
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
  • इस फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण और बैंक विवरण आदि सभी जानकारी  भरनी होगी और आखिर में सब्मिट कर देना होगा |
  • सब्मिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकल ले और भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |

प्रवेश आयु विशिष्ट मासिक योगदान

प्रवेश आयु (वर्ष) (ए) सुपरनेशन एज (बी) सदस्य का मासिक योगदान (रु।) (सी) केंद्रीय सरकार का मासिक योगदान (रु।) (डी) कुल मासिक योगदान (रु।) (कुल: C + D)
18 60 55.00 55.00 110.00
19 60 58.00 58.00 116.00
20 60 61.00 61.00 122.00
21 60 64.00 64.00 128.00
22 60 68.00 68.00 136.00
23 60 72.00 72.00 144.00
24 60 76.00 76.00 152.00
25 60 80.00 80.00 160.00
26 60 85.00 85.00 170.00
27 60 90.00 90.00 180.00
28 60 95.00 95.00 190.00
29 60 100.00 100.00 200.00
30 60 105.00 105.00 210.00
31 60 110.00 110.00 220.00
32 60 120.00 120.00 240.00
33 60 130.00 130.00 260.00
34 60 140.00 140.00 280.00
35 60 150.00 150.00 300.00
36 60 160.00 160.00 320.00
37 60 170.00 170.00 340.00
38 60 180.00 180.00 360.00
39 60 190.00 190.00 380.00
40 60 200.00 200.00 400.00

प्यारे दोस्तों प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2019 की जानकारी किस प्रकार लगी| अगर आप इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे| आप हमारी फेसबुक पर लाइक और शेयर कर सकते हैं| जिसे आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|

74 thoughts on “प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना| ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म”

Leave a Comment