प्रधानमंत्री हेलमेट योजना|हेलमेट योजना|Pm helment yojana|helment yojana|
प्यारे दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री हेलमेट योजना की जानकारी देने जा रहे हैं|कुछ दिन पहने नो हेलमेट नो पेट्रोल की योजना एक बार फिर में लागू कर दी गयी है। शहर के 67 पेट्रोल पम्पों को चिन्हित किया गया है और इन पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके अलावा इन पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे चालकों का चालान भी किया जायेगा।
राजधानी के नवनियुक्त एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हेलमेट के चलन और उसके प्रयोग को बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया है|हेलमेट योजना नियम को शहर के 67 पेट्रोल पम्पों पर लागू किया जायेगा। चिन्हित किये गये पेट्रोल पम्प पर स्थानीय पुलिस नज़र रखेगी।
हेलमेट योजना
helment yojana अब राजधानी में दो पहिया वाहन चालकों के प्रति हेलमेट की जागरूकता को बढऩे के लिए नो हेलमेट नो पेट्रोल स्कीम लागू की जायेगी।इन पेट्रोल पम्प पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक स्थानीय पुलिस के लोग मौजूद रहेंगे।सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या को कम करने के लिए सरकार ने अब टूव्हीलर वाहनों के लिए बीआईएस मानक वाले हेल्मेट को अनिवार्य करने की सिफारिश की है। साथ ही यह भी कहा है कि उन हेलमेटों में शब्दों में टूव्हीलर की मार्किंग होनी चाहिए या फिर उसमें इससे जुड़ी तस्वीर होनी चाहिए।
Pm helment yojana के लिए महानगर के 5, गाजीपुर के 3, हजरतगंज के 2, गोसाईगंज के 1, बाजारखाला के 4, आशियाना के 4, कृष्णानगर के 1, सरोजनीनगर के 4, मडिय़ांव के 4, ठाकुरगंज के 4, अलीगंज के 1, पारा के 3, काकोरी के 2, कैण्ट के 1, गोमतीनगर के 4, हुसैनगंज के 1, गौतमपल्ली के 1, हुसैनगंज के 1, गुड़म्बा के 3, विकासनगर के 2, नाका के 1, चिनहट के 1, आलमबाग के 3, हसनगंज के 3, तालकटोरा के 1, कैसरबाग के 3, पीजीआई के 2, इन्दिरानगर के 1, विभूतिखण्ड के 1 और जानकीपुरम के 1 पेट्रोल पम्प को चिन्हित किया गया है।
प्यारे दोस्तों प्रधानमंत्री हेलमेट योजना Pm helment yojana की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं| तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं| जिसे आप प्रधानमंत्री की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
Helmet kab tak milega