प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान|पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान| नरेंद्र मोदी अन्नदाता आय संरक्षण अभियान|Pradhan Mantri Annadata Aay SanraksHan Abhiyan|pm Annadata Aay SanraksHan Abhiyan in hindi|
प्यारे दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान की जानकारी लेने जा रहे हैं| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान का लाभ ले सकते हैं| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना की शुरुआत की है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना की शुरुआत किसानों के लिए की गई है|किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी दाम दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान’ को मंजूरी दी है।
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत की अधिकतर आबादी गांव रहती है और कृषि करते हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि गांव में किसान आत्महत्या कर रहे थे इन्हीं आत्महत्या रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने Pradhan Mantri Annadata Aay SanraksHan Abhiyan शुरुआत की है|
पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान
किसानों के लिए pm Annadata Aay SanraksHan Abhiyan लाभकारी है|नरेंद्र मोदी अन्नदाता आय संरक्षण अभियान किसानों को उनकी फसलों का समर्थन मूल्य अच्छा मिलेगा| पहले बहुत से किसान बैंकों से कर्ज लेकर और साहूकारों से कर्ज लेकर फसल बीज थे| लेकिन अपनी फसलों का समर्थन मूल्य अच्छा ना मिलने के कारण बहुत से किसान बैंक और साहूकारों का कर्ज नहीं चुका पाते थे| और आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते थे|
लेकिन प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान अब उनको अपनी फसलों का समर्थन मूल्य मिलेगा| किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा|पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान किसानों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होने बताया कि योजना से किसानों को खेती की लागत मूल्य का लाभकारी दाम दिलाने की व्यवस्था है। इससे किसानों को लागत मूल्य का कम से कम डेढ़ गुणा अधिक कीमत मिल सकेगी।
नरेंद्र मोदी अन्नदाता आय संरक्षण अभियान
पहले से मौजूद मूल्य समर्थन योजना, दूसरा भावांतर भुगतान योजना तथा तीसरी योजना में प्रायोगिक तौर पर निजी क्षेत्रों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में छूट दी गई है। इसके लिए उन्हें अलग से प्रोत्साहन दिया जाएगा।सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
- मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस)
- मूल्य न्यूनता भुगतान योजना (पीडीपीएस)
- निजी खरीद एवं स्टॉकिस्ट पायलट योजना (पीपीपीएस)
प्यारे दोस्तों नरेंद्र मोदी अन्नदाता आय संरक्षण अभियान की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं| जिससे आप पधानमंत्री योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
raj216580@email.com
Respected p.m.
This is informing to you I m citizen of Kanpur nagar stat of u.p. here is according to kalyapur police station prostitution business is increase cause is kalyapur police station because everyone of kalyapur police station,s officer is involve in this business because they all of take bribe from customer for this job l have humble request to you please get it a secret mission.
Thnx yours
A experted indian for justice
Kisan Nagla gabhiyae badayun