उत्तराखंड किसान पेंशन योजना|ऑनलाइन आवेदन|किसान पेंशन योजना उत्तराखंड|किसान पेंशन योजना|
उत्तराखंड सरकार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य में किसान पेंशन योजना लागू करेगी जिसके तहत 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके किसानों को हर महीने 800 रुपये दिए जाएंगे।मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने यहां बताया कि राज्य में खास तौर से पर्वतीय क्षेत्रों में खेती की तरफ घटते रूझान को देखते हुए यह पेंशन योजना लागू की जा रही है और उम्मीद है कि इस योजना के लागू होने से लोग कृषि करने के लिये प्रोत्साहित होंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को 800 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी और इसका लाभ उन किसानों को मिलेगा जो खुद खेती करते हैं और उन्हें अन्य किसी तरह की पेंशन नहीं मिलती। समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एस. राजू ने बताया कि प्रदेश में सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में 100-100 पात्र किसानों का चयन करने के निर्देश दे दिए गए हैं, जिससे 15 अगस्त को इन किसानों को किसान पेंशन देकर इस योजना की शुरुआत की जा सके।