पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरियाणा ऑनलाइन अप्लाई

pkcc loan haryana|pashu kisan credit card haryana online apply|pashu kisan credit card online apply|pasu credit card haryana

आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी लेकर आए हैं| हम आपको बताएंगे कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है| आप किस प्रकार योजना का लाभ उठा सकते हैं|किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही हरियाणा सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Yojana) की शुरुआत की है। इसके तहत राज्य के लगभग 6 लाख पशुपालकों को यह कार्ड जारी किए जाएंगे। इस कार्ड पर पात्र व्यक्तियों को 1 लाख 80 हजार रुपए तक का लोन बिना गारंटी के मिल सकेगा। 

इस योजना के अंतर्गत राज्य के पशुपालक अपनी इच्छा के अनुसार पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। पशुपालकों को एक गाय के लिए 40 हजार 783 रुपए और भैंस के लिए 60 हजार 249 रुपए का कर्ज दिया जाएगा।इस कार्ड की सहायता से आप अपनी पशुपालन के लिए लोन ले सकते है | एक गाय पर दिया जाने वाला 40783 रूपये का ऋण प्रतिमाह 6 बराबर किश्तों 6797  में क्रेडिट  कार्ड के ज़रिये किसानो को दिया जायेगा | इस योजना में 7 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। इसमें 3 फीसदी केंद्र सरकार सब्सिडी दे रही है। बाकी 4 फीसदी पर हरियाणा सरकार छूट दे रही है। कुल मिलाकर इस योजना के तहत लिया गया लोन बिना ब्याज के होगा।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022

Contents

हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना लॉन्च की है। इस योजना के तहत किसानों को लोन दिया जाता है। सरकार का मकसद है कि इस लोन के जरिए पशुपालन (Animal Husbandry) को बढ़ावा मिले। इसमें किसानों को मछली पालन, मुर्गी पालन, भेड़-बकरी पालन, गाय-भैंस का पालन के लिए किसानों को लोन दिया जाता है। 

Pashu Kisan Credit Card

योजना का नाम पशु किसान क्रेडिट कार्ड
किस ने लांच की हरियाणा सरकार
लाभार्थी हरियाणा के पशुपालक
उद्देश्य राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2022

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना नयी घोषणा

इस योजना के तहत राज्य के लगभग 6 लाख पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस कार्ड पर पात्र लाभार्थी 1 लाख 80 हजार रुपए तक का लोन बिना गारंटी के ले सकते है। किसानों को इस योजना के तहत 7 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. इसमें तीन फीसदी केंद्र सरकार सब्सिडी देती है और शेष 4 फीसदी ब्याज पर हरियाणा सरकार छूट दे रही है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 1 लाख 40 हजार पशुपालकों के फॉर्म भरवाए जा चुके हैं।इस योजना के तहत हरियाणा के पशुपालकों को एक गाय के लिए 40 हजार 783 रुपए और भैंस के लिए 60 हजार 249 रुपए का कर्ज दिया जाएगा।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना हाइलाइट्स

योजना का नाम पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
शुरू किया गया केंद्र सरकार के द्वारा
लाभार्थी देश के सभी पशुपालक
लाभ पशुपालकों को बैंक से क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराना
उद्देश्य पशुपालन को ऊपर लेकर जाना और देश में पशुपालकों की स्थिति मैं सुधार लाना
आवेदन ऑफलाइन बैंक के माध्यम से

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 का उद्देश्य

जैसे कि आप लोग जानते है गांव में लोग खेती करने के साथ साथ पशु भी पालते है और कभी कभी अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसानो को अपने पशु बेचने पड़ते है और कभी पशु बीमार हो जाते है किसानो के पास पैसा न होने की वजह से वह उनका इलाज नहीं करवा पाते है इन सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य  सरकार ने इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 को शुरू किया है इस योजना के ज़रिये लोन लेकर किसान अपने पशुओ कि देखभाल अच्छे से क्र सकेंगे |इस Pashu Kisan Credit Card Scheme 2022 के ज़रिये राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी और कृषि और पशु पालन व्यवसाय को विकसित देशों की तरह ही आधुनिक बनाया जाएगा |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी

क्षेत्र लाभार्थी
मछली पालन सेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर)वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप
समुद्री मछली पालन सेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर)वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप
मुर्गी पालन फार्मरपोल्ट्री फार्म (इंडिविजुअल या जॉइंट बॉर्रोवर)ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप (tenant फार्मर ऑफ गोट, शीप, पोल्ट्री, पिग्स, रैबिट्स, बर्ड्स आदि)
दुग्धालय फार्मरडेरी फार्मर (इंडिविजुअल या जॉइंट बॉरोवर)ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप्स (tenant फार्मर हैविंग owned/leased शेड्स)

नई अपडेट पशु किसान क्रेडिट कार्ड

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को पशु खरीदने के लिए लोन प्रदान किया जाता है। जिससे कि किसानों की आय में बढ़ोतरी होती है। हरियाणा सरकार में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2022) तक 1 लाख किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय किया है और उसके पश्चात 7 लाख और क्रेडिट कार्ड बनवाए जाएंगे। हरियाणा राज्य में 36 लाख दुधारू पशु 16 लाख परिवारों के पास हैं। सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

इस योजना के माध्यम से लोन की राशि पर कम से कम ब्याज देना होगा। इस योजना के अंतर्गत 7 फ़ीसदी लोन पर ब्याज दिया जाता है। इस 7% में 3% केंद्र सरकार सब्सिडी देती है तथा 4% कि हरियाणा सरकार छूट देती है। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹300000 तक का लोन लिया जा सकता है और ₹160000 तक बिना किसी गारंटी के लोन लिया जा सकता है।

Pashu kisan Credit Card देने वाले शीर्ष बैंक

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • आईसीआईसीआई बैंक आदि

पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन राशि

  • गायों के लिए- ₹ 40,783/-
  • भैंस के लिए- ₹ 60,249/-
  • भेड़ और बकरी के लिए- ₹ 4,063/-
  • मुर्गी पालन के लिए- ₹ 720/-

PASHU KISAN CREDIT CARD से किसानों के लाभ

  • किसान अगर गाय का पालन करता है तो उसे ₹40000 प्रति गाय लोन के रूप में दिया जाएगा ।
  • तीन लाख से ज़्यादा राशि hone पर पशु पालने वालो को 12 प्रतिशत की व्याज से लोन प्राप्त होगा।
  • स योजना में 7 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। इसमें 3 फीसदी केंद्र सरकार सब्सिडी दे रही है।
  • बाकी 4 फीसदी पर हरियाणा सरकार छूट दे रही है।
  • अगर किसान भैंस का पालन करता है तो उसे ₹60000 प्रति भैंस दिया जाएगा ।
  • अगर किसान के द्वारा बकरी का पालन किया जाता है तो उसे₹4000 दिए जाएंगे ।
    इसी प्रकार से अगर किसान के द्वारा साल सूअर का पालन किया जाता है तो ₹16300 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे ।

pasu credit card haryana के दस्तावेज़

  • पशु क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरूरत पड़ती है
  • आवेदक का आधार कार्ड ,
  • पेन कार्ड ,
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाता होना चाहिए
  • इस बैंक खाते से आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए|

पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरियाणा ऑनलाइन अप्लाई

  • Pashu Credit Card के लिए अपने बैंक में जाकर अप्लाई करना होगा|
  • बैंक में एक एप्लीकेशन जमा करनी होगी. एप्लीकेशन के साथ पहचान पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो समेत कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे|
  • आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने  के अंदर आपका पशु केडिट कार्ड बन जाएगा|

Leave a Comment