पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना|पशु क्रेडिट कार्ड योजना|pashu Kisan credit card scheme|pashu Kisan credit card yojana|
प्यारे दोस्तों आज हम अपनी आर्टिकल में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 की जानकारी देने जा रही है| हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार पशु क्रेडिट कार्ड योजना (pashu kisan credit card yojana) का लाभ उठा सकते हैं|हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन व डेयरी, मत्स्य पालन मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है| जहां पशु पालन एवं कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लागू किया गया है|
यदि किसी पशुपालक के पास एक गाय है तो वह 40783 रुपये का ऋण ले सकता है| पशु किसान क्रेडिट कार्ड एक गाय के लिए 40783 रुपये के ऋण हेतु बैंक से आधारित वित्तीय पैमाने के आधार पर पशुपालक को ऋण 6 बराबर प्रतिमाह किश्तों में दिया जाएगा यानी हर महीने 6797. यदि किसी कारणवश किसी माह यह क्रेडिट प्राप्त नहीं कर पाता है| तो, पिछले महीने का क्रेडिट वह अगले महीने भी ले सकता है| इस तरह 6 महीने में कुल राशि 40783 रुपये अब उसे 1 साल के अंतराल के अंतर्गत 4% वार्षिक ब्याज के साथ लौटानी होगी| यह राशि उसे एक साल के अंतर्गत 4% वार्षिक ब्याज के साथ लौटानी होगी|कार्ड धारक का 1 वर्ष राशि लौटाने का समय अंतराल उसी दिन से शुरू होगा, जिस दिन वह पहली किस्त प्राप्त करेगा|
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना|pashu Kisan credit card yojana
Contents
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu kisan credit card yojana) शुरू की है। इसकी खासियत यह है कि पशुपालकों को बिना किसी गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपये का ऋण मिलेगा। हालांकि ऋण लेने के इच्छुक पशुपालक ने पहले ऋण न लिया हो तो उन्हें बस पशु पालन विभाग के अधिकारियों से सत्यापित पत्र पर ही ऋण मिल जाएगा। पहले किसान क्रेडिट कार्ड योजना ही चल रही है। इसके किसानों को अपनी जमीन बैंक के नाम करवाने के बाद ही ऋण मिलता है। जबकि पशु क्रेडिट योजना में ऐसा नहीं है। 1 लाख 60 हजार रुपये तक ऋण लेते समय उन्हें सिर्फ पशुपालन एवं डेयरिग विभाग के उपनिदेशक का सत्यापित पत्र देना हो|
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का यह अभियान 10 फरवरी 2022 से शुरू हो गया है और इसे अगले 15 दिनों तक चलाया जा रहा है|आपको 1 साल के अंतराल के अंतर्गत 4% वार्षिक ब्याज (4% annual interest) के साथ लौटानी होगी | इस Pashu Credit Card Scheme 2022 के अंतर्गत कार्ड धारक का 1 वर्ष राशि लौटाने का समय अंतराल उसी दिन से शुरू होगा, जिस दिन वह पहली किस्त प्राप्त करेगा |
Pashu Kisan Credit Card
योजना का नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड |
किस ने लांच की | हरियाणा सरकार |
लाभार्थी | हरियाणा के पशुपालक |
उद्देश्य | राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
साल | 2022 |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर
प्रदेश में 16 लाख ऐसे परिवार है जिनके पास दुधारू पशु है। इन सभी पशुओं की टैगिंग की जा रही है। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। आवेदन के पश्चात आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा। आमतौर पर बैंक के द्वारा 7% की ब्याज दर से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन Pashu Kisan Credit Card के अंतर्गत पशुपालकों केवल 4% ब्याज ही देना होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा 3% की छूट प्रदान की जाएगी। किसान द्वारा अधिकतम ₹300000 तक का ऋण लिया जा सकता है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 का उद्देश्य
जैसे कि आप लोग जानते है गांव में लोग खेती करने के साथ साथ पशु भी पालते है और कभी कभी अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसानो को अपने पशु बेचने पड़ते है और कभी पशु बीमार हो जाते है किसानो के पास पैसा न होने की वजह से वह उनका इलाज नहीं करवा पाते है इन सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया है इस योजना के ज़रिये लोन लेकर किसान अपने पशुओ कि देखभाल अच्छे से क्र सकेंगे |इस Pashu Kisan Credit Card Scheme के ज़रिये राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी और कृषि और पशु पालन व्यवसाय को विकसित देशों की तरह ही आधुनिक बनाया जाएगा |
नई अपडेट पशु किसान क्रेडिट कार्ड
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को पशु खरीदने के लिए लोन प्रदान किया जाता है। जिससे कि किसानों की आय में बढ़ोतरी होती है। हरियाणा सरकार में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2020) तक 1 लाख किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय किया है और उसके पश्चात 7 लाख और क्रेडिट कार्ड बनवाए जाएंगे। हरियाणा राज्य में 36 लाख दुधारू पशु 16 लाख परिवारों के पास हैं। सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
इस योजना के माध्यम से लोन की राशि पर कम से कम ब्याज देना होगा। इस योजना के अंतर्गत 7 फ़ीसदी लोन पर ब्याज दिया जाता है। इस 7% में 3% केंद्र सरकार सब्सिडी देती है तथा 4% कि हरियाणा सरकार छूट देती है। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹300000 तक का लोन लिया जा सकता है और ₹160000 तक बिना किसी गारंटी के लोन लिया जा सकता है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना नयी घोषणा
इस योजना के तहत राज्य के लगभग 6 लाख पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस कार्ड पर पात्र लाभार्थी 1 लाख 80 हजार रुपए तक का लोन बिना गारंटी के ले सकते है। किसानों को इस योजना के तहत 7 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. इसमें तीन फीसदी केंद्र सरकार सब्सिडी देती है और शेष 4 फीसदी ब्याज पर हरियाणा सरकार छूट दे रही है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 1 लाख 40 हजार पशुपालकों के फॉर्म भरवाए जा चुके हैं।इस योजना के तहत हरियाणा के पशुपालकों को एक गाय के लिए 40 हजार 783 रुपए और भैंस के लिए 60 हजार 249 रुपए का कर्ज दिया जाएगा।
Pashu kisan Credit Card देने वाले शीर्ष बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ़ बरोदा
- आईसीआईसीआई बैंक आदि
पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन राशि
- गायों के लिए- ₹ 40,783/-
- भैंस के लिए- ₹ 60,249/-
- भेड़ और बकरी के लिए- ₹ 4,063/-
- मुर्गी पालन के लिए- ₹ 720/-
Pashu kisan Credit Card Yojana 2022 के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत किसान बीमा कोई चीज़ गिरवी रखे लोन प्राप्त कर सकते है |
- जिन किसानो को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा वह किसान इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक में डेबिट कार्ड की तरह कर सकते है |
- इस Pashu Kisan Credit Card Yojana के तहत पशुपालको को प्रति भैंस 60249 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा और प्रति गाय 40783 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा |
- इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड धारक 1 .60 लाख रूपये तक बिना कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकते है |
- पशु पालको को सभी बैंकों से सात प्रतिशत ब्याज पर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा साथ ही समय से ब्याज देने पर ब्याज 3 प्रतिशत हो जायेगा।
- तीन लाख से ज़्यादा राशि hone पर पशु पालने वालो को 12 प्रतिशत की व्याज से लोन प्राप्त होगा।
- ब्याज की राशि का भुगतान एक साल के अंतराल में होना ज़रूरी है तभी उसको अगले राशि प्रदान की जाएगी |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बनवाने के लिए ये जरूरी है दस्तावेज
- बैंक प्रारूप के अनुसार आवेदन फार्म
- हाईपोथिकेशन करार।
- केवाईसी पहचान के लिए दस्तावेज वोटर कार्ड।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
- अन्य दस्तावेज बैंक अनुसार।
पशु क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं (How to Make Pashu Kisan Credit Card)
- पशु क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक में जाना होगा जहा इसके लिए आवेदन करना होगा पशु क्रेडिट त कार्ड योजना का आवेदन फॉर्म बैंक में ही मिलेगा
- जिसके साथ केवाईसी डॉक्यूमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर आईडी आदि में से कई डॉक्यूमेंट भी लगाना होगा|
- अन्य डॉक्यूमेंट बैंक की डिमांड के अनुसार लगाने है पशु क्रेडिट का लाभ पशु के वित्तीय पैमाने के आधार पर दिया जायगा|
Read More किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022
Kundanpipa
Rajasthan
Viipg+ post=kasharor
Viola+ post= kasharor
Jiila= दरभंगा
पिन कोड =847427