[न्यू ट्रैफिक रूल्स] ट्रैफिक पुलिस चालान 2022|इन इंडिया|new traffic rules 2021

ड्राइविंग रूल्स इन इंडिया|नई ट्रैफिक रूल्स २०१९ इन हिंदी|ट्रैफिक पुलिस रूल्स|ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट|ट्रैफिक पुलिस चालान रेट्स लिस्ट 2022|ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट|new traffic rules in india 2022|indian traffic rules and fines 2022|indian traffic rules and fines 2022 pdf|new traffic rules in india 2022|new traffic rules 2022|

प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में इंडिया न्यू ट्रैफिक रूल्स चालान लिस्ट की जानकारी देने जा रहे हैं| इंडिया में नए ट्रैफिक रूल्स और चालान जारी कर दिए गए हैं| तो आज हम अपनी इस ब्लॉग में आपको ड्राइविंग रूल्स और चालान लिस्ट की विस्तार से जानकारी देंगे|बढ़ते यातायात को देखते हुए देश मे ही नही अपितु दुनिया भर मे कुछ ट्रैफिक रूल्स बनाए गये है. ये traffic rules सामान्यत: हर जगह एक जेसे ही होते हैं| पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाले वाहनो के अविष्कारों के बाद जब सड़को पर वाहनो की भीड़ दिखाई देनी शुरू हुई तो तब कुछ ऐसे रूल्स बनाने की आवश्यकता महसूस हुई|

जिससे बढ़ते ट्रेफिक को कंट्रोल किया जा सके और accidents के होने वाले ख़तरों से भी बचा जा सके| new Traffic rules 2022 फॉलो करने से ना केवल यातायात सुगम बना रहेता है बल्कि accidents मे भी कमी आती है| ज़्यादातर accidents traffic rules फॉलो ना करने की वजह से ही होते है और भारत जेसे देश मे बड़ी संख्या मे accidents होना लोगो के traffic rules को ना फॉलो करना अथवा उनके traffic rules in india 2022 की जानकारी ना होना दर्शाता है|

नई ट्रैफिक रूल्स २०१९ इन हिंदी

Contents

मोटर व्हीकल ऐक्ट 2019 आज से लागू हो गया है जिससे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को भारी जुर्माना भुगतना पड़ेगा. इस एक्ट को बीती महीने ही संसद से मंजूरी मिली है|टर व्हीकल ऐक्ट 2019 आज से लागू हो गया है जिससे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को भारी जुर्माना भुगतना पड़ेगा|

संशोधन नियम के मुताबिक, अब सड़क दुर्घटना में पीड़ितों और उनके परिवारों को मिलने वाली राशि को सरकार ने बढ़ा दिया है। पहले जहां सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 25 हजार रूपए मिलते थे, वहीं अब उन्हें 2 लाख रूपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। जबकि गंभीर चोट की स्थिति में पीड़ित को मिलने वाली राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50,000 कर दिया गया है।

नए (Motor Vehicle Act) ट्रैफिक नियम

  1. नाबालिग के गाड़ी चलाने पर 25 हज़ार रुपये का जुर्माना, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द होगा और नाबालिग का ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल से उम्र तक नहीं बनेगा|
  2. बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर 500 से 1500 रुपये का जुर्माना, पहले ये 100 से 300 रुपये था|
  3. दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर जो जुर्माना पहले 100 रुपये था अब वो 500 रुपये हो गया है|
  4. पॉल्यूशन सर्टिफ़िकेट न होने पर पहले 100 रुपये भरने पड़ते थे अब 500 रुपये देने होंगे|
  5. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते पाए जाने पर अब 500 की जगह 5000 रुपये देने होंगे|
  6.  ख़तरनाक ड्राइविंग करने पर अब एक हज़ार की बजाए 5 हज़ार रुपये देने होंगे|
  7. ड्राइविंग के दौरान फ़ोन पर बात करने पर 1 हज़ार की जगह 5 हज़ार रुपये तक भरने पड़ेंगे|
  8.  गलत दिशा में ड्राइविंग करने पर अब 1100 के बजाए 5 हज़ार रुपये तक देने होंगे|
  9. रेड लाइट जंप करने पर पहले जो जुर्माना सिर्फ़ 100 रुपये था अब वो 10 हज़ार हो गया है|
  10.  सीट बेल्ट लगाए बिना गाड़ी चलाने पर अब 1 हज़ार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा|
  11.  शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना अब 10 हज़ार हो गया है|
  12. इमरजेंसी गाड़ियों जैसे एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियों को साइड न देने पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना|

new traffic rules in india 2022 बड़े बदलाव

नशे में वाहन चलाना पड़ेगा महंगा
शराब आदि पीकर बहुत से लोग गाड़ी चलाते हैं। कई बार पुलिस उनको पकड़ती भी है। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर जहां उन्हें पहले 2000 रूपए जुर्माने के तौर पर भरना होता था, वहीं अब 10 हजार रूपए देना होगा।

नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पहले जुर्माना नहीं देना पड़ता था। लेकिन अब जुर्माना देने के साथ ही सजा का प्रावधान भी किया गया है। नए यातायात नियम के मुताबिक, अब नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर पकड़े जाने पर  25 हजार रूपए जुर्माने के तौर पर देना होगा।

इसके साथ ही 3 साल की सजा, वाहन का रजिस्ट्रेशन और गाड़ी मालिक व नाबालिग के अभिभावक दोषी माने जाएंगे। साथ ही नाबालिग को 25 वर्ष की आयु तक गाड़ी चलाने का लाइसेंस नहीं मिलेगा। 

वहीं, पहले हेलमेट न पहनकर गाड़ी चलाने पर सिर्फ 200 रूपए जुर्माने के रूप में देने होते थे। लेकिन नए नियम के मुताबिक, अब जुर्माना राशि को बढ़ाकर 1000 रूपए कर दिया गया है, साथ ही 3 माह तक के लिए लाइसेंस भी रद्द् कर दिया जाएगा।

indian traffic rules and fines 2022 pdf

[pdf-embedder url=”http://www.yojanagyan.in/wp-content/uploads/2019/09/Motor-Vehicle-Act-2019.pdf”]

नए ट्रैफिक चालान की लिस्ट|ट्रैफिक पुलिस चालान रेट्स लिस्ट 2022

अपराध पहले चालान या जुर्माना  अब चालान या जुर्माना
सामान्य 100 रुपए 500 रुपए
रोड रेगुलेशनल नियम का उल्लंघन 100 रुपए 500 रुपए
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना 500 रुपए 2000 रुपए
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेंस चलाना 1000 रुपए 5,000 रुपए
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना 500 रुपए 5,000 रुपए
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग 500 रुपए 10 हजार रुपए
ओवरसाइज वाहन कुछ भी नहीं 5 हजार रुपए
ओवर स्पीडिंग 400 रुपए 1000 रुपए
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना 1000 रुपए 5 हजार रुपए तक
शराब पीकर गाड़ी चलाना 2 हजार रुपए 10 हजार रुपए
रेसिंग या तेज गति से गाड़ी चलाना 500 रुपए   5 हजार रुपए
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना 5 हजार रुपए तक  10 हजार रुपए तक
एग्रीगेटर्स (लाइसेंस कंडिशन का उल्लंघन) कुछ भी नहीं  25 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक
ओवरलोडिंग 2 हजार रुपए और 1000 रुपए प्रति टन अतिरिक्त 20 हजार रुपए और 2 हजार रुपए प्रति टन अतिरिक्त
पैसेंजर की ओवर लोडिंग कुछ भी नहीं 1 हजार रुपए प्रति पैसेंजर
सीट बेल्ट 100 रुपए  1,000 रुपए
दोपहिया पर ओवर लोडिंग 100 रुपए 2 हजार रुपए और तीन महीनों के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेंट ना पहनने पर 100 रुपए 1000 रुपए और तीन महीनों के लिए लाइसेंस रद्द
इमजेंसी वाहनों को रास्ता ना देने पर कुछ भी नहीं 10 हजार रुपए
बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर 1000 रुपए 2 हजार रुपए
नाबालिक द्वारा अपराध होने पर कुछ भी नहीं गार्जियन/ओनर को दोषी माना जाएगा।
25 हजार रुपए तक का जुर्माना और तीन साल तक की जेल हो सकती है।
नाबालिग को जेजे एक्ट के तहत लाया जा सकता है। वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है। 
दस्तावेजों को लगाने के लिए अधिकारियों की शक्ति कुछ भी नहीं ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है
अधिकारियों द्वारा होने वाले अपराध पर कुछ भी नहीं किसी भी सेक्शन के तहत दोगुना जुर्माना

3 thoughts on “[न्यू ट्रैफिक रूल्स] ट्रैफिक पुलिस चालान 2022|इन इंडिया|new traffic rules 2021”

Leave a Comment