राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पोर्टल रजिस्ट्रेशन|खेल प्रतिभा खोज पोर्टल|national-sport-talent-portal-online-registration
मोदी सरकार देश में छुपी खेल प्रतिभाओं को खोज निकालने और संवारने के लिए नया पोर्टल लांच करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश से कोई भी बच्चा जिसने खेल के क्षेत्र में कुछ उपलब्धि हासिल की हो उसमें प्रतिभा हो इस पोर्टल पर अपना बायोडेटा या वीडियो अपलोड कर सकता है उनमें चयनित होने वाले बच्चों को खेल मंत्रालय ट्रेनिंग देगा|
ये भी पढ़िए : ईशान उदय छात्रवृत्ति योजना
खेल प्रतिभा खोज पोर्टल
Contents
दरअसल लंबे समय से देश के कोने-कोने फैली खेल प्रतिभाओं को ढूंढ निकालने और उन्हें प्रशिक्षित करने की जरूरत महसूस की जा रही थी।इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस पोर्टल व वेबसाइट पर इच्छुक आवेदक अपना बायोडाटा या वीडियो अपलोड कर सकता है। इच्छुक आवेदक वेबसाइट के द्वारा एवं मोबाइल ऐप्प डाउनलोड कर वीडियो अपलोड कर सकते है। खेलो में प्रतिभाशाली युवको के लिए यह पोर्टल एक मंच है।
- राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज के लाभ इस योजना से देश के कोने-कोने खेल प्रतिभाओं को ढूंढ निकालने में सहायता मिलेगी|
- इस योजना से प्रतिभाशाली युवकों के लिए यह एक अच्छा मंच है|
- इस योजना में पंजीकृत 1000 बच्चों को चुना जाएगा|
- इस योजना में प्रथम श्रेणी में चयनित बच्चों को 5 लाख रुपए रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे|
पोर्टल खेल प्रतिभा के लिए पात्रता
- इस योजना आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 8 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- इसमें सभी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
- इस पर पंजीकृत 1000 बच्चों को चुना जाएगा |
- प्रथम श्रेणी में चयनित बच्चों को 5 लाख प्रतिवर्ष दिए जाएंगे|
- यह एप्लीकेशन फॉर्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा|
- आप विषय प्रक्रिया परीक्षण और केंद्र के लिए भी जानकारी ले सकते हैं|
राष्ट्रीय खेल प्रतिभा योजना के लिए आवेदन
- राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना पर आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें nationalsportstalenthunt.com
- अब आप आवेदन पर क्लिक करें |
- उसके बाद ध्यानपूर्वक आवेदन फॉर्म भरे|
- अब आवेदन पर क्लिक करें अब आपके आवेदन फॉर्म पंजीकृत होगा |
- उसका नाम और पासवर्ड मिलेगा|
- अब आपको अपना नाम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करना होगा|
मेरे प्यारे दोस्तों आपको हमारी ऑनलाइन राष्ट्रीय खेल प्रतिभा योजना जानकारी कैसी लगी| कृपया कमेंट करके बताइए| यदि आपको इससे संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है| तो आप कमेंट कर पूछ सकते हैं
Sir my child age is 12 years old .his school has shooting range .when he is 6 class he selected for shooting. But after selection school removed shooting range . I do not know .there is no more shooting in school but we knew the good ability of my son in shooting.last three round always selected but we cannot afford coaching what I do please guide