नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन|नेशनल करियर सर्विस जॉब्स|नेशनल करियर सर्विस फॉर्म|national career service vacancies|
भारत के प्यारे देशवासियों आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के बारे में बताऊंगा| प्यारे दोस्तों नेशनल करियर सर्विस का मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार के देने का फैसला किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मैं नेशनल करियर सर्विस पोर्टल बात की है जिसके अंतर्गत रोजगार दिया जाएगा| इस योजना का उद्देश्य सरकार के सभी रोजगार केंद्रों की सूचना को एक्सचेंज करना है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन नेशनल करियर सर्विस जॉब्स नेशनल करियर सर्विस जॉब्स नेशनल करियर सर्विस फॉर्म national career service vacancies इस योजना को बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए बनाया है|प्यारे दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बढ़ती हुई बेरोजगारी के कारण यहां वहां भटक रहे हैं| और उनको कहीं रोजगार नहीं मिल रहा है इस बेरोजगारी को खत्म करने के लिए बेरोजगार इस नेशनल करियर सर्विस पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन पंजीकरण पोर्टल योजना और उनको इस योजना के तहत रोजगार दिया जा सके|
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल
Contents
प्यारे दोस्तों सर्विस पोर्टल एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के तहत बेरोजगार रोजगार मिलेगा सभी प्यारे दोस्तों आप जानते हैं देश की एक बड़ी बेरोजगारी समस्या बनी हुई है| इस समस्या को हल करने के लिए और कम करने के लिए नेशनल करियर सर्विस पोर्टल का निर्माण किया है|जो भी बेरोजगार रोजगार के लिए भटक रहे हैं अब यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं है| क्योंकि अपने ही शहर में राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल से आ सकते हैं|
प्यारे दोस्तों जो भी नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन नेशनल करियर सर्विस जॉब्स नेशनल करियर सर्विस जॉब्स नेशनल करियर सर्विस फॉर्म national career service vacancies ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन पंजीकरण एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहता है| वह हमारे इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक पढ़ें इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार नेशनल करियर सर्विस पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं| कैरियर सर्विस को विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए हमारी इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
एनसीएस एक साथ लाता है –
- कैरियर केंद्र
- पंजीकृत नौकरी आवेदक
- कैरियर काउंसलर से कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त करें
- कैरियर निर्माण पाठ्यक्रमों के साथ कौशल प्रदाता
- नियोक्ता पंजीकरण
चाहे आपको नौकरी की तलाश हो या अपने व्यवसाय के लिए कर्मचारी की, आप करियर संबंधी सलाह देते हों या किसी विशेष व्यवसाय की ट्रेनिंग – अब और कहीं नहीं भटकना। रजिस्टर करें एन.सी.एस. पर और पाएं अपनी मंजि़ल ।
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर जारी निम्न सुविधाएँ
- नौकरी आवेदक
- नियोक्ता
- स्थानीय सेवा प्रदाता
- करियर केंद्र
- सलाहकार
- ट्रेनिंग संस्थान
- प्लेसमेंट संगठन
- सरकारी विभाग
- रिपोर्ट व दस्तावेज
रोजगार एक्सचेंज में रजिस्टर्ड करीब 2 करोड़ लोगों को लाया जाएगा। वहीं पोर्टल पर रोजगार देने वाली करीब 9 लाख कंपनियों और संस्थानों को भी लाया जाएगा।
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन फ्री में किया जा सकेगा। लेकिन इस पोर्टल का गलत इस्तेमाल न हो इसे रोकने के लिए नौकरी तलाशने वालों को अपना आधार कार्ड लिंक करना होगा। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनियों और संगठनों को सोसायटी रजिस्ट्रेशन या कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करनी होगी।नौकरी चाहने वालों के अलावा इस पोर्टल पर छात्रों को करियर काउंसलिंग भी प्रदान की जाएगी। इस पोर्टल से सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के नियोक्ता सीधे जुड़े होंगे। इसके साथ परोक्ष नियोक्ता जैसे स्टाफिंग एजेंसियां और कौशल निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोग और ट्रेनर भी इस पोर्टल का हिस्सा होंगे।
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल ऑनलाइन आवेदन
आप नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर अलग अलग केटेगरी में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है जैसे की Job seeker, Employer, Local Services, Household User, Skill provider, counsellor, Placement Organisation, Govt. Department.
पर हम यहाँ आपको जॉब सीकर के लिए कैसे National Career Service Portal Registration करवाए|
पहेले आपको National Career Service Portal पर जाना होगा|
अब आपको Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करे और ड्राप डाउन मेनू में से अपनी केटेगरी पसंद करे| हम यहाँ “Job Seeker” पर क्लिक करे|
अब आपके ब्राउज़र में फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको सारी डिटेल भरनी है| सारी इनफार्मेशन भर जाने के बाद Captcha क्लियर करे और फिर सबमिट करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करे|
अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा और उसके लिए आपको अपने मोबाइल पर एक OTP नंबर मिलेगा जिससे आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा|
और आपका रजिस्ट्रेशन हो चूका है अब आपको यूजर नाम और पासवर्ड को use कर के NCS Login करे और अपनी स्किल के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हो|
National Career Service योजना के तहत बहुत से लोगो को अपनी जिन्दगी सवारने का मौका मिल सकता है| इस योजना के तहत आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते है|
National Career Service योजना योजना की अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें https://www.ncs.gov.in/hi-in/Pages/default.aspx
प्यारे दोस्तों नेशनल करियर सर्विस पोर्टल ऑनलाइन आवेदन की जानकारी किस प्रकार लगी अगर इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमारे बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं इससे आप रोजगार संबंधित योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे
100
Hallo I’m Santoshi rajwade from kudarghar (CG) I’m Graduate
I want a job
Job