एमएसएमई 59 मिनट 1 करोड़ लोन योजना| मोदी 59 मिनट 1 करोड़ लोन स्कीम|msme loan|59 minutes loan website|59 minutes loan|msme loan in 59 minutes|psbloansin59minutes|psbloansin59minutes.com|
प्यारे दोस्तों आज हमारी वेबसाइट एमएसएमई 59 मिनट 1 करोड़ लोन योजना में की जानकारी देने जा रहे हैं| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार प्रधानमंत्री 59 मिनट 1 करोड़ लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं| नरेंद्र मोदी जी ने 59 मिनट 1 करोड़ लोन स्कीम की शुरुआत की है|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के बेहतरी के लिए 12 बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनका काफी असर दिख रहा है।
पीएम ने इन उद्यमों के लिए एक घंटे से भी कम वक्त में एक करोड़ रुपये तक के लोन की योजना का भी ऐलान किया।सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) के लिए सरकार की सपॉर्ट ऐंड आउटरीच इनिशटिव के लॉन्च इंवेट में प्रधानमंत्री मोदी ने 59-मिनट लोन पोर्टल की लॉन्चिंग का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पोर्टल से लघु और मध्यम उद्यमों के लिए 59 मिनट के भीतर 1 करोड़ रुपये तक के लोन की मंजूरी मिल जाएगी।
एमएसएमई 59 मिनट 1 करोड़ लोन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को छोटे उद्योगों की मदद के लिए को 59 मिनट में लोन मंजूर करने की स्कीम लांच की| केंद्र की एमएसएमई (माइक्रो, स्मॉल और मीडियम) की मदद करने और उन तक अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना के तहत यह योजना लांच की गई|उन्होंने देश में सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने वाले दूसरे सबसे बड़े क्षेत्र सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को दिवाली के मौके पर कई सुविधाओं का तोहफा दिया।
इससे छोटे उद्योगों के विकास में सहायता मिलेगी। 59 मिनट ऋण योजना केंद्र की ‘सपोर्ट एंड आउटरीच निशिएटिव’ (एमएसएसईएस) के अंतर्गत शुरू की जाएगी। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 59 मिनट के पोर्टल लांचिंग के एलान के बाद कहा, ‘मैंने आपके लिए 59 मिनट ऋण अनुमोदन पोर्टल का फैसला किया है। यानि महज 59 मिनट में एक करोड़ रुपये का लोन मिल जाएगा। इसने एमएसएमई व्यवसायियों को पहले से ही लाभ पहुंच रहा है।’
मोदी 59 मिनट 1 करोड़ लोन स्कीम जरूरी बातें
उन्होंने जीएसटी के तहत पंजीकृत एमएसएमई इकाइयों को एक करोड़ रूपये की सीमा के भीतर अतिरिक्त कर्ज पर ब्याज दर में 2 प्रतिशत की ब्याज सहायता दिए जाने की भी घोषणा की। इस क्षेत्र के निर्यातकों के लिए प्रधानमंत्री ने निर्यात से पहले और बाद की जरुरत के लिये मिलने वाले कर्ज पर ब्याज सहायता को तीन प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने की भी घोषणा की।
इस क्षेत्र की इकाइयों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने के लिये प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि इंस्पेटक्टर किस फैक्ट्री में निरीक्षण के लिए जाएगा, यह कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से तय होगा। इसके साथ ही जांच करने वाले अधिकारी को 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर डालनी होगी।
अब कोई इंस्पेक्टर (निरीक्षक) ऐसे ही कहीं नहीं जा सकेगा। उसे फैक्टरी में जाने का कारण बताना होगा। उन्होंने कहा कि ये फैसले एमएसएमई क्षेत्र और इसमें काम करने वाले उद्यमियों तथा कर्मचारियों की दीपावली को खुशियों से भर देंगे।
इस योजना में लाभार्थी को लोन की राशि उसके सक्रिय बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. और यह राशि व्यक्ति के इस योजना में आवेदन करने के 7 से 8 दिन के पश्चात ट्रांसफर होगी|
प्रधानमंत्री 59 मिनट 1 करोड़ लोन योजना जरूरी कागजात
- जीएसटी वेरिफिकेशन – रजिस्ट्रेशन के वक़्त कंपनी के मालिक को अपनी जीएसटी की जानकारी साथ रखना आवश्यक है ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपना जीएसटी कोड टाइप कर पाए और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण कर पाए|
- इनकम टैक्स वेरिफिकेशन – रजिस्ट्रेशन के वक़्त आपकी एप्लीकेशन को टैक्स सिस्टम से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स कोड और इ-फिलिंग की जानकारी भी जरूरी है|
- बैंक अकाउंट की जानकारी – रजिस्ट्रेशन के वक़्त सभी व्यक्तियों को अपना पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ फोर्मेट में अपलोड करना अनिवार्य होता है|
- ओनरशिप की जानकारी – अगर इस योजना द्वारा आपको फण्ड आपके बिज़नस में वृद्धि के लिए ऑफर किया जाता है तो इस स्थिति में लाभार्थी को अपने बिज़नस के ओनरशिप के पेपर के साथ एकेडमिक पेपर देना भी अनिवार्य होता है|
- केवाईसीसी – उपरोक्त सभी दस्तावेज के अलावा लाभार्थी को अपने केवाईसी का डिजिटल वर्जन सबमिट करना भी अनिवार्य है|
प्रधानमंत्री 59 मिनट 1 करोड़ लोन योजना ऑनलाइन आवेदन
- मोदी 59 मिनट 1 करोड़ लोन स्कीम ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|
- इसके बाद आवेदक को साइन अप की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. यह रजिस्ट्रेशन के पूर्व महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके द्वारा आप रजिस्ट्रेशन तक पहुँच पाएंगे|
- अब आपको यहाँ दी गई जानकारी जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि सही-सही भरनी होगी|
- इसके बाद आपको वहाँ उपलब्ध हरे बटन जिस पर “गेट ओटीपी” लिखा होगा पर क्लिक करना होगा. अब इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 5 अंकों का कोड भेजा जाएगा यह ओटीपी नंबर होगा|
- अब अगली स्टेप में आपको दिये गए स्लॉट में अपना ओटीपी टाइप करना होगा और फिर वहाँ उपलब्ध ब्लू बटन जिस पर ‘प्रोसीड’ लिखा होगा उस पर क्लिक करना होगा. अब आप अपनी इच्छा से पासवर्ड को बदलें|
- अब आवेदक को नीड फण्ड फॉर एक्सिस्टिंग / न्यू बिज़नस की लिंक पर क्लिक करना होगा. अब यह आपको एक्चुअल एमएसएमई पोर्टल पर ले जाएगा|
- अब आवेदक को पूरा फॉर्म ठीक से पढ़कर उसे सावधानी से भरना होगा. इसके बाद आपको अपने लिए लोन के लिए बैंक का चयन करना होगा, जिसके द्वारा आपको लोन मिलेगा.|
- जब यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी तो आपको आपका अप्रूवल तुरंत प्राप्त होगा|
- इसके बाद आवेदक को अपना एनरोलमेंट रिक्वेस्ट अपने जीएसटी और आईटी अकाउंट से लिंक करना होगा. यह साइट को यह जानने के मदद करेगा की आवेदक फॉर्मल इकॉनमी का पार्ट है. इसके अलावा फण्ड ट्रांसफर के लिए बैंक अकाउंट की जानकारी भी जरूरी है|
प्यारे दोस्तों प्रधानमंत्री 59 मिनट 1 करोड़ लोन योजना ऑनलाइन आवेदन की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप उससे संबंधित कोई भी हम पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे| हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं| जिससे प्रधानमंत्री योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
सर मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं मैं बकरी पालन करना चाहता हूं इसके लिए लोन लेना चाहता हूं क्या मुझे लोन मिल सकता है