मध्यप्रदेश समाधान योजना ऑनलाइन|एम पी समाधान पोर्टल|जन शिकायत विभाग mp|मध्यप्रदेश शासन जन शिकायत निवारण विभाग|
मध्य प्रदेश प्यारे वासियों मध्य प्रदेश के मध्य प्रदेश समाधान योजना की पहल की है| योजना के तहत हेलो अब ऑनलाइन घर बैठे मध्य प्रदेश समस्याएं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी के साथ बता सकते हैं|मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मध्यप्रदेश में आम जनता की सभी स्तरों पर शिकायत निवारण के लिए ऑनलाइन समाधान योजना एवं एम. पी. समाधान पोर्टल को शुरू किया है।
इस योजना को संचालन करने के लिए राज्य सरकार ने जन शिकायत निवारण विभाग को निर्देश दिए है।इसके माध्यम से आम नागरिक ऑनलाइन एवं डाक पत्र के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे | इस प्रणाली के माध्यम से विभिन्न शिकायतों का पारदर्शी तरीके से निराकरण हो सकेगा | इस हेतु सतत निगरानी विभाग द्वारा की जाएगी |
मध्यप्रदेश समाधान योजना
Contents
यह योजना राज्य में प्रति माह के पहले मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 20 से 25 शिकायत आवेदन-पत्रों पर चर्चा कर ऑनलाइन समाधान प्रदान करती है। इस योजना का उद्देश्य सभी लोगो की शिकायतें समय पर सुनी एवं जल्द समाधान/ निवारण करना है। इस ऑनलाइन योजना का लाभ लेने के लिए व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान तक अपनी शिकायत पहुंचाने के लिए एम. पी. समाधान पोर्टल samadhan.mp.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत पत्र भरें।
मध्य प्रदेश ऑनलाइन समाधान पोर्टल से लोगों को सुलझाया जाएगा | अब दोस्तों आप सोच रहे होंगे किस प्रकार हम इसमें ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करेंगे| हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |इसमें हम आपको MP ऑनलाइन समाधान पोर्टल की पूरी जानकारी देंगे|
MP CM Helpline Number
मध्य प्रधस सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए MP CM Helpline Number भी शुरू किया है । राज्य में रहने वाले कोई भी नागरिक अब टोल-फ्री नंबर 181 और 1800-2330-183 पर सुबह 7 से 11 बजे के बीच अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में प्रति माह के पहले मंगलवार को 20 से 25 शिकायत को एकत्र किया जायेगा और फिर आवेदन पत्रों पर चर्चा कर ऑनलाइन समाधान भी प्रदान किया जायेगा ।इस एमपी समाधान ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से एमपी के नागरिको को काफी राहत मिलेगी ।अब लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आसानी से अपनी शिकयत दर्ज करवा सकते है ।
Key Highlights of MP Samadhan Portal
आर्टिकल किसके बारे में है | एमपी समाधान पोर्टल |
किस ने लांच किया | मध्य प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | राज्य के लोगों को शिकायत का समाधान प्रदान करना। |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
मध्य प्रदेश समाधान पोर्टल के लाभ
- लोग अपनी समस्याएं ऑनलाइन बता सकेंगे
- समस्याएं सुनी जाएगी तथा उन पर कार्रवाई की जाएगी
- अब लोगों को अपनी समस्याओं उठाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे|
मध्यप्रदेश समाधान योजना दिशानिर्देश CLICK HERE
एमपी समाधान पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण कैसे करे?
राज्य के जो लोग अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
- सर्वप्रथम आवेदक को एमपी समाधान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

- इस होम पेज पर आपको “शिकायत दर्ज करे” का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।

- इस पेज पर आपको कुछ दिशा निर्देश दिए जायेगे जिमे आपको मै सहमत हूँ पर सही का निशान लगाकर Accept के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके समाने फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर ,आधार नंबर ,नाम ,ई मेल भरना होगा इसके बाद नीचे शिकायत का पंजीयन में जानकरी भरे जैसे विभाग ,उप विभाग ,शिकायत की श्रेणियाँ शिकायत हेतु ग्राम और शिकायत के विवरण में 200 शब्द लिखना अनिवार्य है।

- यदि शिकायत से सम्बंधित कोई दस्तावेज है तो उसे स्कैन करके अपलोड करना होगा ।सभी जानकारी भरने के बाद आपको “जन शिकायत को दर्ज करें” के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- शिकायत दर्ज हो जाने के बाद आपको एक जन शिकायत यूनिक नंबर प्रदान किया जायेगा। इस शिकायत नंबर से आप अपनी शिकायत की स्थिति को देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश समाधान पोर्टल शिकायत की स्थिति कैसे देखे?
- सर्वप्रथम आवेदन को Online Portal पर जाना होगा । ऑनलाइन पोर्टल पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा । इस होम पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति जाने” का विकल्प दिखाई देगा ।

- आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको जन शिकायत की स्थिति देखने के लिए अपना जन शिकायत क्रमांक या मोबाइल नंबर डालना होगा ।
- इसके बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आप अपने शिकायत की स्थिति आसानी से देख सकते है ।
प्यारे दोस्तों मध्यप्रदेश समाधान योजना ऑनलाइन की जानकारी किस प्रकार लगी अगर इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमारे बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं इससे मध्यप्रदेश आप संबंधित योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे
प्रति श्रीमान कमलनाथ मुख्यमंत्री महोदय जी
मध्यप्रदेश शासन भोपाल
विषय – मेरे द्वारा समाधान पर शिकायतों के विलंब के विषय में
महोदय जी
निवेदन है कि मध्यप्रदेश शासन में की गई शिकायतों में केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद भी जिला प्रशासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इस और अपना ध्यान आकर्षित करते हुए राष्ट्र के अनिवार्य सेवा में सेवाओं में परिवार को भारी असुविधा हो रही है
कलेक्टर जिला शहडोल को समीक्षा हेतु समय-सीमा में कार्यवाही करने के आवेदन भी दिए जा चुके हैं इस और अपना ध्यान आकर्षित करते हुए आवश्यक कार्रवाई कराने की कृपा करें
शुभकामनाओं सहित
समाजसेवी
दिलीप सिंह चेलानी
Sir
Me Hariom patel khandwa se aabi me surat me jop karni aaya ta par logdavon ki vjah se me pas gaya hoo mari pas nhi paysa hii or me aabi rahni ko bi nhi hii me bahot moskilo me hoo Sar mara ko aapni ghar aana hii khandwa me me Ghar me aakila hoo sir