मध्य प्रदेश बिल माफी योजना 2022|MP बिल माफी योजना|एम पी बिल माफी योजना ऑनलाइन फॉर्म|मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफ योजना 2022|बिजली बिल माफ 2022 mp|बिजली बिल में छूट 2022| मध्य प्रदेश बकाया बिजली बिल छूट योजना| मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना मध्यप्रदेश|Madhya Pradesh power bill waiver yojana in hindi|
प्यारे दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में एम पी बिल माफी योजना जानकारी देने जा रहे हैं आप किस प्रकार मध्य प्रदेश बिल माफी योजना 2022 का लाभ उठा सकते हैं| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान इस मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफ योजना 2022 का शुभारंभ किया है|एम पी बिल स्कीम में 88 लाख और बिल माफी में 77 लाख हितग्राही होंगे लाभांवित किया जाएगा|
mp बिजली बिल स्कीम में 88 लाख और सरल बिजली बिल योजना में 77 लाख हितग्राही लाभांवित होंगे। दोनों स्कीम एक जुलाई 2022 (बिल अगस्त-2018) से लागू होंगी। सरल बिजली बिल स्कीम प्रमुख सचिव ऊर्जा आई.पी.सी. केशरी ने जानकारी दी है कि सरल बिजली बिल योजना में संबल योजना-2022 में पंजीकृत श्रमिक पात्र होंगे। पात्र परिवारों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन की सुविधा होगी।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफ योजना 2022
मध्य प्रदेश उप भोक्ताओं को 200 रूपये से कम का बिजली बिल होने पर वास्तविक बिल का ही भुगतान करना होगा। बिल 200 रूपये से अधिक होने पर मासिक बिल मात्र 200 रूपये ही देना होगा। बिल की 200 रूपये से अधिक की राशि शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जायेगी। योजना में लगभग 88 लाख हितग्राही लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना मध्यप्रदेश हम आपको बताना चाहते हैं कि जो कोई भी हो असंगठित श्रमिक BPL परिवार के नाम से बिजली का कनेक्शन होगा उसका पिछला बकाया बिल माफ कर दिया जाएगा|
एम पी बिल माफी योजना के लिए पात्रता
- मध्य प्रदेश बकाया बिजली बिल छूट स्कीम का लाभ केवल उन्हीं सिटीजन्स को दिया जाएगा जिन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (एमजेकेवाई) के तहत पंजीकरण करवाया होगा|
- सरकार का अनुमान है कि इस योजना से करीब हर गरीब परिवार को लाभ मिलेगा|
- Madhya Pradesh power bill waiver योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले उपभोक्ता को भी शामिल किया गया है। ये सिर्फ जून माह तक के बकायादारों के लिए है।
- करीब 4 लाख असंगठित श्रमिक पंजीकृत हुए हैं।
- जबकि लगभग हजारों बीपीएलधारी उपभोक्ता हैं।
- ये पहले किसी अन्य योजना में भी यदि बकाया राशि के निराकरण का लाभ ले चुके हैं तो भी उन उपभोक्ता को इस योजना में दोबारा लाभ दिया जाएगा। जिसके लिए सर्वे शुरू हो चुका है।
मध्य प्रदेश बकाया बिजली बिल छूट योजना जरूरी दस्तावेज
- आधार नंबर की फोटोकॉपी संबंधित बिजली कंपनी के कार्यालय में जमा करें।
- श्रमिक आवेदन-सह-घोषणा पत्र और पंजीकरण के प्रमाण पत्र,
- उपभोक्ता का मोबाइल नंबर
एम पी बिल माफी योजना ऑनलाइन आवेदन
श्रमिकों का दोनों स्कीम में पंजीयन कराने के लिये आगामी जुलाई माह में शिविर लगाये जायेंगे। ये शिविर सभी विद्युत वितरण केन्द्र और हाट-बाजार में लगाये जायेंगे।
इस तरह से लगभग 1500 से 1800 स्थान पर शिविर लगाये जायेंगे| जिससे श्रमिकों का पंजीयन सुविधाजनक ढंग से हो सकेगा। पंजीयन के बाद ही हितग्राहियों को अगस्त माह के बिल से स्कीम का लाभ मिल सकेगा।
इन शिविरों में किन्ही कारणों से पंजीयन नहीं करा सकने वाले उपभोक्ता विद्युत वितरण केन्द्रों में कभी-भी पंजीयन करा सकेंगे। सरल बिजली बिल योजना का लाभ पंजीयन के बाद ही मिलेगा।
MP मुख्यमंत्री बिल माफी योजना अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|
प्यारे दोस्तों एम पी बिल माफी योजना ऑनलाइन आवेदन की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप ही से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तुम्हारे कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए हम उस का उत्तर अवश्य देंगे आप हमारी फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे आप मध्य प्रदेश योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
Hmara tubel ka biil 60000 he to kya maf hoga pls btaoo
sirnpleaes