एमपी मजदूर 1000 रुपये योजना|mp corona sahayata yojana yojana

मध्य प्रदेश मजदूर 1000 रुपये योजना| एमपी मजदूर योजना|Mp majdur yojana|Madhya pradesh majdur yojana

प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश मजदूर 1000 पर योजना (mp dihadi majdur yojana) की जानकारी देने जा रहा हूं| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान  जी ने  एमपी मजदूर और दिहाड़ी एक 1000 देने की घोषणा की है|कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हो रहे रोजगार को देखते हुए प्रदेश के 80 लाख मजदूरों के खाते में 1000-1000 रुपये दिए जाने की तैयारी है|

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए सहायता पैकेज की घोषणा|CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए सहायता पैकेज की घोषणा की. कहा कि राज्य सरकार मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता देगी|

मध्य प्रदेश मजदूर 1000 रुपये योजना|Mp majdur yojana

Contents

मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति और इससे प्रभावित वर्गों के लिये सहायता पैकेज की देने की बात की. उन्होंने कहा, ‘संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत मजदूरों को लगभग 8.25 लाख रूपये की सहायता प्रति मजदूर 1000 रुपए के हिसाब से उपलब्ध कराई जाएगी.’ चौहान ने कहा, ‘इसी प्रकार 2.20 लाख राशि सहरिया, बैगा, भारिया जनजातियों के परिवारों के खातों में दो माह की अग्रिम राशि दो हजार रुपए भेजी जाएगी|

मध्य प्रदेश मजदूर सहायता योजना

योजना का नाम मध्य प्रदेश मजदूर 1000 रुपये योजना
इनेक द्वारा शुरू किया गया मध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थी राज्य के मजदूर
उद्देश्य मध्य प्रदेश मजदूर 1000 रुपये उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट http://labour.mp.gov.in/MPBOCWWB/Default.aspx?g=10

एमपी मजदूर 1000 रुपये योजना पात्रता

  • आवेदन करने वाला मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • आवेदन करने के लिए मजदूर और दिहाड़ी होना चाहिए|
  • इस योजना का लाभ श्रम विभाग के पंजीकृत मजदूरों को मिलेगा|

एमपी मजदूर भत्ता योजना आवेदन|Madhya pradesh majdur yojana

  • mp मजदूर 1000 रुपये योजना (majdur yojana avedan) का लाभ श्रम विभाग, नगर विकास और ग्राम सभाओं में पंजीकृत मजदूरों को  लाभ मिलेगा|
  • जल्द ही आपको  सरकार की तरफ से ₹1000 उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे|
  • सभी लाभार्थियों को बता दें यह सहायता राशि लेने की लिए किसी ऑफिस नहीं जाना होगा । सरकार द्वारा यह राशि सीधे पंजीकृत श्रमिकों के खातों में डाल दी जाएगी|

25 thoughts on “एमपी मजदूर 1000 रुपये योजना|mp corona sahayata yojana yojana”

Leave a Comment