माँ तुझे प्रणाम योजना 2022| माँ तुझे प्रणाम योजना ऑनलाइन फॉर्म|माँ तुझे प्रणाम योजना मध्यप्रदेश|Madhya Pradesh Maa Tujhe Pranam Yojana 2022 in hindi|
मध्य प्रदेश आसमान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश सरकार के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए माँ तुझे प्रणाम योजना शुरुआत की है| मध्य प्रदेश राज्य के एवं युवा कल्याण विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है|मध्य प्रदेश माँ तुझे प्रणाम योजना 2022 में सभी वर्गों को शामिल कर के प्रति राष्ट्रीयता और प्रेम की भावना को बढ़ाना है|माँ तुझे प्रणाम योजना (Maan Tujhe Pranam Yojana)” मध्य प्रदेश सरकार की राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का प्रथम उद्देश्य देश के युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन (Guidance) दिया जाना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी युवक एवं युवतियों को शामिल किया जायेगा।
माँ तुझे प्रणाम 2019 के सभी जवानों को एक राष्ट्रीयता और अपने देश के साथ जोड़ना है|माँ तुझे प्रणाम योजना मध्यप्रदेश का मुख्य उद्देश्य यह है कि अपने देश के प्रति लगाव प्रेम हो और बच्चे के प्रतीक राष्ट्रीयता और की भावना को समझें|माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियों) का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाता है।
माँ तुझे प्रणाम योजना 2022
Contents
राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाना है|माँ तुझे प्रणाम योजना (Maan Tujhe Pranam Yojana)” के अंतर्गत ब्लॉक स्तर (Block Level) पर 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियों) का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाता है। माँ तुझे योजना के अंतर्गत वर्ष 2013 से अब तक 7403 युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा (International Border) की अनुभव यात्रा कराई जा चुकी है,
इसके साथ ही वर्ष 2017 में 2500 युवाओं को यात्रा कराने का लक्ष्य रखा गया था। योजना के तहत चुने गए युवाओं को देश की विभिन्न सीमाओं के भ्रमण के दौरान सैनिकों के कार्यकलाप (Activity) से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। प्रदेश सरकार के वेब पोर्टल (Web Portal) पर इस योजना के लाभान्वित युवाओं (Beneficiaries) के रोचक एवं प्रेरणादायक संस्मरण (Inspirational Memoirs) साझा करने का भी प्रावधान किया गया है।
अब तक 7403 युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अनुभव यात्रा कराई जा चुकी है। साथ ही वर्ष में 3,500 युवाओं को यात्रा कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्यारे दोस्तों आप हमारे आर्टिकल के साथ जुड़े रहें| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार मां तुझे प्रणाम इस योजना ऑनलाइन फॉर्म सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं|
माँ तुझे प्रणाम योजना मध्यप्रदेश जरूरी दस्तावेज
- आवेदनकर्ता के पास आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- आवेदन शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- आवेदन करने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र|
- आवेदनकर्ता के पास फिटनेस एक्टिविटी एक होना भी अनिवार्य है|
माँ तुझे प्रणाम योजना पात्रता
- आवेदन करने वाले की आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष चाहिए|
- MP माँ तुझे प्रणाम योजना में शाम का टाइम लॉटरी से होगा|
माँ तुझे प्रणाम योजना ऑनलाइन आवेदन
- माँ तुझे प्रणाम योजना 2022 मैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर क्लिक करिए|
- इस वेबसाइट पर माँ तुझे प्रणाम लिंक का दिखाई देगा|
- उस लिंक पर क्लिक करिए|
- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यान से भरिए|
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
- इस प्रकार आप मां तुझे प्रणाम योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
maa tujhe pranam 2022 list जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|
मध्य प्रदेश माँ तुझे प्रणाम 2022 ऑफलाइन आवेदन
आवेदन-पत्र जिला खेल व युवा कल्याण विभाग एसपी कार्यालय परिसर से नि:शुल्क लिए जा सकते हैं।
प्यारे दोस्तों माँ तुझे प्रणाम योजना की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तुम्हारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं आप मध्य प्रदेश की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
Sir mujhe ve Jana Hai Iski date Kab Aaegi kaun se month ma Aaegi please Hamen bataen
Sar mujhe bhi maa tujhe pranam yojana m jana hai iski date kab aaenge 2022
Registration date kab ayegi n process kya hogi apply krne k liye?
Iska koi fayda hoga kya job ke liye