मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना|किसान अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2022|किसान अनुदान योजना 2022 mp|कृषि उपकरण सब्सिडी mp 2022|कृषि यंत्र सब्सिडी मध्य प्रदेश|कृषि उपकरण सब्सिडी mp 2022|MP Krishi Upkaran Kisan Anudan Yojana in hindi|
प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में एमपी किसान अनुदान योजना 2022 की जानकारी देने जा रही है| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार मध्य प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं| दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं किसी भी किसान को खेती करने के लिए कृषि पकड़ने की जरूरत होती है| लेकिन आज के समय में इतनी महंगाई बढ़ चुकी है कि किसानों को अच्छे कृषि उपकरण खरीदने के लिए दिक्कत आती है|
मध्य प्रदेश में किसानों के लिए किसान अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2022 की शुरुआत की है|किसान अनुदान योजना 2022 mp योजना की शुरुआत होने से किसान अब अच्छे कृषि उपकरण खरीद सकते हैं| अगर किसानों के पास अच्छे उपकरण हो गए तो किसानों की अच्छी फसल होगी| उनकी फसल की पैदावार में वृद्धि होगी| इसलिए किसानों के लिए कृषि उपकरण सब्सिडी एमपी 2019 योजना वरदान साबित होगी| किसानों की आमदनी बढ़ेगी और किसानों का आय में वृद्धि होगी|
किसान अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2022
Contents
कृषि यंत्र सब्सिडी मध्य प्रदेश महिला किसान को कृषि उपकरण खरीदने के लिए 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी|MP Krishi Upkaran Kisan Anudan Yojana के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर से 40000 से लेकर 60000 तक की सब्सिडी दी जाएगी अगर आप बड़े कंबाइन इत्यादि खरीदना चाहते हैं तो 100000 तक किसानों को दिया जाएगा|
प्यारे दोस्तों हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए पोस्ट में एमपी किसान अनुदान योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे बताएंगे की मध्य प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान सब्सिडी के लिए क्या पात्रता और क्या जरूरी दस्तावेज रखेंगे हैं| दोस्तों आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म पंजीकरण कर सकते हैं|
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana 2022 का उद्देश्य
आजकल के समय में कृषि करने के नए-नए तरीके आ रहे हैं और नए तरह के उपकरण आ रहे हैं। लेकिन इन उपकरणों को खरीदना किसानों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना की आरम्भ किया है इस Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana 2022 का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो को खेती करने के लिए अच्छे उपकरण खरीदने के लिए अनुदान धनरशि प्रदान करना । ताकि एमपी के किसान फसल की अच्छी पैदावार कर सके और आत्मनिर्भर बन सके । इस योजना के ज़रिये किसानो की आय में भी वृद्धि होगी । मध्य प्रदेश के किसान इस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करके नई तकनीक के साथ खेती कर सकते है ।
MP E-Agricultural Equipment Subsidy Scheme Highlights
योजना का नाम | एमपी किसान अनुदान योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | मध्य प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | किसानो को कृषि उपकरण के लिए अनुदान राशि प्रदान करना |
विभाग | किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://dbt.mpdage.org/index.htm |
एमपी कृषि उपकरण योजना
- लेजर लैंड लेवलर
- रोटावेटर, पावर टिलर
- रेजड बेड प्लांटर
- ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)
- ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
- स्वचालित रीपर
- ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
- पैड़ी ट्रांसप्लांटर
- सीड ड्रिल
- रीपर कम बाइंडर
- हैप्पी सीडर
- जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
- पावर हैरो
- पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
- मल्टीक्रॉप प्लांट्स
- ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे
- मल्चर
- श्रेडर
MP Kisan Anudan Yojana 2022 की मुख्य बाते
- इस योजना के तहत कृषक द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत अभिलेखों के आधार पर जिला अधिकारी द्वारा ऑनलाइन क्रय स्वीकृति आदेश जारी किया जायेगा।
- आवेदन निरस्त होने के उपरांत आप को आगामी 6 माह तक आवेदन प्रस्तुत करने की पात्रता नहीं होगी ।
- कृषक को सामग्री पर अनुदान का लाभ उसी स्थिति में प्राप्त होगा जब वह सामग्री हेतु अनुदान की पात्रता शर्तो की पूर्ती करते हों।
- चयनित डीलर के माध्यम से कृषक अपने अभिलेख के साथ-साथ देयक की प्रति एवं सामग्री के विवरण भी पोर्टल में दर्ज कराये।
- एक बार डीलर का चयन किये जाने पर डीलर पुनः बदलना संभव नहीं होगा ।
- योजनांतर्गत अपात्र कृषकों को सामग्री क्रय पर अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं होगा ।
- डीलर को कृषक द्वारा यंत्र/सामग्री की राशि का भुगतान बैंक ड्राफ्ट, चेक, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही किया जाना होगा। नगद राशि स्वीकार नहीं की जायेगी।
- डीलर के माध्यम से अभिलेख एवं देयक आदि पोर्टल पर अपलोड करने के 7 दिवस में विभागीय अधिकारी द्वारा सामग्री तथा अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा।
मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के किसान भाई उठा सकते है ।
- राज्य के किसान इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से सब्सिडी प्राप्त करके खेती करने के लिए अच्छे कृषि उपकरण खरीद सकते है ।
- इस योजना के अंतर्गत एमपी के किसानो को सरकार द्वारा 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी ।
- इस योजना में किसानों को 40,000 से 60000 रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी ।
- कृषि यंत्रो के हिसाब से आर्थिक मदद दी जाएगी। अगर कोई महिला/औरत किसान है तो इसके लिए और ज्यादा रियायत दी जाएगी है।उनको विशिष्ट लाभ दिया जायेगा।
एमपी किसान अनुदान योजना 2022 के लिए पात्रता
- किसी भी श्रेणी के कृषक ट्रेक्टर का क्रय कर सकते है।
- केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 7 वर्षो में ट्रेक्टर या पावरटिलर क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
- ट्रेक्टर एवं पावरटिलर में से किसी एक पर ही अनुदान का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
- समस्त वर्ग के कृषक जिनके पास स्वयं की भूमि हो वही पात्र होगे |
- जिस कृषक द्वारा 7 वर्षो में सिंचाई उपकरण का लाभ लिया हैं वह कृषक पात्र नहीं होगा|
- विधुत पंप हेतु कृषक के पास विधुत कनेक्शन होता अनिवार्य हैं|
- केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
कृषि उपकरण सब्सिडी mp 2022 जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड की कॉपी
- बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की कॉपी
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषक हेतु)
- बी-1 की प्रति
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण (सिंचाई उपकरणों की स्थिति में)
किसान अनुदान योजना 2022 mp जरूरी बातें
- क्रय स्वीकृति आदेश जारी होने के 20 दिवस में सामग्री का क्रय कर प्रकरण डीलर के माध्यम से निर्माता को प्रेषित किया जाना आवश्यक होगा।
- आवेदन निरस्त होने के उपरांत आप को आगामी 6 माह तक आवेदन प्रस्तुत करने की पात्रता नहीं होगी ।
- कृषक को सामग्री पर अनुदान का लाभ उसी स्थिति में प्राप्त होगा जब वह सामग्री हेतु अनुदान की पात्रता शर्तो की पूर्ती करते हों। पात्रता की विस्तृत शर्ते पोर्टल पर दी गई है।
- चयनित डीलर के माध्यम से कृषक अपने अभिलेख के साथ-साथ देयक की प्रति एवं सामग्री के विवरण भी पोर्टल में दर्ज कराये।
- एक बार डीलर का चयन किये जाने पर डीलर पुनः बदलना संभव नहीं होगा ।
- योजनांतर्गत अपात्र कृषकों को सामग्री क्रय पर अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं होगा । स्वयं की पात्रता सुनिश्चित करने के उपरांत ही कृषक सामग्री क्रय की कार्यवाही करें। अपात्र होने के बाद भी यदि आप सामग्री का क्रय करते है तो आपको अनुदान नही दिया जायेगा तथा विभाग इसके लिए उत्तरदायी नही होगा ।
- डीलर को कृषक द्वारा यंत्र/सामग्री की राशि का भुगतान बैंक ड्राफ्ट, चेक, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही किया जाना होगा। नगद राशि स्वीकार नहीं की जायेगी।
- डीलर के माध्यम से अभिलेख एवं देयक आदि पोर्टल पर अपलोड करने के 7 दिवस में विभागीय अधिकारी द्वारा सामग्री तथा अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। भौतिक सत्यापन में सभी अभिलेख उपयुक्त पाये जाने, क्रय अनुसार यंत्र/सामग्री उपयुक्त पाये जाने तथा योजना की शर्तो की पूर्ती उपयुक्त पाये जाने पर ही कृषक को अनुदान प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।
एमपी किसान अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन
- सर्वप्रथम आवेदक को किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की Official Website पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

- इस होम पेज पर आपको कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय “आवेदन करे ” का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में अपनी पसंद के आधार पर “बायोमेट्रिक के माध्यम से” या “बायोमेट्रिक के बिना” विकल्प का चयन करें।
- फिर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,ब्लॉक , ग्राम , कृषक वर्ग , कृषि यंत्र , योजना आदि का चयन करना होगा और फिर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको capture finger के बटन पर क्लिक करना होगा ।सफल पंजीकरण के बाद, आपको सिस्टम जनरेट किया गया एप्लिकेशन नंबर दिखाई देगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख ले ।
पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।
Kisan Anudan Yojana में आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे?
- सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।इस होम पेज पर आपको आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा “आवेदन की वर्तमान स्थिति” का आपको इस पर क्लिक करना होगा ।

- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा ।इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा ।आपको इस फॉर्म में अपना आधार नंबर या आवेदन नंबर भरना होगा ।
- उसके बाद खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा ।फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी ।
पंजीकृत आवेदनों की सूची ऑनलाइन कैसे देखे ?
राज्य के जिन लाभार्थी ने सरकार द्वारा कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है और वह लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे सीए गए तरीके को फॉलो करे और इस योजना का लाभ उठाये।
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको पंजीकृत आवेदनों की सूची का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

- इस पेज पर आपको कुछ पूछी गयी जानकारी जैसे वर्ग ,विभाग , जिला , ब्लॉक , सामग्री , योजना ,वर्तमान स्थिति आदि का चयन करना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आप सामने आवेदनों की सूची खुल जायेगा और आप इस सूची की जांच कर सकते है।
प्यारे दोस्तों एमपी किसान अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इस से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिसे आप मध्य प्रदेश की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
59 thoughts on “[फॉर्म] एमपी किसान अनुदान योजना| कृषि यंत्र अनुदान”