मध्यप्रदेश हम छू लेंगे आसमां योजना| ऑनलाइन आवेदन

मध्यप्रदेश हम छू लेंगे आसमां योजना|हम छू लेंगे आसमां योजना मध्यप्रदेश|mp हम छू लेंगे आसमां योजना|एम पी हम छू लेंगे आसमां योजना|Madhya Pradesh Hum Choo Lenge Aasman yojana in hindi|

प्यारे दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मध्यप्रदेश हम छू लेंगे आसमान योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने विद्यार्थियों के करियर को मार्गदर्शन करने के लिए हम छू लेंगे आसमां योजना मध्यप्रदेश की शुरुआत की है|ध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल और असफल रहे विद्यार्थियों के लिए  ‘हम छू लेंगे आसमां’ योजना शुरू होने जा रही है| यह योजना विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन देने के लिए लागू की जा रही है|

इस योजना के तहत सरकार हाल ही में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों का आधुनिक तकनीकों, प्रौद्योगिकियों के साथ मार्गदर्शन प्रदान करेगी | इसके अलावा, विशेषज्ञ परामर्शदाता उन्हें उनके भविष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ उपयुक्त career और अकादमिक विकल्पों पर भी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे |इसके अतिरिक्त, कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण न होने वाले (असफल) सभी छात्रों को उनके अभी भी पास होने के संभावित विकल्पों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन मिलेगा | ऐसे सभी उम्मीदवारों को कौशल विकास, स्व-रोजगार और कई अन्य रोजगार विकल्पों के बारे में मार्गदर्शित किया जाएगा|

मध्यप्रदेश हम छू लेंगे आसमां योजना

स योजना में 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न कैरियर्स तथा अकादमिक विकल्पों के बारे में आधुनिक तकनीक एवं काउंसलिंग विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही, 11वीं एवं 12वीं परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी कौशल विकास, स्वरोजगार एवं रोजगार के विभिन्न विकल्पों से अवगत कराया जाएगा। हम छू लेंगे आसमां योजना में 12 वीं में 70 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 21 से 31 मई तक तथा कक्षा 12 वीं में 70 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 4 जून से 14 जून 2018 तक विभिन्न कैरियर और अकादमिक विकल्पों के बारे में काउंसलिंग विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा। इनके अलावा, कक्षा 10वीं पास और कक्षा 11वीं अथवा 12 वीं के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी कौशल विकास, स्व-रोजगार एवं रोजगार के विभिन्न विकल्पों के बारे में 18 से 28 जून 2018 तक मार्गदर्शन दिया जायेगा।

mp हम छू लेंगे आसमां योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभागों द्वारा प्रत्येक जिले में काउंसलर की नियुक्ति की जाएगी। अतिरिक्त आवश्यकता होने पर कलेक्टर अपने स्तर पर काउंसलर्स की नियुक्ति कर सकेंगे। प्रत्येक जिले में दो अथवा दो से अधिक काउंसलिंग सेंटर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति द्वारा स्थापित किए जाएंगे। काउंसलिंग सेंटर्स स्थापित करते समय सैद्धांतिक कक्षा और आईटी लैब की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ऑफलाइन एवं ऑनलाइन, दोनों प्रकार से काउंसलिंग हो सके। जिला स्तर के उत्कृष्ट विद्यालय तथा उच्च शिक्षा के जिला स्तरीय कॉलेज काउंसलिंग केन्द्र रहेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

एम पी हम छू लेंगे आसमां योजना छात्र-छात्राओं से स्वयं फोन पर बात करेंगे। प्रदेश भर से छात्र-छात्राएं टेलीफोन नम्बर 0755-2770020 पर मुख्यमंत्री को कॉल कर सकते हैं।

एम पी हम छू लेंगे आसमां योजना

                            छात्र श्रेणी समयसीमा
बारहवीं (12 वीं) 70% से अधिक अंकों से पास होने वाले छात्र 21 मई 2018 से 31 मई 2018
बारहवीं (12 वीं) 70% से कम अंक से पास होने वाले छात्र 4 जून 2018 से 14 जून 2018
कक्षा X (10 वीं) में उत्तीर्ण लेकिन कक्षा XI (11 वीं) और कक्षा XII (12 वीं) में विफल 18 जून 2018 से 28 जून 2018 तक

एम पी हम छू लेंगे आसमां योजना मध्य प्रदेश सरकार सभी 12 वीं पास छात्रों को विभिन्न उपलब्ध करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन करेगी, जबकि अन्य छात्रों को एक उज्जवल भविष्य के लिए स्व रोजगार, विकास और कौशल के कुशल उपयोग पर निर्देशित किया जाएगा।

मध्यप्रदेश हम छू लेंगे आसमां योजना ऑनलाइन आवेदन

  • Madhya Pradesh Hum Choo Lenge Aasman yojana  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद कॉ लिंक दिखाई देगा|
  • उस लिंक पर क्लिक करिए|
  • लिंक पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक बताइए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|

प्यारे दोस्तों मध्यप्रदेश हम छू लेंगे आसमां योजना ऑनलाइन आवेदन की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप योजना से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे आप मध्य प्रदेश की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|

 

 

8 thoughts on “मध्यप्रदेश हम छू लेंगे आसमां योजना| ऑनलाइन आवेदन”

  1. SIR MUSH AAUSAMAN CARD KE FROM BHARNA KE WEBSIDE SAND KAR DEJYE MERA NAAM MOSHIN ALI MANSOORI H OR WHATSAPP NO 7223928337 H COLL ME

    Reply

Leave a Comment