मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग ऑनलाइन पंजीकरण|उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश|उद्यान विभाग मध्यप्रदेश|मध्यप्रदेश उद्यानिकी|उद्यान विभाग मप्र|उद्यानिकी विभाग भोपाल|
प्यारे दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी देने जा रहे हैं ताकि आप इस योजना का लाभ उठा सकें|मध्यप्रदेश शासन द्वारा उद्यानिकी के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी बनाने की दिशा में एवं कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी तथा मध्यप्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम को मिलाकर प्रगति की ओर ले जा सके|
उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले सभी कृषकों एवं हार्टीकल्चर हब के लिये क्लस्टर के किसानों का ऑनलाइन पंजीयन राज्य शासन द्वारा अनिवार्य किया गया है। उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिये उत्सुक सभी कृषक प्रदेश के नागरिक सुविधा केंद्र / एमपीऑनलाइन कियोस्क पर अपनी सुविधानुसार पंजीयन करा सकते हैं।
उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश
Contents
दोस्तों जो भी उद्यान विभाग मध्यप्रदेश जानकारी चाहता है| हम इस आर्टिकल में मध्यप्रदेश उद्यानिकी विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे| हम आपको बताएंगे कि इस योजना के लिए आप किस प्रकार घर बैठे उद्यान विभाग मप्र ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं| दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक को ध्यानपूर्वक से पढ़िए| हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि उद्यानिकी विभाग भोपाल के लिए क्या पात्रता और क्या जरूरी दस्तावेज रखे गए हैं|
Udyaniki Vibhag Madhya Pradesh 2021
विभाग का नाम | मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | राज्य के कृषकों को अनुदान |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ |
मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग जरूरी दस्तावेज
- कृषक अपने साथ फोटो पहचान पत्र|
- भूमि के स्वामित्व के दस्तावेज एवं बैंक की पास बुक साथ में रखकर पंजीयन करायेंगे।
- एक फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, यूआईडी कार्ड आदि)
- भूमि के अभिलेख
- बैंक की पासबुक
- मोबाइल का नंबर
मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग के लाभ
- माईक्रो ईरीगेशन योजना जिसमें ड्रिप ईरीगेशन एवं माईक्रो स्प्रिकंलर के लिये अनुदान दिया जाता है।
- राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन जो 38 जिलों में लागू है, में फल, सब्जी के क्षेत्र विस्तार, छोटी नर्सरी, कोल्ड स्टोर, राईपनिंग चेम्बर, सरंक्षित खेती आदि के लिये अनुदान दिया जाता है।
- औषधीय पौधा मिशन में 5 जिलों में औषधीय पौधा क्षेत्र विस्तार के लिये अनुदान दिया जाता है।
- विभाग की अन्य योजनायें जैसे यंत्रीकरण, मिनिकिट प्रदर्शन, बाडी किचिन कार्यक्रम, मसाला क्षेत्र विस्तार, फल क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार आदि के लिये अनुदान दिया जाता है।
मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग ऑनलाइन पंजीकरण
- सर्वप्रथम आवेदक को उद्यानिकी विभाग मध्य प्रदेश की Official Website पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा ।

- इस होम पेज पर आपको नीचे नवीन पंजीयन का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।

- इस पेज पर आपको eKYC बायोमेट्रिक सत्यापन का ऑप्शन दिखाई देगा आपका उस पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपको पूछी जानकरी पूछी जाएगी जो आपको भरनी होगी । सबसे पहले आपको आधार नंबर डालना होगा ।
- इसके बाद कृपया फिंगरप्रिंट संलग्न करे एवं फिंगरप्रिंट संलग्न करने हेतु दायें हाथ या बायें हाथ के अंगूठे को प्राथमिकता दे !
- फिर आपको Capture Finger Print के बटन पर क्लिक करना होगा ।फिर आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,कुल भूमि क्षेत्र ,विकास खंड ,ग्राम पंचायत,पता आदि का चयन करना होगा ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ोंजैसे फोटो ,खसरा नक़ल की फोटो ,बैंक पासबुक , जाति प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करना होगा ।
- सभी दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आपको ” सुरक्षित करे ” के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा ।फिर आपको OTP के बॉक्स में OTP भरना होगा और फिर सत्यापित करे पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपकी सभी जानकारी अगले पेज पर आ जाएगी आपको रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा ।
उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश हेल्पलाइन नंबर
कोई शिकायत होने पर कृषक टोल-फ्री नंबर 155343 (इस नंबर के आगे 0, 0755, +91 लगाने की आवश्यकता नहीं होगी) पर दर्ज करा सकते हैं। कृषक एमपीऑनलाइन का कॉल सेंटर जिसका टेलीफोन नंबर 0755-4019400 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
शिकायत होने पर टेली समाधान कॉल सेंटर 155343 में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस सुविधा के लिये कोई कॉल चार्जेज नहीं है।
प्यारे दोस्तों मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तुम्हारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे आप योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
Muje panjiyan karwana h
नमस्कार सर
मै बागवानी के कार्य करता हुँ तथा मैने एग्री से 12वी की है मै अपने कार्यो का पंजीयन करना चाहता हुँ , मेरे पास किसी भी प्रकार से जमीन नहीं है , तो क्या सरकार मुझे पौधशाला के लिये जमीन उपलब्ध करवा सकती है और मेरे कार्यो का पंजीयन हो सकता है ।
मै सात आठ जगह के बगीचे मे कार्य करता हुँ , समय अनुसार प्रकृति आदि के अनुसार , औसत आय नौ दस हजार की हो जाती है , मै गमले आदि को बनाकर और कंपोस्ट आदि का भी कार्य करना चाहता हुँ ,मुझे सहायता चाहिये ।
मैं प्याज हाउस का निर्माण करना चाहता हूं कृपया उचित मार्गदर्शन करें
मैं भी प्याज हाउस बनाना चाहता हूं यदि मध्यप्रदेश शासन मुझे देना चाहता है तो मैं पंजीयन कहां करूं कैसे करूं और मुझे प्यार हाउस चाहिए क्या मध्यप्रदेश शासन दे पाएगी ko