मध्य प्रदेश अटल आश्रय योजना|मध्यप्रदेश सरकार अटल आश्रय योजना|अटल आश्रय योजना मध्य प्रदेश|अटल आश्रय योजना|
मध्य प्रदेश में अटल आश्रय योजना के क्रियान्वयन के लिये गठित मंत्रिपरिषद् समिति ने मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल की 20 अटल आश्रय आवासीय योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। समिति ने 10 मार्च को इन योजनाओं में कमजोर एवं निम्न आय वर्गों के लिये 18 जिलों में 3395 स्वतंत्र आवास और 1372 प्रकोष्ठ बनाये जाएंगे। इनमें 2838 ई.डब्ल्यू.एस. तथा 1929 एल.आई.जी. श्रेणी के आवास होंगे।समिति की बैठक में जल संसाधन एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना-आर्थिक और सांख्यिकी मंत्री श्री जयंत मलैया, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री रामपाल सिंह तथा नगरीय विकास एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने प्रस्तावों को विस्तृत समीक्षा के बाद स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं पर्यावरण, श्री मलय श्रीवास्तव तथा मण्डल आयुक्त श्री नीतेश व्यास भी उपस्थित थे।स्वीकृत अटल आश्रय आवासीय योजनाओं में दिव्य नगर, सीहोर नगर; सोन चिरैया नगर, करैरा (जिला शिवपुरी); अटल परिसर एवं भोज नगर, भोपाल; त्रिमूर्ति नगर, सुसनेर (जिला आगर); कोसमी नगर, बैतूल; महावीर नगर, विदिशा; दुर्गावतीपुरम, तेंदूखेड़ा (जिला दमोह); मां जालपा नगर, ब्यावरा (जिला राजगढ); शिव विहार कालोनी, कसरावद (जिला खरगोन); नर्मदा परिसर, डिण्डोरी; लवकुश नगर, मुंगावली (जिला अशोक नगर); अवंति नगर, गुना; सनसिटी, सिंगरौली; राजेश्वरी धाम, दतिया; रामराजा नगर, टीकमगढ़; सतपुड़ा परिसर एवं मोगली परिसर, सिवनी; राज नगर, दमोह एवं बसंत विहार, सतना शामिल हैं।
मध्य प्रदेश अटल आश्रय योजना
Contents
समिति ने इन योजनाओं में नगर तथा स्थान के आधार पर ई.डब्ल्यू.एस. आवासों के मूल्य रुपये 5 लाख से 8 लाख के मध्य एवं एल.आई.जी. आवासों के मूल्य रुपये 11 लाख से 14 लाख के मध्य निर्धारित किये हैं। ये सभी आवासीय परिसर कांक्रीट सड़क, पानी, ड्रेनेज, सीवेज सिस्टम, विद्युत व्यवस्था, पार्क, सुविधाजनक शापिंग आदि मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे। सभी आवास मंत्रिपरिषद् समिति द्वारा निर्धारित दर पर ही उपभोक्ताओं को विक्रित किये जायेंगे।अटल आश्रय योजनाओं में बैंक ऋण लेने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2015 के अंतर्गत क्रेडिट से जुड़ी 6.5 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
नियमानुसार ई.डब्ल्यू.एस. आवास की पात्रता रुपये 3 लाख तक की वार्षिक पारिवारिक आय पर एवं एल.आई.जी. आवासों की पात्रता रुपये 6 लाख तक की वार्षिक पारिवारिक आय पर उपलब्ध होगी। आय के प्रमाण के लिये स्व-प्रमाणीकृत आवेदन ही मान्य होंगे।मध्य प्रदेश में अटल आश्रय योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित मंत्रिपरिषद् समिति ने गृह निर्माण एवं अधोसरंचना विकास मंडल की ‘20 अटल आश्रय आवासीय योजनाओं’ को स्वीकृति प्रदान की है। समिति ने इन योजनाओं में कमजोर एवं निम्न आय वर्गों के लिए 18 जिलों में 3,395 स्वतंत्र आवास और 1,372 प्रकोष्ठ बनाए जाने की ख़ा योजना तैयार की है। इनमें 2,838 E.W.S श्रेणी तथा 1,929 L.I.G श्रेणी के आवास होंगे।
मध्य प्रदेश अटल आश्रय योजना जरूरी बातें
- समिति ने इन योजनाओं में नगर तथा स्थान के आधार पर E.W.S आवासों के मूल्य 5 लाख से 8 लाख रुपए के मध्य एवं L.I.G आवासों के लिए 11 लाख से 14 लाख रुपए के मध्य निर्धारित किए हैं।
- नियमानुसार E.W.S आवास की पात्रता 3 लाख रुपए तक की वार्षिक पारिवारिक आय पर एवंL.I.G आवासों की पात्रता 6 लाख रुपए तक की वार्षिक पारिवारिक आय पर उपलब्ध होगी।
- अटल आश्रय योजनाओं में बैंक ऋण लेने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2015 के अंतर्गत क्रेडिट से जुड़ी 6.5 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
- ये सभी आवासीय परिसर कांक्रीट सड़क, पानी, ड्रेनेज, सीवेज सिस्टम, विद्युत व्यवस्था, पार्क, सुविधाजनक शॉपिंग आदि मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे।
अटल आश्रय आवासीय योजनाओं में शामिल
- दिव्य नगर
- सीहोर नगर- सोन चिरैया नगर
- करैरा (जिला शिवपुरी)-अटल परिसर एवं भोज नगर
- भोपाल- त्रिमूर्ति नगर
- सुसनेर (जिला आगर) – कौसमी नगर
- बैतूल – महावीर नगर
- विदिशा – दुर्गावतीपुरम
- तेंदूखड़ा (जिला दमोह) – मां जालपा नगर
- ब्यावरा (जिला राजगढ) – शिव विहार कालोनी
- कसरावद (जिला खगोन) – नर्मदा परिसर
- डिंडोरी – लवकुश नगर
- मुंगावली (जिला अशोक नगर) – अवंति नगर
- गुना – सनसिटी
- सिंगरौली – राजेश्वरी धाम
- दतिया – रामराजा नगर
- टीकमगढ़- सतपुड़ा परिसर एवं मोगली परिसर
- सिवनी – राज नगर, दमोह एवं बसंत विहार, सतना शामिल है।
मध्यप्रदेश अटल आश्रय योजना ऑनलाइन आवेदन
इस योजना की अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें
दोस्तों आपको मध्यप्रदेश अटल आश्रय योजना ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कि लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|
J have already applied this form please suggest me how to watch final alortment list
Atal aashray yojna ( housing board) Satna me abedan karna hai kaise avedannkare
Atal aashray yojna Satna me avedan karna hai kaise avedan kare