मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023:जानिए लाइव परिणाम,किस पार्टी को मिल रहा है बहुमत

Madhya Pradesh Assembly Elections Result 2023:मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे रविवार 3 दिसंबर को सबके सामने आ जाएंगे. इसी के साथ यह साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. क्या इस बार भी बीजेपी सत्ता पर कायम रहेगी या फिर जनता कांग्रेस को मौका देगी? इन सारे सवालों का जवाब तो मतपेटियों और ईवीएम में बंद हैं, जिनका खुलासा रविवार की दोपहर तक हो जाएगा. हालांकि, इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बड़ा दावा किया है. बीजेपी नेता सिंधिया का कहना है कि केवल 24 घंटे इंतजार करिए, सब कुछ साफ हो जाएगा. मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी|

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023

ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि कल की काऊटिंग में बीजेपी को भगवान का आर्शीवाद मिलेगा और एमपी में बीजेपी की सरकार बनेगी. 24 घंटे इतंजार कीजिये, सबकुछ साफ हो जाएगा. वहीं, जेपी नड्डा की तारीफ करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा के चुनाव के लिए उन्होंने ऊर्जावान तरीके से प्रयास किया|

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। रिजल्ट को लेकर लोगों में अभी से उत्सकुता बढ़ गई है। वहीं, चुनाव आयोग ने भी रिजल्ट को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 52 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी कलेक्टर और एसपी को आयोग की तरफ से निर्धारित मापदंडों का पालन सख्ती से करना है। साथ ही 3 दिसंबर को पूरे प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। इसके बाद रुझान आएंगे।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सभी पार्टियों को तीन दिसंबर को आने वाले चुनाव के नतीजों का इंतजार है। वहीं, चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना होगी। आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू होगी। चक्रवार परिणाम वेबसाइट और मोबाइल एप पर प्रदर्शित किए जाएंगे। मतगणना से एक दिन पहले 2 दिसंबर की दोपहर 3 बजे जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से रखे पोस्टल बैलेट शासकीय उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचाए जाएंगे।

एमपी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कहां-कहां दिखेगा लाइव

वहीं, लोगों में सबसे ज्यादा उत्सुकता है कि मतगणना का रिजल्ट लाइव कहां दिखेगा। दरअसल, मोबाइल के जरिए आप चुनाव आयोग के वेबसाइट पर एमपी विधानसभा का रिजल्ट फ्री में देख सकते हैं। इसके साथ ही नवभारत टाइम्स.कॉम पर भी रिजल्ट लाइव देख सकते हैं। साथ ही हमारे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

चुनाव आयोग भी तैयारः एक राउंड पूरा होते ही होगी घोषणा

प्रदेशभर के 52 जिला मुख्यालयों में 3 दिसंबर सुबह 8 बजे से होने वाली मतगणना को लेकर आयोग ने चाक-चौबंद व्यवस्थाएं कर ली हैं। मतगणना के लिए प्रदेश में कुल 5061 टेबल लगाई जाएंगी। इसमें 4369 टेबलों पर ईवीएम और 692 टेबलों पर डाक मतपत्रों की गणना होगी। ईवीएम मतगणना के लिए सबसे अधिक 26 राउंड झाबुआ विधानसभा क्षेत्र तो सबसे कम 12 राउंड दतिया जिले की सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में होंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया, मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों से होगी। सुबह 8:30 बजे से ईवीएम की मतगणना होगी। एक राउंड पूरा होते ही उसके परिणाम की घोषणा की जाएगी।

एमपी विधानसभा चुनाव परिणाम 2023

प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 230 ऑब्जर्व नियुक्त किए गए हैं. मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने कुल 4369 टेबल की व्यवस्था की है. इन पर 64 हजार 626 पोलिंग बूथों की काउंटिंग होगी. इस बार चुनाव आयोग को 3 लाख 25 हजार डाक मत पत्र मिले हैं. भोपाल जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए लगभग 800 कर्मचारियों का आज अंतिम प्रशिक्षण होगा. अंतिम प्रशिक्षण में कर्मचारियों को डाक मत पत्रों की गिनती की प्रक्रिया क्या रहेगी, ईवीएम से वोटों की गिनती कैसे की जाएगी सहित मतगणना से जुड़े हर बिंदु की जानकारी बारीकी से दी जाएगी|

Madhya Pradesh Assembly Elections Result 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 (Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023 Live) देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें

Leave a Comment