मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना|मुख्यमंत्री भावांतर योजना|मुख्यमंत्री भावांतर योजना 2022|मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना|भावांतर योजना portal|भावांतर योजना registration|भावांतर योजना रजिस्ट्रेशन|MP Bhavantar BhugtanYojana in hindi|
प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में एम पी भावांतर भुगतान योजना की जानकारी देने जा रहे हैं| आप किस प्रकार मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का लाभ उठा सकते हैं| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी ने मुख्यमंत्री भावांतर योजना की शुरुआत की है| ताकि किसान मुख्यमंत्री भावांतर योजना 2022 का लाभ उठा सकें| भावांतर योजना मध्य प्रदेश के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों के बैंक खातों में बिक्री मूल्य ( मंडियों में ) और लाभकारी मूल्य के बीच का भुगतान करेगी|
मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के किसानों को अपनी फसलों का उचित मूल्य मिल सके| इसलिए मुख्यमंत्री एम पी भावान्तर भुगतान योजना की शुरुआत की गई है|दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है| और भारत में अधिकतर लोग करते हैं| लेकिन हमें अपनी फसलों का समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता| इस समस्या से निपटने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भावांतर योजना पोर्टल शुरुआत की गई है| ताकि किसानों को उनकी फसलों का समर्थन मूल्य दिया जा सके|
मध्यप्रदेश भावांतर भुगतान योजना
Contents
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बहुत से किसान खेती करने के लिए बैंक और साहूकारों से पैसे लेते हैं| उन पैसों से खेती करते हैं| कई बार फसल में नुकसान हो जाने पर समर्थन मूल्य अच्छा ना मिलने के कारण बहुत से किसान आत्महत्या कर लेते हैं| इसी समस्या से निपटने के लिए किसानों को मध्यप्रदेश भावांतर भुगतान योजना का लाभ दिया है| ताकि कोई भी किसान भाई आत्महत्या ना करें और किसानों का MP Bhavantar BhugtanYojana के तहत जीवन स्तर ऊपर उठ सके|
मध्य प्रदेश के प्यारे वासियों हमारे इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक और ध्यान पूर्वक से पढ़िए| हम अपने इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक एम पी भावान्तर भुगतान योजना जानकारी देंगे| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर किस प्रकार भावान्तर भुगतान योजना पंजीयन का लाभ उठा सकते हैं|
MP Bhavantar Bhugtan Yojana
राज्य | मध्य प्रदेश |
योजना नाम | भावांतर भुगतान योजना |
के द्वारा | MP सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | राज्य के किसानों को सहायता प्रदान करना |
लाभ लेने वाले | राज्य के किसान |
पोर्टल | ई-उपार्जन पोर्टल |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
भावांतर भुगतान योजना के तहत शामिल फसलें और समर्थन मूल्य सूची
ई-उपार्जन के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष के लिए मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना में निम्न फसलों को शामिल किया गया है।
- खरीफ की फसलों मे समर्थन मूल्य मे आने वाली फसलें :- धान, उड़द, तुअर और मूंग
- खरीफ की फसलों मे भावांतर योजना मे शामिल फसलें :- मक्का, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, तिल और रामतिल
- इसके साथ ही कपास, मुंग, तिल, सोयाबीन, गेंहू, बाजरा, चावल, मक्का, उड़द तथा तुर दाल समेत 13 फसलों के लिए शुरू की गयी है।
- इसके साथ ही फसलों के समर्थन मूल्य की जानकारी आपको नीचे तालिके के माध्यम से विस्तार से प्रदान की जा रही है।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना जरूरी दस्तावेज
- इस योजना में अपना पंजीकरण कराने के लिए आधार नंबर अथवा समग्र ID होना आवश्यक है |
- बिना आधार id अथवा समग्र ID के आप इस योजना के लिए पंजीकरण नहीं करा सकते हैं |
- यदि किसी किसान के पास समग्र id अथवा आधार नंबर नहीं हैं | तो पहले आपको दोनों में से किसी एक को बनवाना होगा |
- बैंक खाते का नंबर सही सही देखकर भरे |
- यदि किसी कारणवश आधार नंबर से पंजीकरण नहीं हो पा रहा है | तो समग्र id का उपयोग करके पंजीकरण करें |
- पंजीकरण के पश्चात अपनी रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिंट करें |
- इसके साथ ही किसी भी प्रकार की खरीदी करते समय रजिस्ट्रेशन स्लिप ले जाना अनिवार्य होगा |
- पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नंबर आवश्यक है |
एम पी भावांतर भुगतान योजना ऑनलाइन आवेदन
आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको ई उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको “खरीफ ” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको खरीफ उपार्जन वर्ष हेतु किसान पंजीयन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको सभी पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करके सभी दस्तावेजों को निर्धारत स्थान पर अपलोड कर देना है।

- अपने द्वारा दर्ज जानकारी की जांच के पश्चात् आप दिए गए “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर दे।
- इस प्रकार आपका भावांतर भुगतान योजना के लिए ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
दोस्तों आपको मध्यप्रदेश किसान भावान्तर भुगतान योजना किस प्रकार कि लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|इससे आप मध्य प्रदेश की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
Chana awam sarso/rai ka pajiyan kaise ho jankari chahiye.