कुसुम योजना|सौर कृषी कुसुम योजना|कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन|कुसुम योजना 2022|kusum yojana|प्रधानमंत्री कुसुम योजना|कुसुम योजना 2022|कुसुम योजना ऑनलाइन फॉर्म|kusum yojana login|kusum yojana registration|kusum yojana online application|
किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य के तहत प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत की गई। इस योजना को सरकार ने प्रधानमंत्री-किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) के नाम से शुरुआत की है। इसे कुसुम योजना भी कहते हैं। इस योजना की शुरुआत कई राज्यों में हो चुकी है। इस योजना से किसानों को दो तरह के लाभ मिलेंगे। पहले पुराने डीजल सिंचाई पंप की जगह सोलर पैनल से चलने वाले सिंचाई पंपों का प्रयोग कर पाएंगे|
दूसरा उन्हें खेत में लगे सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली को बिजली कंपनियों को बेच कर एक्स्ट्रा आय के तौर पर 6000 तक कमा सकेंगे। सालाना 80 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। सरकार द्वारा इस योजना के तहत एक और बड़ा ऐलान किया है कि सरकार किसानों को सब्सिडी तौर पर सोलर पंप की कुल लागत का 90% रकम देगी। देश के 27 लाख किसानों को लाभ पहुंचेगा। कुसुम योजना के लिए वेबसाइट शुरू हो चुकी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
किसान अपनी बंजर जमीनों पर सोलर पैनल लगाकर के सौर ऊर्जा से बिजली बना सकते हैं तथा इसे विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी बिजली कंपनियों को बेचकर प्रतिमाह पैसा कमा सकते हैं। कुसुम योजना के अंतर्गत 1 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाने के लिए 5 एकड़ जमीन की आवश्यकता है यानी 1 एकड़ जमीन 0.2 मेगा वाट बिजली उत्पन्न करती है। देश के जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। इसमें आवेदन करना चाहते हैं ।
कुसुम योजना 2022|kusum yojana 2022
Contents
इस योजना से किसान सौर ऊर्जा उत्पादन करने और उसे ग्रिड को बेचने में सक्षम हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसान अपनी बंजर जमीन पर सौर ऊर्जा पैदा कर आमदनी भी कमा सकेंगे. पीएम कुसुम योजना के तीन घटक हैं- 10,000 मेगावाट क्षमता के ग्रिड से जुड़े विकेंद्रीकृत नवीकरणीय बिजली संयंत्र, 17.50 लाख ग्रिड से पृथक सौर बिजली कृषि पंप और ग्रिड से जुड़े हुए 10 लाख सौर बिजली कृषि पंपों का सोलराइजेशन. योजना के तहत इन तीनों घटकों को मिलाकर 2022 तक कुल 25,750 मेगावाट सौर क्षमता तैयार करने की योजना है
इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले पंप बिजली और डीजल से चलने वाले कृषि पंप की जगह स्थापित किए जाएंगे यदि आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया हमारे इस लेख में दी गई है|
कुसुम योजना का उद्देश्य
- किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान (कुसुम)। योजना के तहत 2022 तक देश में तीन करोड़ पंपों को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा।
- कुसुम योजना पर कुल 1.40 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें केंद्र सरकार 48 हजार करोड़ रुपये योगदान करेगी, जबकि इतनी ही राशि राज्य सरकारें देंगी।
- किसानों को कुल लागत का सिर्फ 10 फीसद ही उठाना होगा, जबकि लगभग 45 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम बैंक लोन से किया जाएगा।
- पहले चरण में उन पंप को शामिल किया जाएगा जो डीजल से चल रहे हैं। इस तरह के 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाने की व्यवस्था की जाएगी। इससे डीजल की खपत कम होगी।
- यह योजना किसानों को दो तरह से फायदा पहुंचाएगी। एक तो उन्हें मुफ्त में सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी और दूसरा अगर वह अतिरिक्त बिजली बना कर ग्रिड को भेजते हैं तो उसके बदले कीमत भी मिलेगी।
कुसुम योजना का लाभ
- सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 90% रकम देगी। कुसुम योजना में बैंक किसानों को लोन के रूप में 30% रकम देंगे।
- ऊर्जा उपकरण स्थापित करने के लिए किसानों को केवल 10% राशि का भुगतान करना होगा।
- केंद्रीय सरकार किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में सब्सिडी प्रदान करेगा तथा इससे किसानों को किसी भी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा |
- इस योजना से बंजर भूमि का उपयोग होगा |
- बैंक किसानों को बैंक ऋण के रूप में कुल व्यय का 30% हिस्सा प्रदान करेगी |
- सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में यंत्र की कुल लागत का 60% हिस्सा प्रदान करेगी |
- इस योजना से सोर ऊर्जा को अधिक बड़ावा मिलेगा |
कुसुम योजना की पात्रता
- आवेदन करने वाला किसान होना चाहिए|
- आधार कार्ड का होना अनिवार्य है|
- आवेदन करने के लिए बैंक का अकाउंट नंबर भी होना चाहिए|
कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन 2022 के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पते का सबूत
- पासपोर्ट साइज फोटो
कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन Kusum Yojana 2022 online
- इस योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाइट https://kusum-yojana.co.in/ पर जाना होगा या फिर www.onlinekusumyojana.com पर जाकर अप्लाई करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर ,मोबाइल आदि भरनी होगी |

- अभी जानकारी भरने के बाद आखिर में सब्मिट के बटन पर क्लिक करे |सफल पंजीकरण के बाद आपको चयनित लाभार्थियों को सौर पंप सेट की 10% लागत विभाग द्वारा अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं को जमा करने के लिए निर्देशित किया जाता है।
- इसके बाद कुछ ही दिनों में अपने खेतो में सोलर पम्प लगा दिए जायेगे |
कुसुम योजना आवेदन की सूची देखें
- कुसुम योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु चयनित आवेदकों के नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आपको सोलर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद “कुसुम के लिए पंजीकृत आवेदनों की सूची” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा

- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने चयनित आवेदकों की सूची खुल जाएगी और अब आप इस सूची के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति के नाम को आसानी से खोज सकते हैं
प्यारे दोस्तों कुसुम योजना किस प्रकार लगी अगर आप इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं इससे आप प्रधानमंत्री योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे
मेरे पास 2 हेक्टर बंजर जमीन है मुझे लाभ लेना है
लखनऊ मैं कुसुम योजना का हेड ऑफिस पता बता सकते हो जिससे मैं वहा जाकर सब पता कर सकू योजना के बारे मैं
Only propoganda of govt.I am trying for kusum yojna from last one year. And lost 5000Rs. By faik supplier’s and after complaint non of the anyPmos officer acted.