पंजाब कर्ज माफी किसान योजना 2021|ऑनलाइन आवेदन|पंजाब फसल ऋण माफी योजना|पंजाब किसानों के लिए ऋण माफी योजना | किसान लोन माफी आवेदन फार्म|
पंजाब के प्यारे देशवासियों पंजाब के किसानों के लिए एक खुशी की योजना है इस योजना के तहत पंजाब के किसानों की कर्ज माफी योजना शुरू हो गई है पंजाब राज्य पूरे राज्य में छोटे और सीमांत किसानों के लिए कर्ज माफी किसान योजना 2019 शुरू हो गई है इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 200000 रुपए तक के कृषि लोन माफ किए जाएंगे पंजाब सरकार ने राज्य के किसानों को राहत प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया है|
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन विशेषज्ञों के समूह का गठन किया है जो कुल राशि का मूल्यांकन करने के लिए काम करेंगे प्रदेश के किसानों के ऋण का भुगतान करने के लिए अवश्य राशि की व्यवस्था की जाएगी इस योजना से पंजाब के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है इस कर्ज माफी योजना से पंजाब के किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा किसान कर्ज योजना के तहत छूट प्राप्त के लिए किसान पात्र होंगे|
पंजाब कर्ज माफी किसान योजना
Contents
पंजाब मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा इस साल राज्य विधानसभा में घोषित किसान कर्ज माफी योजना को अधिसूचित करने की अपनी मंजूरी दे दी है उन्होंने बताया कि इस फैसले से 10.25किसानों को सीधे तौर पर फायदा होगा उन्होंने बताया कि कर्ज माफी योजना के दायरे में आने वाले किसानों को समुचित कार्यकर्ता रखने वाली इन राशि के अलावा सरकार ने एक सूचना दायर की है इसमें किसानों को 400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त ना मिलेगा योजना का सबसे बड़ा कारण यह है कि पंजाब में कर्ज के बोझ के तले दबे किसान आत्महत्या कर रहे थे इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है|
ताकि वहां के किसान अपनी खेती को आगे बढ़ा सकें और पंजाब के किसानों को खेती में बढ़ावा मिल सके|पंजाब के करीब 10 लाख 25 हजार किसानों को इसका फायदा होगा पंजाब की अर्थव्यवस्था इस वक्त बड़े संकट में है इसके बावजूद कैप्टन सरकार ने यह फैसला लिया है कैप्टन ने अपने घोषणापत्र में भी किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था लेकिन सरकार ने इस फैसले का नाम लेकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया है|
पंजाब कर्ज माफी किसान योजना का बजट
कैप्टनसरकारने जनवरी के पहले हफ्ते से किसान कर्ज माफी की तैयारी कर ली है। पहले चरण में ढाई एकड़ तक के 3.20 लाख छोटे किसानों के कोऑपरेटिव बैंकों के 1680 करोड़ रुपए के कर्ज माफ हो सकते हैं। फर्जीवाड़ा हो इसलिए दो लाख रुपए तक की कर्ज माफी की रकम किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खातों में आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर करने पर विचार चल रहा है। इसके लिए कोऑपरेटिव विभाग ने सॉफ्टवेयर तैयार किया है। ढाई एकड़ तक के 3.20 लाख किसानों में सबसे ज्यादा संगरूर जिले के 34,409 और सबसे कम 772 पठानकोट जिले के हैं।
कर्ज की वजह से खुदकुशी करने वाले ज्यादा किसान मालवा के हैं, इसलिए जनवरी के पहले हफ्ते में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह मानसा या बठिंडा में होने वाले कार्यक्रम में माफी की औपचारिक शुरुआत कर सकते हैं। कर्ज माफी को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कोऑपरेटिव डीपी रेड्डी, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (रेवन्यू) विन्नी महाजन और डायरेक्टर एग्रीकल्चर जसबीर सिंह बैंस ने डिप्टी कमिश्नर्स और कर्ज माफी योजना से संबंधित जिला अफसरों को कर्ज माफी मामलों को 28 जनवरी तक मंजूरी देने के निर्देश दिए। ढाई एकड़ तक के 3.20 लाख किसानों में से अभी सिर्फ 54,000 की कर्ज माफी मंजूर हुई है।
पंजाब कर्ज माफी किसान योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक
1. अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
2. सहकारी ऋण संस्थान (शहरी सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित)
3. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और निजी बैंक
पंजाब कर्ज माफी किसान योजना का लाभ
- इस योजना से किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा |
- कृषि योजना से उन को आर्थिक सहायता में लाभ मिलेगा|
- इस योजना से वह कृषि उत्पादन के लिए बढ़ावा मिलेगा|
- इस योजना से किसानों को कृषि उपकरण खरीदने में सहायता मिलेगी|
पंजाब कर्ज माफी किसान योजना के लिए जरूरी कागजात
- आवेदनकर्ता के पास वोटर कार्ड का होना अनिवार्य |
- है अभी इस दिन करने के लिए उसका स्थाई प्रमाण पत्र भी होना चाहिए|
- आवेदन करने के लिए आपने जिस बैंक से लोन लिया है|
- उसकी बैंक लोन की कॉपी होनी चाहिए|
दोस्तों आपको पंजाब कर्ज माफी किसान योजना ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कि लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|
guru har sahai me 120 form kerjmafi hum ne fill keya tha 2017 me. afsoos hai bank kush sunta nhi kie baat hi sunta nhi
We had very less paid. We are not happy. We are very sad so pls help for us
4=5Akar Jamin ha 2014in 3lakh limit ha koe maffi Nahi meli Bank S b I Ubhawal Brach district Sangrur Pb