कौन बनेगा करोड़पति 2022|केबीसी 14 2022 पंजीकरण

केबीसी 2022 पंजीकरण|हिंदी में केबीसी पंजीकरण की प्रक्रिया|कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन कैसे करे|केबीसी रजिस्ट्रेशन 2022|कब्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म |KBC 2022|Kaun Bagena Crorepati 2022 Online Registration in hindi

प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कौन बनेगा करोड़पति 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी देने जा रहे हैं| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार केबीसी 2022 पंजीकरण कर सकते हैं|इंडियन टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़े टीवी क्वि‍ज शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर लौट रहा है|लेकिन अगर आप चाहे तो अभी से फॉर्म भर सकते हैं।

जल्‍द ही हॉट सीट पर बैठने के ल‍िए ऑड‍िशन शुरू क‍िए जाएंगे। तब त‍क लोगों को घर पर बैठकर सवाल का जवाब देने का मौका म‍िल रहा है ये सवाल करोड़पति बनाएगा।  प्यारे दोस्तों हम आपको बताएंगे कि घर बैठे ऑनलाइन  कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन कैसे करे कर सकते हैं| हमारे इस आर्टिकल को विस्तारपूर्वक को ध्यानपूर्वक पढ़िए इस आर्टिकल में बताएंगे हिंदी में केबीसी पंजीकरण की प्रक्रिया क्या है|

कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन 2022 New Update

Contents

KBC 14 Registration 2022: अमिताभ बच्चन के फैन्स के लिए गुड न्यूज है, सदी के महानायक को पर्दे पर देखने का एक  मौका मिलने वाला है। KBC 14 के रजिस्ट्रेशन की प्रकिया आज से शुरू हो गई है। यह शो जब भी शुरू होता है तो हजारों लोगों के ल‍िए हॉट सीट पर बैठने की उम्‍मीद जाग जाती है। फिलहाल तक के 12 सीजन में यह शो ना जाने कितने ही लोगों को करोड़पति और लखपति बना चुका है। अब आप एक बार फ‍िर किस्‍मत का ताला खोलना चाहते हैं तो तैयार हो जाए, क्योंकि हम बताएंगे आपको रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया।

KBC के 2022 के एडिशन का प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करने की तरीख बताई गई है. आप 10 मई से इस शो में भाग लेने के लिए रजिस्टर कर पाएंगे. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते नजर आते हैं

केबीसी रजिस्ट्रेशन 2022

पहला चरण

शो के प्रमोशन के दौरान प्रत्‍येक दिन दर्शकों से चार विकल्‍पों के साथ एक सवाल पूछा जाता है.  यानी कि फर्स्‍ट राउंड में अलग-अलग कुल पांच सवाल पूछे जाते हैं और इच्‍छुक लोगों के पास सवाल का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय होता है. जवाब देने से पहले रजिस्‍ट्रेशन कराना जरूरी होता है. दर्शक चार तरीकों से रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं: (1)IVR 5052525 01-04(2) SMS 509093 (3) सोनी लाइव वेबसाइट  (4) सोनी लाइव एप्‍प (एंड्रॉयड और iOS). रजिस्‍ट्रेशन कराने के बाद जैसे ही आप सवाल का जवाब देते हैं आपको एक थैंक्‍स मैसेज मिलता है, ‘रजिस्‍ट्रेशन के लिए आपका धन्‍यवाद. चयन होने पर केबीसी सोनी की टीम पांच दिनों के अंदर आपसे संपर्क करेगी|

दूसरा चरण

कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर फर्स्‍ट राउंड से मिले सभी सही जवाबों में कुछ का रैंडम सलेक्‍शन करता है. इसके बाद इस रैंडम सलेक्‍शन में से लगभग 9990 लोगों को कॉल सेंटर एग्जिक्‍यूटिव (CCE)कॉल करते हैं. अगर इस दौरान आपका फोन
बिज़ी होता है या कॉल ड्रॉप होने पर इसकी ज़‍िम्‍मेदारी कंपनी की नहीं होती है. इस कॉल के दौरान आपसे कंफर्म किया जाता है कि आपने गेम शो में पार्टिसिपेट करने के लिए जवाब भेजा था या नहीं. साथ ही अगर आप जरूरी डिटेल नहीं दे पाते हैं तो आपको एक बार और कॉल किया जाता है. दूसरी बार भी जानकारी मुहैया न कराने पर रजिस्‍ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाता है|

तीसरा चरण

रजिस्‍टर्ड फोन नंबर से सही-सही जानकारी देने वाले से  CCE हिंदी या अंग्रेज़ी में किसी एक भाषा का चुनाव करने के लिए कहता है. साथ ही ऑडिशन और शूट के लिए डेट कंफर्म की जाती है. इसके बाद CCE आपको ऑटोमेटेड IVR से कनेक्‍ट कर देते हैं. IVR आपसे आपकी उम्र, जेंडर, एजुकेशन और व्‍यवसाय के बारे में जानकारी मांगेगा. इसके बाद IVR एक के बाद एक आपकी  स्‍किल से जुड़े दो सवाल पूछता है.   इसके साथ ही एक और सवाल पूछा जाता है जिसे ‘नियरेस्‍ट टू आंसर’ कहा जाता है. यानी कि आपका जवाब सही जवाब के करीब होना चाहिए. उदाहरण के लिए मुंबई और आगरा की दूरी कितनी है? अगर आपका जवाब सही होता है तो आपको आगे खेलने के लिए फिर कॉल किया जा सकता है|

चौथा चरण

कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर लेवल 1 और लेवल 2 पार करने वाले कंटेस्‍टेंट का एक बार फिर रैंडम सलेक्‍शन करता है. इसके बाद कॉल सेंटर एग्जीक्‍यूटिव सलेक्‍टेट कैंडिडेट को ऑडिशन के लिए कॉल करते हैं. उन्‍हें ऑडिशन का दिन, जगह और समय बताया जाता है. अगर कैंडिडेट पहले से तय डेट पर ऑडिशन के लिए नहीं पहुंच  पाते हैं तो रजिस्‍ट्रेशन कैंसल कर दिया जाता है. ऑडिशन के दिन कंटेस्‍टेंट को अपनी पासपोर्ट साइज़ की चार कलर फोटो, पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड साथ में ले जाना होता है. इसके साथ ही ‘फोन ए फ्रेंड’ के लिए कंटेस्‍टेंट को अपने एक ऐसे दोस्‍त का नाम बताना होता है जो भारत का नागरिक हो और जिसकी उम्र कम से कम 
18 साल हो. यही नहीं उस दोस्‍त की चार पासपोर्ट साइज़ की फोटो भी ले जानी होती हैं|

ऑडिशन के दिन हर एक कंटेस्‍टेंट को एक यूनीक नंबर दिया जाता है. इसके बाद कंटेस्‍टेंट को दो राउंड के एंट्रेंस टेस्‍ट (ल‍िख‍ित टेस्‍ट और वीडियो टेस्‍ट) से गुज़रना होता है. जो कंटेस्‍टेंट टेस्‍ट पास नहीं कर पाते हैं उन्‍हें वहीं पर डिस्‍क्‍वालिफाई कर दिया जाता है|

पांचवा चरण

दो सदस्‍यों वाले जूरी मेंबर्स कंटेस्‍टेंट की आंसर शीट और वीडियो फुटेज देखते हैं और उसकी के आधार पर अपनी राय बनाते हैं. इसके बाद जो कंटेस्‍टेंट सलेक्‍ट होते हैं उन्‍हें तीन सदस्‍यीय जरूरी मेंबर्स का सामना करना होता है. इसके बाद ‘फास्‍टेस्‍ट फिंगर फर्स्‍ट’ राउंड के लिए दो लिस्‍ट बनाई जाती हैं. दूसरी लिस्‍ट को बैकअप लिस्‍ट भी कहा जाता है. मान लीजिए कि अगर पहली लिस्‍ट का कोई कंटेस्‍टेंट शूट पर नहीं आ पाया तो दूसरी लिस्‍ट के कंटेस्‍टेंट को उसकी जगह मौका दे दिया जाता है|

 कौन बनेगा करोड़पति 2022|केबीसी 14 2022 पंजीकरण

  • कब्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022 भरने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद कौन बनेगा करोड़पति 2022 का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा|
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ईमेल ID ऑडियो मोबाइल नंबर अपना एड्रेस भरिए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|

कैसे करे KBC में  रजिस्ट्रेशन 

जैसा कि हमने आपको बताया KBC का नया सीज़न अगस्त में शुरू होगा, जिसके लिए Ragistration मई में शुरू होंगे। ऐसे में आप इसपर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सोनी लिव ऐप या SMS का उपयोग कर सकते है। SMS के लिए आपको 3 रूपए खर्च करना होंगे। नीचे दी टेबल के माध्यम से हमने केबीसी में रजिस्ट्रेशन करने के दो तरीके बताए है जिन्हें फ़ॉलो करके आप केबीसी में अपना रजिस्ट्रेशन कर कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंच सकते  हो। तो आइए जानते है केबीसी रजिस्ट्रेशन के तरीके। 

क्र.  SONYLIV APP से  SMS के माध्यम से
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से SonyLIV App डाउनलोड करें। अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करें।
2. अब अपने app को ओपन करके उसमें रजिस्ट्रेशन के लिए KBC लिंक पर क्लिक करें। टेलीविजन पर अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए प्रश्न का जबाब आपको 509093 पर भेजना होगा। 
3. रजिस्ट्रेशन के लिए पॉप अप करने वाले प्रश्न का उत्तर दें। अगर आपका जवाब B है और आपकी उम्र 25 साल है तथा आप एक पुरुष हैं तो आपको KBC A 23 M टाइप करके दिए गए नंबर पर भेजना होगा
4. फॉर्म में पूछी गई जानकारी को पूरा भरकर sabmit पर क्लिक करें।  इसके बाद सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों का रैंडम द्वारा शॉर्टलिस्ट होंगे।
5. आपका फॉर्म sabmit होने के बाद आपको स्क्रीन पर मैसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के लिए धन्यवाद।  अगर आप शॉर्टलिस्ट हुए तो KBC की टीम द्वारा आपको फोन किया जाएगा

प्यारे दोस्तों कौन बनेगा करोड़पति  केबीसी 11 पंजीकरण की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तुम्हारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं

 

199 thoughts on “कौन बनेगा करोड़पति 2022|केबीसी 14 2022 पंजीकरण”

Leave a Comment