up jhatpat connection|jhatpat connection portal|jhatpat yojana|uppcl jhatpat yojana|jhatpat connection online|uppcl jhatpat connection|jhatpat portal|jhatpat sanyojan yojanaUPPCL झटपट नया बिजली कनेक्शन स्कीम|UP Jhatpat Connection Scheme|
प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में यूपी झटपट कनेक्शन योजना की जानकारी देने जा रहे हैं| हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार झटपट योजना के तहत नया बिजली कनेक्शन ले सकते हैं| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने UPPCL झटपट नया बिजली कनेक्शन की शुरुआत की है|हालांकि Electricity Connection के लिए लोगों को बिजली विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं और कई बार इसमें लंबा वक्त गुजर जाता है|अब यह बीते दौर की बात होने जा रही है और उत्तर प्रदेश सरकार ने एक योजना पेश की है जिसके जरिए आवेदन करने के महज 10 दिनों के भीतर घर पर बिजली का मीटर लग जाएगा|
त्तर प्रदेश सरकार ने इसे ‘झटपट कनेक्शन योजना’ के नाम से जारी किया है|इसके तहत आवेदन करने पर अधिकतम 7 दिन में प्रोसेसिंग फीस का विवरण दे दिया जाएगा और फीस जमा होने के 3 दिन में मीटर लगा दिया जाएगा|उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एक ट्वीट के जरिए 10 दिनों के भीतर इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लग जाने की खुशखबरी दी है| उन्होंने ट्वीट में लिखा कि शक्ति भवन में ऊर्जा विभाग की महत्वाकांक्षी ‘झटपट कनेक्शन योजना’ का शुभारंभ| अब ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से घर बैठे नया विद्युत कनेक्शन ले पाना संभव होगा. आवेदन के अधिकतम 7 दिन में आवेदक को प्रोसेसिंग फीस का विवरण दे दिया जाएगा|फीस जमा होने के 3 दिन में मीटर लगा दिया जाएगा|
झटपट नया बिजली कनेक्शन योजना|uppcl jhatpat connection
Contents
यह झटपट बिजली कनेक्शन योजना (Jhatpat Electricity Connection Scheme), UPPCL द्वारा शुरू किया जाने वाली एक प्रमुख पहल है | UPPCL की यह पहल उन उपभोक्ताओं की बार-बार की शिकायतों को हल करने में मदद करेगी जो बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में उत्पीड़न का सामना करते हैं | अब, APL / BPL श्रेणी का कोई भी व्यक्ति एक आसान और त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए दफ्तर और अधिकारियों के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. (यूपीपीसीएल) उपभोक्ताओं के लिए झटपट कनेक्शन योजना चला रही है। इसमें घर बैठे ऑनलाइन विद्युत कनेक्शन लिया जा सकता है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कनेक्शन में मिलने में आ रही समस्या का हल करने के लिए अफसर व कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वह कनेक्शन लेने में आ रही किसी भी तरह की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बरतने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अरविद मलप्पा बंगारी ने इसके लिए सभी जोन को पत्र जारी किया है|
यूपी झटपट कनेक्शन योजना जरूरी पात्रता
- आवेदक यूपी का रहने वाला होना चाहिए|
- आधार कार्ड का होना अनिवार्य है|
UP झटपट कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- उत्तर प्रदेश झटपट नया बिजली कनेक्शन (jhatpat connection online) मैं ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए साइट पर क्लिक करिए|
- इसके बाद आपको इस तरह का एक पेज दिखाई देगा|
- उसके बाद आपको पंजीकरण हेतु यहां क्लिक करें का लिंक दिखाई देगा|
- उस लिंक पर क्लिक करिए|
- झटपट योजना का ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा|
- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरिए|
- उसके बाद रजिस्टर पंजीकृत करें क्लिक करें
टोल फ्री नंबर 1912 के जरिए भी कर सकेंगे आवेदन
‘झटपट कनेक्शन योजना’ के तहत नए कनेक्शन के लिए आवेदन की सुविधा https://uppcl.org के अलावा टोल फ्री नंबर 1912 और जन सेवा केंद्रों (CSC) पर भी उपलब्ध होगी. आवेदन के बाद आवेदक को विभागीय टीम के निरीक्षण और मीटर लगवाने का दिन तय करने का विकल्प भी प्राप्त होगा.
Single Window System to Apply for New Electricity Connection (Jhatpat Connection)
नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली (झटपट कनेक्शन)
This Portal facilitates user to
यह पोर्टल उपयोगकर्ताओं को निम्न सुविधाएं प्रदान करता है:
- Apply Online for seeking New Electricity Connection in Uttar Pradesh for minimum 01 Kilowatt & maximum 49 Kilowatt load.
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम 01 किलोवाट तथा अधिकतम 49 किलोवाट के नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन कर सकते हैं। - Pay the processing fee & estimated cost online.
प्रक्रिया शुल्क तथा अनुमानित लागत का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। - Select the dates for inspection of feasibility of site & meter installation.
स्थल निरीक्षण तथा मीटर की स्थापना हेतु तिथि का चयन किया जा सकेगा। - Track the status of application and get SMS alerts
आवेदन की स्थिति जान सकेंगे तथा एसएमएस अलर्ट की सुविधा।
S.No. क्रम संख्या | Type of Electrical Connection विद्युत संयोजन का प्रकार | Minimum Load (in KW) न्यूनतम लोड (किलोवाट) | Maximum Load (in KW)/अधिकतम लोड (किलोवाट) |
1. | Domestic (BPL Card Holder) घरेलू (बीपीएल कार्ड धारक) | 01 | 01 |
2. | Domestic (Non-BPL) घरेलू (गैर-बीपीएल) | 01 | 49 |
3. | Government Institutional सरकारी संस्थागत | 01 | 49 |
4. | Temporary अस्थायी | 01 | 49
|
Note:- Users who want to apply for seeking New Electricity Connection for Commercial/ Industrial/ Other Institutional or more than 49 Kilowatt Load can apply through Nivesh Mitra Portal (http://niveshmitra.up.nic.in).
नोट:- उपयोगकर्ता, जो वाणिज्यिक / औद्योगिक / अन्य संस्थागत अथवा 49 किलोवाट से अधिक लोड के लिए नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नितेश मित्र पोर्टल (http://niveshmitra.up.nic.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
REad more— उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन योजना
Devilal devilal dotkom dotkom