jharkhand petrol news|jharkhand petrol price subsidy|jharkhand petrol subsidy|petrol subsidy in jharkhand
झारखंड सरकार ने गरीबों को बड़ी राहत देते हुए Petrol के दाम घटाने का ऐलान किया है. झारखंड में अब गरीब यानी बीपीएल या राशन कार्ड धारकों को पेट्रोल 25 रुपए लीटर सस्ता मिलेगा| झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है कि ये petrol subsidy in jharkhand app 26 जनवरी को लागू होगी|सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. इसका बुरा असर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों पर हो रहा है. एक गरीब व्यक्ति के घर में मोटर साइकिल होते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं होने के चलते वह इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं| ऐसे में मैंने फैसला लिया है कि राशन कार्ड धारक अगर मोटरसाइकिल या स्कूटर में पेट्रोल भरवाते हैं, तो उन्हें 25 रुपए लीटर की दर से सब्सिडी मिलेगी|
सरकार ने बीपीएल(BPL) कार्ड धारकों को 26 जनवरी से पेट्रोल-डीजल 25 रुपये सस्ता देने की घोषणा की है. सरकार इसके लिए सब्सिडी देगी और डायरेक्ट कैश ट्रांसफर से गरीबों के खाते में पैसा दिया जाएगा|मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि, पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं एक किसान के घर में मोटरसाइकिल होने के बाद भी वह अपनी फसल बेचने बाजार नहीं जा पा रहा. इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा .इस योजना में एक गरीब परिवार प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल-डीजल तक यह राशि प्राप्त कर सकता है|