[रजिस्ट्रेशन] झारखंड स्किल समिट 2019|ऑनलाइन आवेदन

झारखंड स्किल समिट 2019|स्किल समिट 2019|स्किल समिट 2019 झारखंड| Jharkhand Skill Summit 2019|

झारखंड  प्यारे देशवासियों झारखंड के मुख्यमंत्री झारखंड के बेरोजगारों के लिए झारखंड स्किल समिट 2019 योजना  की पहल की है| इस योजना के तहत मैं लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार ने जबरदस्त सफलता मिल रही है रघुवर दास इस झारखंड स्किल समिट 2019 योजना का लक्ष्य है| इस योजना के तहत 25,000  बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सके|झारखंड स्किल समिट 2019 के लिए 12 जनवरी  तक 56,000 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन आवेदन आवेदन और पंजीकरण करवा दिया है|

जिन लोगों को सेलेक्ट कर लिया गया है, उनका विवरण झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाईटी  की वेबसाईट पर उपलब्ध है. वेबसाईट के मुताबिक, 31 सेक्टर की 1966 कंपनियों ने 26,542 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें कौशल विकास योजना के तहत 24 जिलों के 42 सेंटर्स पर ट्रेनिंग दी गयी थी|

झारखंड स्किल समिट 2019

 Jharkhand Skill Summit 2019  तक बेरोजगारसे लोगों से ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण मांगे हैं|सेलेक्ट किये गये रांची के अभ्यर्थियों की बात करें, तो यहां से 5503 लोगों का चयन किया गया है. इन्हें न्यूनतम 5,500 रुपये और अधिकतम 1,45,000 रुपये वेतन मिलेंगे. रांची की पूजा कुमारी के लिए वी-वन इंडिया (V-One India) ने 1.45 लाख रुपये वेतन तय किया है. 1,45,000 रुपये का वेतन पाने वाली पूजा रांची की इकलौती अभ्यर्थी हैं. उनके बाद दूसरा सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले शख्स हैं मोहम्मद इसराईल अख्तर. मेडगल्फ ने उनके लिए 35,000 रुपये वेतन तय किये हैं.

इसी तरह झारखंड कोलफील्ड ने शिवशंकर कुमार यादव को 32,00 रुपये में, तो अल जाबिर कंपनी ने मोहम्मद आमिर मिर्जा को 32,000 रुपये के मासिक वेतन पर अपने यहां नौकरी दी है. रांची से बड़ा पैकेज पाने वालों में प्रशांक मणि और मोहम्मद अख्तर भी शामिल हैं, जिन्हें 30,000 रुपये वेतन मिलेंगे. ‘मोमेंटम झारखंड’ के तहत आयोजित होने वाले ‘स्किल समिट 2018’ में चुने गये अभ्यर्थियों को शुक्रवार को खेलगांव के हरबंश टाना भगत स्टेडियम में मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं नियुक्ति पत्र देंगे

झारखंड के युवाओं में बहुत टैलेंट है. उन्होंने रघुवर दास सरकार की भी तारीफ की. कहा कि आज झारखंड इतिहास रच रहा है. वक्त की जरूरत के मुताबिक, सरकार यहां के युवाओं का स्किल डेवलप कर रही है. यह अपने आप में एक बड़ी बात है. इसकी जितनी तारीफ की जाये, कम है.

झारखंड स्किल समिट 2019|ऑनलाइन आवेदन

झारखंड स्किल समिट 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें

प्यारे दोस्तों झारखंड स्किल समिट 2019 ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म की जानकारी  किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं इससे आप झारखंड योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|

8 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] झारखंड स्किल समिट 2019|ऑनलाइन आवेदन”

  1. Website link directed to say error 404 which means
    1) either page not created for serving or deleted after some time

    2) runtime error means it is cloud software which cannot get access to server when it link clicked.

    3) same page maybe exist some where

    Kindly check if I am wrong reply.note time and date. It shows lot of commission /corruption in giving tender to any single firm.

    Reply

Leave a Comment