IAY List 2022: इंदिरा गांधी आवास योजना लिस्ट 2022

indira gandhi awas yojana list 2022 | download online iay list | indira awas yojana portal|iay.nic.in 2022-22 list | इंदिरा गांधी आवास योजना सूची | iay list ऑनलाइन कैसे देखे | download online iay housing list 2022-22

प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में में इंदिरा गांधी आवास योजना लिस्ट 2022 की जानकारी देने जा रही है| हम आपको बताएंगे कि इंदिरा आवास योजना क्या है| और आप किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन IAY List 2022 देख सकते हैं|IAY List 2022 को ग्रामीण विभाग मंत्रालय (Ministry of Rural Department ) द्वारा जारी कर दी गयी है | देश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले ग्रामीण क्षेत्रो के जिन BPL लोगो ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है उन लोगो के लिए Online Portal  को शुरू किया है|

इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोग इंदिरा गाँधी योजना लिस्ट 2022 आसानी से अपना नाम देख सकते है|ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किर्यान्वित इंदिरा आवास योजना में आवेदन कर चुके परिवार लाभार्थी सूची में अपने नाम की खोज कर सकते है।इंदिरा आवास योजना में सरकार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, खुल बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर अनुसूचित जाति / जनजाति ग्रामीण परिवार को खुद के आवास उपलब्ध कराने के लिए फंड के रूप में सहायता राशि प्रदान करती है।

इंदिरा गांधी आवास योजना लिस्ट 2022″iay.nic.in 2022-22 List

Contents

जिन भी आवेदकों ने इंदिरा आवास योजना जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना [PMAY] के नाम से भी जाना जाता है में आवेदन किया है वह लाभार्थी सूची में अपने नाम की खोज कर सकते है।जिन लोगो ने इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत आवेदन किया है | जिन लोगो का नाम इस लाभार्थी सूची में आएगा उन लोगो को केंद्र सरकार द्वारा रहने के लिए पक्के घर उपलब्ध कराये जायेगे|जो इच्छुक लाभार्थी इस इंदिरा गांधी आवास योजना सूची 2022 में अपना नाम देखना चाहते है वह घर बैठे Official Website पर Online  जाकर देख सकते है|

IAY List 2022 के प्रमुख तथ्य

योजना का नाम इंदिरा आवास योजना
आरम्भ की गई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी बीपीएल परिवार
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य बीपीएल परिवारों को आवास की उपलब्धता सुनिश्चित करना
विभाग जिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण
श्रेणी आवास विकास योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in/

इंदिरा गांधी आवास योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा पिछले 3 वर्षो में इस IAY के तहत 35 राज्यों के गरीबी रेखा  से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको को अपना खुद का घर बनाने के लिए 3  किश्तों में सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की है |इस इंदिरा गांधी आवास योजना 2022  का मुख्य उद्देश्य देश में बहुत से ऐसे लोग है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपने लिए घर नहीं बना पाते उन सभी गरीबी रेखा  से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों  के लोगो को घर उपलब्ध कराना |

indira awas yojana porta पात्रता मानदंड

  • केवल गरीबी रेखा से जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बन्ध रखने वाले ही इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • इस योजना का लाभ उन परिवारों को पहुंचाया जायेगा जिसके पास अपने स्वयं के आवास उपलब्ध नहीं है।
  • इस योजना का कार्यान्वयन पुरे भारत वर्ष में किया जा रहा है अतः किसी भी इलाके से सम्बन्ध रखने वाला परिवार इस योजना में आवास के लिए आवेदन कर सकता है।

इंदिरा गाँधी आवास योजना के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • BPL परिवार का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

इंदिरा गाँधी आवास योजना 2022 में आवेदन कैसे करे 

  • सर्वप्रथम आवेदक को पीएम आवास योजना की Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको एप्लिकेशन फॉर्म ब्लॉक के तहत अपना प्रासंगिक विकल्प को चुनना होगा | इसके बाद आपको आपका आधार कार्ड नंबर भरने को कहा जायेगा |आप अपना आधार नंबर भरे |
  • इस प्रकार आपको एक आवेदन पत्र पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। इसके बाद आपको अपनी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा और फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आप अपने आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट

इंदिरा आवास योजना लाभार्थी सूची | IAY list 2022

सबसे पहले आपको ग्रामीण मंत्रालय {प्रधानमंत्री आवास योजना} आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए यहाँ क्लिक करे

IAY list

अब आपको दिए गए विकल्पों में Stakeholder सेक्शन में विकल्प पर क्लिक करना होगा।

यहाँ आपको ड्राप डाउन मेन्यू में IAY LIst/PMAYG Beneficiary विकल्प पर क्लिक करना होगा

IAY list

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहाँ आपको अपना पंजीकरण नंबर दर्ज कर Submit पर क्लिक करना होगा

IAY list

इसके बाद आपको लाभार्थी सूची के माध्यम से IAY list की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। 

यदि आपके पास पंजीकरण संख्या उपलब्ध नहीं है तो आप Advance Search सेक्शन विकल्प का प्रयोग कर सभी जानकारी भरकर लाभार्थी सूची में नाम की जांच कर सकते है।

एफ टी ओ ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको आवाससॉफ्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको एफ टी ओ ट्रैकिंग के लिंक पर क्लिक करना होगा।
IAY List FTO Tracking
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना एफटीओ नंबर या फिर पी एफ एम एस आई डी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप एक्टिव ट्रैक कर पाएंगे।

राज्य वार इंदिरा आवास योजना सूची

आसाम Click Here
बिहार Click Here
आंध्र प्रदेश Click Here
अरुणाचल प्रदेश Click Here
छत्तीसगढ़ Click Here
गुजरात Click Here
गोवा Click Here
हरियाणा Click Here
झारखंड Click Here
हिमाचल प्रदेश Click Here
कर्नाटका Click Here
मध्य प्रदेश Click Here
केरला Click Here
महाराष्ट्र Click Here
मणिपुर Click Here
मेघालय Click Here
मइजोरम Click Here
नागालैंड Click Here
ओडिशा Click Here
सिक्किम Click Here
राजस्थान Click Here
पंजाब Click Here
तमिल नाडु Click Here
तेलंगाना Click Here
जम्मू कश्मीर Click Here
वेस्ट बंगाल Click Here
उत्तर प्रदेश Click Here
त्रिपुरा Click Here
उत्तराखंड Click Here

Leave a Comment