ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें एप्लीकेशन फॉर्म|

पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन|पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन|नया पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म|

प्यारे दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में नया पैन कार्ड बनवाने के बारे में बताएंगे कि आप किस प्रकार नया पैन कार्ड बना सकते हैं और पैन कार्ड बनाने के क्या फायदे हैं|आज के समय में पैन कार्ड बड़ा आवश्यक दस्तावेज है पेनकार्ड आज के समय में हर जगह इस्तेमाल किया जाता है|आपके बढ़ाते हुए हम आपको बताएंगे कि पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाएगा भारत में ज्यादातर फाइनैंशल ट्रांजैक्शन के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है चाहे वह अकाउंट खुलवाना हो या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है या फिर 50000 से ऊपर का ट्रांजैक्शन हर जगह पैन कार्ड की जरूरत होती है|

आज के समय में बिना पैन कार्ड के कोई भी सरकारी काम और गैर सरकारी काम संभव नहीं है आजकल दो लाख रुपए से ऊपर खरीदकर खरीदारी करने पर भी पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है या किसी सरकारी फॉर्म भरने के लिए सरकारी कार्य को करने के लिए पैन कार्ड आवश्यक हो गया है इसके अलावा पैन कार्ड का उपयोग में खाता खुलाने के लिए पास वोट बनाने के लिए टिकट खरीदने के लिए यह पहचान के रूप में हर जगह होता है इसलिए हर नागरिक के पास पैन कार्ड का होना अनिवार्य है|

पैन कार्ड क्या है

Contents

पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर और पिन कार्ड का मुख्य उद्देश्य है लोगों की वित्तीय लेनदेन को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उन पर नजर रखना पैन कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर या स्थाई खाता संख्या 10 अंकों कि एक आरक्षण की संख्या है जिसमें आयकर विभाग द्वारा एक लिमिटेड कार्ड के रूप में जारी किया जाता है वित्तीय प्रत्यक्ष कार के केंद्रीय बोर्ड द्वारा समय-समय पर अधिसूचित वित्तीय लेनदेन से संबंधित सभी दस्तावेज में भी पैन दिखाना अनिवार्य है अगर आप संपत्ति या मोटर वाहन का करें और  बिक्री या होटल और रेस्टोरेंट किसी भी विदेशी देश की यात्रा के संबंध के भुगतान के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है|

पैन कार्ड का महत्व

पैन कार्ड का महत्व पैन कार्ड किसी भी बैंक में खाता खोलने राशि निकालने जमा कराने या किसी भी तरह की वित्तीय लेनदेन के लिए अति महत्वपूर्ण ID कार्ड है यह वशिष्ठ राष्ट्रीय और स्थाई होता है और शहर या राज्य के बदलने पर इसमें कोई परिवर्तन नहीं होता पैन कार्ड एक वशिष्ठ पहचान कार्ड है|

पैन कार्ड का महत्व और उपयोग

  • कोई भी संपत्ति खरीदने या बेचने के लिए पैन कार्ड का उपयोग होता है|
  • आप किसी भी प्रकार का वाहन खरीदने या बेचने के लिए भी पैन कार्ड का प्रयोग होता है|
  • पैन कार्ड का उपयोग 50000 से अधिक की राशि के लेनदेन के लिए प्रयोग होता है|
  • बैंक में नया खाता खोलने के लिए भी इसका प्रयोग होता है |
  • 50000 से अधिक की राशि के शेयर के लेनदेन के लिए भी इसका प्रयोग होता है|
  • नया टेलीफोन कनेक्शन लेने के लिए भी इसका प्रयोग होता है |
  • अगर आप किसी होटल में 25000 से अधिक राशि का भुगतान कर रहे हैं तो भी इसका उपयोग होता है|
  • आज के समय में बढ़ते हुए व्यापार को देखते हुए पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण ID है पर व्यक्ति की आय का उचित व्यवहार देने जैसे उसके नियमित कर के भुगतान होने की एक ID होती है

पैन कार्ड के लाभ

  • पैन कार्ड के लाभ पेनकार्ड कर कर दाताओं के लिए लाभकारी परिचय पत्र है |
  • पेनकार्ड कर संबंधित परेशानियों से भी बचाता है |
  • पैन कार्ड आइडेंटी प्रूफ के तौर पर भारत में कहीं भी किसी भी जगह पर लगाया जा सकता है|
  • पैन कार्ड और सैलरी अकाउंट से जोड़ना लाभकारी होता है |
  • पैन कार्ड हर तरह की जॉब पार्ट टाइम फुल टाइम में भी काम आता है|

पैन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता

  • कोई भी व्यक्ति फार्म  क्रम पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है|
  • इसके लिए कोई न्यूनतम अथवा अधिकतम उम्र सीमा नहीं है|

पैन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी कागजात

  • पासपोर्ट आकार कि जो रंगीन फोटो|
  • शुल्क के रुप में 107 पर या डिमांड ड्राफ्ट याचक एवं प्रदेश के लिए पत्ते पर बनवाने के लिए 994 रुपए का ड्राफ्ट बनाना जरूरी है|
  • व्यक्तिगत पहचान के पत्र |
  • आवासीय पता का प्रमाण|

व्यक्तिगत पहचान के लिए प्रमाण

  • व्यक्तिगत पहचान के लिए प्रमाण|
  • विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र|
  • मैट्रिक का प्रमाण पत्र|
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान की डिग्री|
  • डिपॉजिटरी खाता विवरण|
  • क्रेडिट कार्ड का विवरण|
  • बैंक खाते का विवरण |
  • पानी का बिल|
  • राशन कार्ड|
  • संपत्ति कर मूल्य का आदेश|
  • पासपोर्ट मतदाता पहचान पत्र|
  • ड्राइविंग लाइसेंस|

आवासीय पता के प्रमाण पत्र के लिए

  • बिजली बिल|
  • टेलीफोन बिल|
  • डिपॉजिटरी खाता विवरण|
  • क्रेडिट कार्ड का विवरण |
  • बैंक खाते का विवरण|
  • घर किराए की रसीद|
  • पासपोर्ट |
  • मतदाता पहचान पत्र |
  • संपत्ति कर मूल्यांकन आदेश|
  • ड्राइविंग लाइसेंस|
  • राशन कार्ड|
  • नियोक्ता का प्रमाण पत्र|

पैन कार्ड के लिए शुल्क

  • पैन आवेदन के लिए शुल्क 107 पर 93शुल्क  15% सेवा शुल्क|
  • शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट चेक अथवा क्रेडिट कार्ड द्वारा किया जाता है|
  • विमान रहस्य एनएसडीएल PM के नाम से बनाना होगा डिमांड ड्राफ्ट मुंबई के रुकते होनी चाहिए और डिमांड ड्राफ्ट के पीछे आवेदक का नाम तथा पावती संख्या होनी चाहिए |
  • चेक द्वारा शुल्क का भुगतान करने वाले अभी तक देश भर में एचडीएफसी बैंक के किसी भी शाखा पर भुगतान कर सकते हैं आवेदक को जमा पर्ची पर एनएससीएन-आईएम का उल्लेख करना पड़ेगा|

पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन

  • सबसे पहले वार्ड/ सर्किल, रेंज, कमिश्नरी, एरिया कोड, एओ कोड, रेंज कोड तथा एओ से संबंधित सूचना भरें,
  • वार्ड/ सर्किल, रेंज, कमिश्नरी, एरिया कोड, एओ कोड, रेंज कोड तथा एओ संबंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें|
  • यह जानकारी निकटतम आयकर कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है,
  • इसके बाद दिये गये फॉर्म को भरें,
  • फॉर्म में आपको अपने कार्यालय पता का भी उल्लेख करना होगा।
  • यदि आपका कोई कार्यालयी पता नहीं हों तो उसकी जगह आप अपना कोई और पता लिख सकते हैं,
  • फॉर्म भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें|

पैन कार्ड के लिए आवेदन की ऑफलाईन आवेदन 

  • यहाँ क्लिक कर आवेदन पत्र संख्या 49A प्राप्त करें|
  • आवेदन पत्र को काली स्याही वाले बॉल पेन से भरें |
  • अपना रंगीन फोटो चिपकाकर दिए गए बॉक्स में हस्ताक्षर करें|
  • प्रपत्र संख्या 49 ए को भरने के लिए जरूरी मार्ग-निर्देश के लिए यहाँ क्लिक करें|
  • आवश्यक दस्तावेज (व्यक्तिगत पहचान व आवासीय पता का प्रमाणपत्र) तथा आवेदन शुल्क के लिए बैंक ड्राफ्ट या चेक फॉर्म के साथ नत्थी करें|
  • अपने निकटतम पैन जमा केन्द्र पर जाकर आवेदन जमा करें|

पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म|pan card application form download

 

प्यारे दोस्तों आपको ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स पर लिख कर पूछ सकते हैं अगर हमारा आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो इसको लाइक और शेयर कर सकते हैं

4 thoughts on “ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें एप्लीकेशन फॉर्म|”

Leave a Comment