हरियाणा सरकार खेल महाकुंभ 2019 |ऑनलाइन पंजीकरण|हरियाणा सरकार खेल महाकुंभहरियाणा खेलो महाकुंभ|
खेल विभाग खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए समय-समय पर खेलों का आयोजन करता है। चाहे वह राज्य स्तर की बात हो या फिर जिला अथवा खंड स्तर की। इससे इस बार विभाग खंड, जिला और राज्य स्तर पर हरियाणा खेलो महाकुंभ का आयोजन करेगा। इन प्रतियोगिताओं अव्वल आने वाले हिसार में होने वाले महाकुंभ में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे|महाकुंभ में ओलंपिक मे खेले जाने वाले सभी खेलों को शामिल किया जाएगा। इसकी खेल विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। महाकुंभ के लिए पहले खंड स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें विजेता खिलाड़ी अक्टूबर में होने वाली जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इसके बाद हिसार में राज्यस्तरीय महाकुंभ में शामिल होंगे। वहां पर खिलाड़ियों के बेहतर सुविधा दी जाएगी, ताकि खिलाड़ी आगे ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर सके।
हरियाणा सरकार खेल महाकुंभ
खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने खेल महाकुंभ मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसे अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को पंचकूला में अतिरिक्त मुख्य सचिव केके खंडेलवाल और खेल निदेशक जगदीप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रदेश के सभी जिला खेल अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान एक अगस्त से फरीदाबाद सहित प्रदेश के सभी खंड और जिले में फुटबॉल, हॉकी, जिम्नास्टिक सहित करीब 20 खेलों के मुकाबले होंगे। इसके अलावा प्रत्येक जिले में रस्साकसी और कबड्डी के भी मुकाबले होंगे। इसका समापन 29 अक्टूबर को हिसार में किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 18,000 खिलाड़ियों सहित लगभग एक लाख से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है। प्रतियोगिता में विभिन्न आयुवर्ग के खिलाड़ी लेंगे भा%E
KHAL MAHA KUMB MALA KA CERTIFIKAT KAB MAL SAKTA H
ajay ji early he
2018 mein maha khmbh mela kab hoga main 20 year ka hu kya main race mein bhag le sakta hu