हरियाणा एसी योजना 2022″ हरियाणा AC स्कीम”haryana ac scheme”ac scheme in haryana”Haryana Air Conditioner Scheme”Haryana Free AC Yojana 2022
आज हम आपके लिए Haryana AC Scheme 2022 की जानकारी लेकर आए हैं| हम आपको बताएंगे कि हरियाणा AC स्कीम क्या है| आप किस प्रकार Haryana Free AC Yojana 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लाभ उठा सकते हैं|हरियाणा सरकार ऊर्जा बचत को प्रोत्साहन देने के मद्देनजर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए देश में अपनी तरह की पहली ‘डिमांड साइड मैनेजमेंट-एसी योजना’ लाई है। बुधवार को ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने इसकी शुरुआत की। इसके तहत प्रदेशभर में लोगों को 1.05 लाख एसी न्यूनतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के 59 प्रतिशत तक छूट पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। जिसके लिए इच्छुक लोगों को 24 अगस्त 2022 तक आवेदन करना होगा।
बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग ने डैकन, ब्लू स्टार और वोल्टास के साथ समझौता किया है। लोगों की मांग पर 1.5 टन क्षमता के स्प्लिट एसी कम मूल्य पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इसके तहत घरेलू उपभोक्ता अपने पुराने एसी को भी बदलवा सकेंगे। इस प्रकार जहां उक्त कंपनियां नए एसी खरीदने और पुराने एसी बदलवाने पर उपभोक्ताओं को एमआरपी पर छूट देगी, वहीं सरकार द्वारा भी सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति बिजली विभाग के वेबपोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|
Haryana AC Scheme 2022
Contents
सरकार ने इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अधिक सब्सिडी देने का प्रावधान किया है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में नया एसी खरीदने पर 2 हजार और पुराना एसी बदलवाने पर 4 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में नया एसी खरीदने पर 4 हजार व पुराना एसी बदलवाने पर 8 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
इसके अलावा उपभोक्ताओं को नए एसी से बिजली के बिल में भी बचत होगी। इन ऊर्जा बचत करने वाले नए एसी लगाने से 3 स्टार क्षमता तक के पुराने एसी की तुलना में 657 बिजली की यूनिट और करीब 5 हजार रुपये तक वार्षिक बचत होगी। इनके साथ ही कम्प्रैसर की 10 वर्ष तक तथा अन्य सभी उपकरणों पर एक वर्ष तक की वारंटी मिलेगी। इस योजना के तहत उपभोक्ता के घरों में नि:शुल्क एसी फिट करने की पूरी जिम्मेदारी अधिकृत डीलर की ही होगी।
Haryana AC Yojana|ac replacement scheme uhbvn org in
योजना का नाम | Haryana Air Conditioner Yojana |
शुरू की गई योजना | ऊर्जा मंत्री रंजीत सिंह द्वारा |
योजना का क्षेत्र | समस्त हरियाणा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | acreplacementscheme.uhbvn.org.in |
हरियाणा एसी योजना में नया खरीदें / पुराना AC बदलें

आवेदक हरियाणा एसी रिप्लेसमेंट योजना के तहत पुराने एसी के बदले नया AC भी खरीद सकते हैं। सहयोगी निम्नलिखित लाभ प्रदान करेंगे: –
- नया खरीदने और पुराने एयर कंडीशनर को बदलने पर छूट
- एसी पर हरियाणा सरकार द्वारा सब्सिडी।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
हरियाणा एसी योजना में एसी खरीदने/बदलने पर सब्सिडी


इस योजना के तहत हरियाणा राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को अधिक सब्सिडी देने का प्रावधान किया है। इस हरियाणा एसी योजना के तहत, सरकार। निम्नलिखित के लिए सब्सिडी प्रदान करेगा: –
- शहरी क्षेत्रों में नया एसी खरीदने पर 2,000 रु. पुराने एसी को बदलने पर 4,000 रु.
- ग्रामीण क्षेत्रों में, नया एसी खरीदने पर 4000 रुपये दिए जाएंगे और रु. पुराने एसी को बदलने पर 8,000 रु. की सब्सिडी।
हरियाणा एसी योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म 2022
इच्छुक व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए बिजली विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। https://acreplacementcheme.uhbvn.org.in/