नया साल दस्तक देने वाला है। ऐसे में हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को बधाई संदेश देना नहीं भूलते हैं। लेकिन इस नए साल पर एक जनवरी से पहले ही अपने करीबियों को नए साल की बधाईं दे वो भी इन सुंदर संदेश के माध्यम से हैप्पी न्यू ईयर शायरी देख सकते हैं|दोस्तों जैसा की हम सभी नव वर्ष पर अपने प्रियजनों, साथी और मित्रो को नए साल की शुभकामना देते हैं और उनके जीवन की मंगलकामना करते हैं ताकि नया साल उनके जीवन में खुशियाँ लेकर आये और उनकी सभी मनोकामना पूर्ण हो, इसीलिए आज हम आपसे Happy New Year 2022 Shayari शेयर करने जा रहे हैं, जिससे की आप अपने प्रियजनों को नए साल की शुभकामना दे सके।जैसा की नया साल, मतलब की साल का पहला दिन जो की एक जनवरी होता हैं, और दुनिया भर के लोग इस दिन नए साल की शुरुआत करते हैं। दरअसल 1 जनवरी को मनाया जाने वाला नया साल ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित हैं। इसकी शुरुआत रोमन कैलेंडर से हुई हैं। नए साल को दुनियाभर में नए उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता हैं। नया साल का आत्मबोध हमारे अंदर नया उत्साह भरता हैं और नए तरीक़े से जीवन जीने का संदेश देता हैं।हलाकि नया साल दुनिया में अलग अलग दिन मनाया जाता हैं क्युकी दुनियाभर में कई कैलेंडर हैं और हर देश का अपना एक कैलेंडर होता हैं और उसी के अनुसार नया साल मनाया जाता हैं।
हैप्पी न्यू ईयर 2022 की शायरी|happy new year 2022 ki shayari
नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष की Advance में शुभकामनाएं
चांद को चांदनी मुबारक
आसमान को सितारे मुबारक
हमारी तरफ से आपको नया साल मुबारक
हैपी न्यू ईयर 2020
आशा है आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए
हर साल जाता है
इस साल आपको
वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
हैप्पी न्यू ईयर मैसेज इन हिंदी|funny new year shayari in hindi
जनवरी गई, फरवरी गई, गए सारे त्योहार
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब इस बात का है हमें बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपके लिए 2022 का साल
सोचा किसी अपने को याद करें
अपने किसी खास से बात करें
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा, क्यों न आप ही से शुरुआत करें
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियांं लेकर आएगा आने वाला कल
हैपी न्यू ईयर 2022
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएंगी
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी खुशी से
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी
नए साल की शुभकामनाएं
इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल
दौलत की हो ना कमी- आप हो जाएं मालामाल
सदा मुस्कुराते रहें ऐसा हो आपका हाल
दिल से मुबारक हो आपको आने वाला साल
रात का चांद सलाम करें आपको
परियों की आवाज आदाब करे आपको
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा
नए साल के हर पल में खुश रखे आपको
हम दुआ करते हैं कि इस नए साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए
हर दोपहर विश्वास दिलाये
हर शाम खुशियां लाए
और हर रात सुकून से भर जाए
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं
नया साल मुबारक हो
बीत गया जो साल उसे भूल जाएं
आने वाले साल को अपने गले लगाएं
करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके
हैप्पी न्यू ईयर 2022
नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2022 मुबारक हो
हमारी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ