{फॉर्म} हज यात्रा 2022 ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म

हज यात्रा 2022 ऑनलाइन आवेदन|हज यात्रा 2022 पंजीकरण|हज यात्रा 2022|हज यात्रा 2022 रजिस्ट्रेशन|haj application form 2022

हज यात्रा 2022 के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है। पिछले साल की तुलना में इस बार करीब एक सप्ताह पहले ही हज यात्रा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। हज कमेटी आफ इंडिया की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मकसूद अहमद खान की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आवेदन का प्रारूप कमेटी की hajj 2022 apply online वेबसाइट पर उपलब्ध है।हज कमेटी के चेयरमैन माजिद सलीम ने बताया कि नई दिल्ली से हज यात्रा 2022 की घोषणा कर दी गई है।
इसके लिए हज पर जाने वाले लोग hajj form 2022 date 10 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस बार हज प्रक्रिया (hajj 2022 application form india) पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। हज कमेटी आॅफ इंडिया ने वर्ष 2022 के हज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।स बार हज पर जाने वाले यात्रियों को एक बड़ी सुविधा दी गई है|इस सुविधा का लाभ गुरुवार से ही मिलने लगेगा| इससे जहां हज यात्री (hajj 2022 application form date) घर बैठे ही हज यात्रा पर जाने की कार्रवाई पूरी कर सकेंगे, वहीं उन्हें हज दफ्तर के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे| पीएम मोदी के इस आदेश को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है|

हज यात्रा 2022|hajj form 2022

Contents

आवेदन पत्र जमा करने के बाद दिसंबर में आवेदकों का चयन किया जाएगा।  आप को हम हज यात्रा की प्र्त्येक जानकरी इस website में देंगे।Haj Yatra 20120 पर जाने के लिए इच्छुक भारतीय हज समिति की वेबसाइट से आवेदन  कर भर सकते हैं।इन जगहों से करीब दो लाख भारतीय मुसलमान इस पवित्र यात्रा पर जा सकेंगे। हज समूह संगठन एक नवंबर से एक दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। साल 2022 के लिए जो महिलाएं बिना मेहरम के आवेदन करेंगी उन्हें लॉटरी प्रणाली से अलग रखा जाएगा।

इस साल यात्रा पर लगने वाले जीएसटी दर को 18 से घटाकर पांच फीसदी की गई, जिससे मुसाफिरों को 113 करोड़ रुपये की बचत हुई। इसके अलावा मदीना में ठहरने में 100 सऊदी रियाल कम लगे जिससे 3000 करोड़ रुपये बचे।न्होंने सभी हज खिदमतगारों व संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि हज यात्रा के लिए आवेदन करने से पहले इ’छुक व्यक्ति जल्द से जल्द पासपोर्ट बनवा लें, जिससे वह तय समय में फॉर्म जमा कर सकें।

हज यात्रा 2022 जरूरी कागजात|documents required for hajj application

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो जिसका बैक ग्राउंड सफेद होना चाहिए।
  • आवेदक को बैंक खाते का नंबर सहित एक निरस्त चैक,
  • बैंक पासबुक की छाया प्रति,
  • अपने निवास का प्रमाण पत्र,
  • पहचान पत्र लगाना अनिवार्य है।

हज यात्रा का खर्च|हज का कुल खर्च 2022

दरअसल, हज यात्रियों को मिलने वाली सब्सिडी का सबसे बड़ा हिस्सा हवाई यात्रा पर खर्च किया जाता है. भारत सरकार का सिविल एविएशन मंत्रालय हज कमेटी ऑफ इंडिया के जरिए ये सब्सिडी मुहैया कराता है. ये पैसा हज यात्रियों के बजाय एयर इंडिया को सीधे दिया जाता है.

ग्रीन कैटेगरी

मक्का में रुकने का खर्च 81,000 रुपये

मदीना में रुकने का खर्च 9,000 रुपये

एयरलाइन्स का टिकट 45,000 रुपये

अन्य खर्च 76,320 रुपये

कुल खर्च 21,1320 रुपये

अजीजिया कैटेगरी

मक्का में रुकने का खर्च 47,340 रुपये

मदीना में रुकने का खर्च 9,000 रुपये

एयरलाइन्स का टिकट 45,000 रुपये

अन्य खर्च 76,320 रुपये

कुल खर्च 17,7660 रुपये

अब सारा खेल एयरलाइन्स के टिकट का है, जिसके लिए हज यात्रियों से 45,000 रुपये लिए जाते हैं. सरकारी तौर पर एयरलाइन का आने जाने का टिकट 70,340 रुपये का बताया जाता हैं जिसमें यात्री को केवल 45000 देने होते हैं बाकी का पैसा सब्सिडी के रूप में सरकार सीधे एयरलाइन्स को देती है

हज यात्रा 2022 ऑनलाइन आवेदन|how to apply for hajj 2022

  • हज यात्रा 2022 (hajj 2022 application form) के लिए ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन पंजीकरण एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|

  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का एक लिंक दिखाई देगा|
  • उस पर क्लिक करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें|
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए जानकारी को भरिए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए|

हज यात्रा 2022 Helpline Number
022-22107070

दोस्तों आपको हज यात्रा  ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|

7 thoughts on “{फॉर्म} हज यात्रा 2022 ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म”

Leave a Comment