Gujarat Police Bharti 2025: गुजरात पुलिस में नौकरी का मौका है. गुजरात पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कॉन्सटेबल और सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 दिसंबर 2025 है|सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. गुजरात पुलिस विभाग ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. विभाग ने कुल 13,591 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
Gujarat Police Bharti 2025: सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. गुजरात पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पुलिस काॅन्सटेबल व पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुजरात पुलिस में कुल 13591 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 23 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
Gujarat Police Bharti 2025
गुजरात पुलिस में कुल 12733 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें सशस्त्र पुलिस कॉन्सटेबल के 2458, कॉन्सटेबल के 6942, सशस्त्र पुलिस कॉन्सटेबल (SRPF) के 3002, जेल कॉन्सटेबल पुरुष के 300 और जेल कॉन्सटेबल महिला के 31 पदों पर भर्ती होनी है. तो वहीं पुलिस सब इंस्पेक्टर के 858 पदों पर भर्ती होनी है.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, काॅन्सटेबल के लिए 12वीं पास होना जरूरी
गुजरात पुलिस काॅन्सटेबल और एसआई भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. गुजरात पुलिस काॅन्सटेबल पदों के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. वहीं PSI पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
Gujarat Police Bharti 2025 कैसे करे आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिख रहे Gujarat Police PSI Constable Recruitment 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
- नया वेब पेज खुलेगा. इसमें अपनी जानकारी अपलोड कर रजिस्ट्रेशन कराएं. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड नंबर याद रखें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.
- आवेदन फीस जमा कराते हुए प्रोसेस पूरा करते हुए सबमिट पर क्लिक करें.
कैसे होग चयन, कितनी मिलेगी सैलरी
गुजरात पुलिस भर्ती भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों में हाेगा. पहले फेज में फिजिकल टेस्ट होगा. दूसरे फेज में लिखित परीक्षा होगी. तीसरे फेज में डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. वहीं इन पदों पर सैलरी की बात करें तो PSI को29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक की सैलरी मिलेगी. वहीं कांस्टेबलों के लिए 21,700 से 69,100 रुपये महीने का वेतन निर्धारित है.