[लाइव गिनती] गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2017

गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2017|बीजेपी (BJP) कांग्रेस(Congress )विनर लिस्ट|गुजरात विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट 2017|

गुजरात वासियों आप सभी को यह जानकर बहुत ही प्रसन्नता होगी आपके गुजरात में विधानसभा के चुनाव  होने जा रहे हैं |सभी बहुत उत्साहित हैं इन चुनावों को लेकर सभी अपने अपने वोट का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं |ताकि वह सब एक ही सही मेरी बात सुन सके सही उम्मीदवार आएगा तभी हमारे गुजरात की तरक्की होगी इन विधानसभा चुनावों में मुख्य रूप से दो पार्टियों भाग लेगी|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व को विकास एवं गुजरात विरोधी करार देते हुए कहा कि बीजेपी के लिए चुनाव विकासवाद की जंग है, जबकि कांग्रेस के लिए यह वंशवाद की जंग है. पीएम मोदी ने कहा, जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मुझे जेल में डालने के लिए मेरे खिलाफ कैसी-कैसी साजिशें नहीं की गईं. लेकिन आज देखें कि हम कहां है और वो कहां हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब-जब गुजरात में चुनाव आता है, उनको (कांग्रेस) जरा ज्यादा बुखार आता है, तकलीफ ज्यादा बढ़ जाती है. इस पार्टी और परिवार को गुजरात आंखों में चुभता रहा है|

Read more