ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म|ग्रामीण डाक सेवक 2019|भारतीय डाक विभाग भर्ती 2019|ग्रामीण डाक सेवक भर्ती नियम 2019|डाक विभाग में बंपर भर्ती करें आवेदन 2019|gramin dak sevak online apply|post office recruitment 2019 apply online|
प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2019 की जानकारी देने जा रहे हैं| जो भी बेरोजगार युवा है उनके पास रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है| जो भी बेरोजगार युवा है उनके पास रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है वीडियो में क्योंकि भारतीय डाक सेवा 10066 पदों के लिए भर्ती निकल चुकी है| जो भी उम्मीदवार इंडिया रिक्वायरमेंट 2019 के तहत आवेदन करना चाहता है| ग्रामीण डाक 2019 भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकता है|
जो भी बेरोजगार युवा है उनके पास रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है वीडियो में क्योंकि भारतीय डाक सेवा 10066 पदों के लिए भर्ती निकल चुकी है| जो भी उम्मीदवार इंडिया रिक्वायरमेंट 2019 के तहत आवेदन करना चाहता है| ग्रामीण डाक 2019 भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकता है|अतः आप भी इस मौके को ना जाने देकर, जल्द से जल्द 10066 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए आवेदन करें|
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2019
Contents
India Post Recruitment 2019 सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे लोगों के लिए भारतीय डाक (India Post) ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं|भारतीय डाक (India Post) ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पदों पर भर्ती करेगा. भारतीय डाक द्वारा असम, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल और पंजाब में कुल 10066 पदों पर भर्तियां की जाएगी|
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर है. ग्रामीण डाक सेवक को डाक टिकटों और स्टेशनरी की बिक्री, मेल की डिलीवरी और पोस्टमास्टर/ सब पोस्टमास्टर द्वारा दिए गए अन्य कार्य को पूरा करना होगा| इस नौकरी में भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) का काम भी शामिल है|
India Post GDS Recruitment 2019 रिक्ति विवरण
ग्रामीण डाक सेवक (GDS)- 10066 पद
असम- 919 पद
बिहार- 1063 पद
गुजरात- 2510 पद
कर्नाटक- 2637 पद
केरल- 2086 पद
पंजाब- 851 पद
India Post GDS महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 5 अगस्त 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 4 सितंबर 2019
India Post GDS चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा|
इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं|उम्मीदवार 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ा होना चाहिए|
डाक विभाग रिक्वायरमेंट 2019 आयु सीमा
आवेदक की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए| ओबीसी श्रेणी के लोगों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी और एसटी वर्ग के लोगों को 5 साल की छूट दी जाएगी|
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कम्प्यूटरप्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों का कम्प्यूटर ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए. केंद्र सरकार/ राज्य सरकार/ विश्वविद्यालय/ बोर्ड आदि से प्राप्त प्रमाण पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे|
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन फीस
आवेदन जनरल /OBC/ EWS फीस 100 रुपये है| वहीं आरक्षित उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है|
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2019 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
India Post GDS ऑनलाइन आवेदन | यहाँ क्लिक करें |
:
Good
berojgar
Vill,. dhandoli khurd , dis- sungrur , tis,sunam