गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम 2022|जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम 2022|जीडीए हाउसिंग स्कीम|गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम|गाजियाबाद आवास योजना|जीडीए आवास योजना|gda housing scheme 2022 online application|प्रधानमंत्री आवास योजना ghaziabad|gda housing scheme 2022-22|
प्यारे देशवासियों आप सभी को यह सुनकर बहुत प्रसन्नता होगी उत्तर प्रदेश के जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम लांच हुई है| प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार बिल्डरों के सहयोग से 2 कमरों के फ्लैट बनाकर उन्हें कम आय वाले लोगों के लिए 2 लाख में बेचेगी| उत्तर प्रदेश के प्रमुख शासन सचिव मुकुल सिंघल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम के तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को 9000 फ्लैट बनाने का टारगेट दिया है|
सिंघल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप के तहत मकान बनाए जाएंगे। हर मकान की कीमत 4.50 लाख रुपये होगी। इसमें केंद्र सरकार डेढ़ लाख और राज्य सरकार एक लाख अनुदान के रूप में देगी। इस योजना में खरीदार से दो लाख रुपये लिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें लोन भी दिलाया जाएगा।
जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम 2022|gda gorakhpur housing scheme 2022
Contents
जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम 2019 के अंतर्गत ऐसे लोग जो अपना आशियाना चाहते हैं उनका सपना पूरा होगा| कम से कम भी 4507 लोगों का घर बनाने का सपना पूरा होगा| इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही यह है कि ज्यादा से ज्यादा गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के घर हो आजकल के समय में हर किसी का सपना होता है| उसका अपना घर हो लेकिन बढ़ती हुई महंगाई के कारण यह सपना पूरा नहीं हो पाता लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री जी के साथ मिलकर गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए कम कीमत में बनाए जा रहे हैं| हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आप इन फ्लैटों के लिए आवेदन कर सकते हैं इसलिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें| हम इस आर्टिकल मैं आपको गाजियाबाद आवास योजना 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की विस्तार पूर्वक जानकारी बताएंगे|
गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम इनकम ग्रुप
- EWS इनकम ग्रुप– जिनकी आय 25,000 रुपए हैं वह EWS इनकम ग्रुप में आएंगे|
- LIG इनकम ग्रुप– जिनकी आय 25,000 से 50000 तक है वह LIG इनकम ग्रुप में आएंगे|
- MIG इनकम ग्रुप– जिनकी आय 50000 से 75000 बीच में है वह MIG इनकम ग्रुप में आएंगे|
- HIG इनकम ग्रुप– जिनकी आय 75000 से 100000 के बीच होगी वह HIG इनकम ग्रुप में आएंगे|
प्यारे दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत भवनों का निर्माण किया जाएगा तथा भवनों के लिए लकी ड्रॉ निकाले जाएंगे| तथा जिन का लकी ड्रा में नाम आएगा उनको ही जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत घर दिए जाएंगे|
जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग 2022 के लिए पात्रता
- जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग आवेदन करने के लिए आवेदन करता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
- जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग आवेदनकर्ता ही इस लॉटरी के लिए पात्र होंगे|
- उसके बाद बोनाफाइड का होना अनिवार्य है|
- आवेदनकर्ता के पास इनकम सर्टिफिकेट होना चाहिए |
- आवेदन करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है|
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है|
जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम 2022 ऑनलाइन आवेदन
- जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा|
- इस पर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड भरना होगा|
- वेबसाइट पर जाने के बाद यहां पर रजिस्ट्रेशन करनी होगी|
- इसके बाद आपको पेमेंट करनी होगी|
- इस प्रकार आप गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं|
- इसका प्रिंट आउट ऑफ अपने पास संभाल कर रख सकते हैं|
प्यारे दोस्तों आपको जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम 2019 की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स पर लिख कर पूछ सकते हैं अगर हमारा आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो इसको लाइक और शेयर कर सकते हैं|
मुझे एक आवास लेना है