mukhyamantri vidyarthi pratibha yojana scholarship Scheme|mukhyamantri vidyarthi pratibha yojana delhi|Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana Apply
mukhyamantri vidyarthi pratibha yojana scholarship Scheme: दिल्ली सरकार का बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देने पर हमेशा जोर रहा है. केजरीवाल सरकार द्वारा इसी उद्देशय से मुख्यमंभी विद्यार्थी प्रतिभा योजना शुरु हुई है|Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Scheme दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर हमेशा से जोर रहा है. इसी कड़ी में दुसरी बार सीएम बनने पर केजरीवाल सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना की शुरुआत की गई. ये योजना दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरु की गई| 2020-21 में मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के तहत 10,100 विद्यार्थियों का चयन किया गया है|
दिल्ली में शिक्षा को बढ़ावा देना केजरीवाल सरकार का हमेशा से मुख्य उद्देशय रहा है| इसी कड़ी में दिल्ली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना की शुरुआत की गई थी| इस योजना के अंतर्गत बच्चों को आर्थिक मदद देने का प्रावधान किया गया. इससे कमजोर वर्ग के बच्चों पर फीस का भार कम करने के साथ ही फीस को लेकर अभिभावकों की परेशानी को कम करने का प्रयास किया गया|इस मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के अंतर्गत सरकार ने ऐलान किया कि नौवीं और दसवीं की परीक्षा में जिन बच्चों का 50 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले को पांच हजार रुपए दिए जाएंगे. जबकि 11वीं और 12वीं में 60 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को दस हजार रूपए दिए जाएंगे|