दिल्ली मुफ्त बिजली योजना 2022|मुफ्त बिजली योजना दिल्ली|दिल्ली फ्री बिजली योजना|Delhi Muft Bijli Yojana 2022|Delhi Free Electricity yojana|
दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में दिल्ली मुफ्त बिजली योजना 2022 की जानकारी देने जा रहा हूं| इतिहास इस प्रकार दिल्ली फ्री बिजली योजना का लाभ उठा सकते हैं| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मुफ्त बिजली स्कीम 2022 (Delhi Free Electricity yojana) की शुरुआत की है|अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में बिजली को लेकर 4 समस्याएं थीं। उन्होंने कहा कि पहले बिजली के बिल ज्यादा आते थे। कंपनी का बुरा हाल था। इंफ्रास्ट्रक्चर खराब हो चुका था। पिछले चार सालों में इन सभी में सुधार हुआ है।
केजरीवाल ने कहा कि हमारी साफ नीयत की वजह से बिजली के बिलों में भारी गिरावट आई है। कोई भी ऐसा राज्य नहीं है, जब बिजली बिल के दाम नहीं बढ़े हों, लेकिन दिल्ली में नहीं बढ़े। यह चमत्कार से कम नहीं है। आज बिजली कंपनियों के पास कैश है, उनके घाटे कम हो रहे हैं।केजरीवाल ने कहा कि अब 200 यूनिट तक बिजली खपत पर कोई बिल नहीं देना होगा। वहीं, 200-400 यूनिट बिजली खपत पर 50 फीसदी की सब्सिडी देने का भी केजरीवाल ने ऐलान किया।
दिल्ली फ्री बिजली योजना
Delhi Free Electricity yojana के तहत अब 200 यूनिट तक बिजली खपत पर कोई बिल नहीं देना होगा।दिल्ली मुफ्त बिजली स्कीम के माध्यम से दिल्ली में रहने वाले नागरिकों का पूरा बिजली का बिल माफ़ होगा। यदि वो 200 यूनिट से कम बिजली की खपत करते हैं। इस योजना की कुछ और भी विशेषताएं एवं लाभ है। जो हम आपको यहाँ नीचे बताने जा रहे हैं। जैसे कि पॉवर सब्सिडी, कैलकुलेटर, 50% बिजली बिल माफ़, आवेदन, योग्यता आदि। इस योजना का लाभ दिल्ली वासियों को अगस्त माह से मिलना शुरू होगा।
इसके अलावा ऐसे लोग जो 201 से लेकर 400 यूनिट तक की बिजली की खपत करते हैं। उन्हें भी Delhi Free Electricity scheme में लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्हें इस योजना के तहत बिजली बिल में 50% सब्सिडी दी जाएगी।
दिल्ली में पहले इस योजना के अंतर्गत 400 यूनिट तक के लिए 2 रूपए प्रति यूनिट चार्ज किया जाता था। एवं 100 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ता को 100 रूपए तक की सब्सिडी दी गई थी। इसे 50% पॉवर सब्सिडी स्कीम कहते थे, लेकिन अब इस योजना में बदलाव हो गया है।
जिन लोगों का सैंक्शन लोड 2 किलोवाट तक है, उन्हें हर महीने पहले 125 रुपये/किलोवाट के हिसाब से फिक्स्ड चार्ज देना पड़ता था, 1 अगस्त से अब उन्हें 20 रुपये/ किलोवाट के हिसाब से फिक्स्ड चार्ज देना होगा। इस तरह से दो किलोवाट लोड पर सभी चार्ज को मिलाकर 244 रुपये तक की बचत होगी। 3 किलोवाट तक लोड होने पर 313 रुपये तक हर महीने बचत होगी।
मुफ्त बिजली योजना दिल्ली में पात्रता
- Delhi Free bijili scheme 2019 का लाभ केवल दिल्ली की सीमा के अंदर आने वाले लोगों को ही दिया जायेगा।
- इस योजना का लाभ दिल्ली के सभी वर्गों के लिए है।
- इसमें सरकार ने किसी भी तरह का कोई आरक्षण नहीं रखा है।
- कोई भी दिल्ली का निवासी इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- बस उसके बिजली के बिल की खफत 200 से 400 यूनिट के बीच में हो।
दिल्ली मुफ्त बिजली योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदक दिल्ली का रहने वाला होना चाहिए|
- आधार कार्ड का होना अनिवार्य है|
- दिल्ली फ्री बिजली योजना का लाभ उसी को मिलेगा जिसके नाम पर बिजली का मीटर लगा है| उसका आधार कार्ड होना अनिवार्य है|
दिल्ली मुफ्त बिजली योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें
- दिल्ली फ्री बिजली स्कीम 2019 का लाभ आपको सीधा बिजली के बिल आने पर मिल जाएगा|
- आपको बिजली विभाग द्वारा बताएंगे दस्तावेजों को दिखाना होगा| उसके बाद बिजली विभाग के व्यक्ति आपको इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा|
प्यारे दोस्तों दिल्ली बिजली योजना 2019 की जानकारी किस प्रकार लगी| अगर आप इस से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए| हम इसका उत्तर अवश्य देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं| जिसे आप दिल्ली की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
प्रश्न 1- फ्री बिजली देने से राजस्व या राज्य की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा?
प्रश्न 2- क्या दिल्लीवासी बिल 200 यूनिट से कम आने पर भी मीटर चार्ज, यूनिट चार्ज देते हैं ? अगर हाँ तो मीटर चार्ज व यूनिट चार्ज कितना देते हैं??
Tugalkabad village mai new meater
Sir bses ke nam par thag rahe Tughlakabad Village mai